TheRapidKhabar

Union Cabinet Approves Unified Pension Scheme: केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए लांच की नई पेंशन स्कीम, जानें पूरी डिटेल

Union Cabinet Approves Unified Pension Scheme: केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए लांच की नई पेंशन स्कीम, जानें पूरी डिटेल

Union Cabinet Approves Unified Pension Scheme

Union Cabinet Approves Unified Pension Scheme: सरकारी कर्मचारियों को लेकर केंद्र सरकार ने आज एक बड़ा फैसला लिया है। सरकारी कर्मचारियों के लिए अभी तक लागू पुरानी पेंशन स्कीमों OPS और NPS को बदलते हुए आज कैबिनेट की मीटिंग में नई पेंशन स्कीम UPS ( यूनिफाइड पेंशन स्कीम ) की घोषणा की।

Union cabinet approves unified pension scheme

सरकारी कर्मचारियों के लिए बनाई गयी इस नई पेंशन स्कीम को 1 अप्रैल 2025 से लागू किया जायेगा। यूपीएस के लागू होते ही पुरानी पेंशन स्कीम के तहत मिलने वाली कई सुविधाएं ख़त्म हो जायेंगी। वहीं इस नई पेंशन स्कीम में कुछ ऐसी खासियत है जो सरकारी कर्मचारियों के लिए बेहद लाभप्रद हैं। आइये जानते हैं क्या है यूनिफाइड पेंशन स्कीम और इसके क्या क्या बेनिफिट सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाले हैं।

Union Cabinet Approves Unified Pension Scheme: केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए लांच की नई पेंशन स्कीम

क्या है यूनिफाइड पेंशन स्कीम

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट की मीटिंग में यूनिफाइड पेंशन स्कीम के बारे में बताते हुए कहा कि इस स्कीम के तहत यदि किसी कर्मचारी ने कम से कम 25 साल तक काम किया है तो रिटायरमेंट से पहले के साल के 12 महीने के वेतन का औसत निकाल कर कम से कम 50 प्रतिशत पेंशन के रूप में कर्मचारी को दिया जायेगा। इस दौरान यदि पेंशन पाने वाले कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी या उसके परिवार को कर्मचारी को मिलने वाली पेंशन का 60 प्रतिशत हिस्सा दिया जायेगा।

10 साल के काम पर 10 हजार महीना पेंशन

बैठक में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह भी बताया कि यदि कोई कर्मचारी किसी प्रावधान के तहत सिर्फ 10 साल तक ही काम करता है तो उसे भी 10 हजार रुपये प्रति महीने पेंशन की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा रिटायरमेंट पर एकमुश्त राशि का भी लाभ मिलेगा। (Union Cabinet Approves Unified Pension Scheme)

Union cabinet approves unified pension scheme
कर्मचारियों के प्रमुखों के साथ वार्ता करते प्रधानमंत्री

लाखों कर्मचारियों को होगा फायदा

केंद्र सरकार की इस अहम बैठक में नई पेंशन स्कीम की घोषणा करते हुए अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यूनिफाइड पेंशन स्कीम को लागू करने से लगभग 23 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों को फायदा मिलेगा। इसके अलावा सभी सरकारी कर्मचारी NPS और UPS दोनों स्कीम में से अपने लिए बेहतर विकल्प का चयन कर सकते हैं। जिसके बाद उन्हें उस स्कीम का पूरा लाभ मिलेगा।


अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट मीटिंग में स्कीम के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि यह कोई जल्दबाजी में लिया गया फैसला नहीं है। इसमें एक्सपर्ट वित्तीय सलाहकारों के साथ लंबी चर्चा की गयी है और इसके सभी पहलुओं पर जिक्र किया गया है।

सरकार करेगी करोड़ों का खर्चा

सरकार द्वारा इस नई यूनिफाइड पेंशन स्कीम को लागू करने के बाद अगले साल करीब 750 से 800 करोड़ का अतिरिक्त भार पड़ने की संभावना है। वहीं उसके बाद आने वाले सालों में करीब 6000 करोड़ के करीब अतिरिक्त भार सरकार पर पड़ेगा। हालाँकि इस सबके बावजूद सरकारी कर्मचारियों पर कोई अतिरिक्त भार नहीं पड़ने वाला है।

क्या है ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS)

OPS यानि ओल्ड पेंशन स्कीम सिर्फ सरकारी कर्मचारियों को ही मिलती थी। इसमें कर्मचारी के रिटायरमेंट के आखिरी महीने में जितनी सैलरी मिलती थी, उसका आधा यानि 50 प्रतिशत पेंशन के रूप में सरकार द्वारा दिया जाता था। सरल भाषा में समझें तो अगर किसी कर्मचारी की अंतिम महीने की सैलरी 1 लाख है तो इस स्कीम के अनुसार उसको पेंशन के रूप में 50 हजार हर महीने मिलेंगे। वहीं 50 हजार सैलरी होने पर पेंशन की रकम 25 हजार होगी। यानि सीधा और सरल सैलरी का आधा पेंशन। इसमें कर्मचारी को महगांई भत्ते यानि डियरनेस रिलीफ की भी सुविधा मिलती थी।

NPS यानि नेशनल पेंशन सिस्टम के बारे में

नेशनल पेंशन सिस्टम को बाजार के हिसाब से बनाया गया है। 2009 के बाद से यह सरकारी और गैर-सरकारी सभी कर्मचारियों के लिए लागू कर दिया गया। इसमें कर्मचारी सैलरी का 10% तो सरकार 14% का योगदान करती है। इस पेंशन सिस्टम में यह तय नहीं था कि एक कर्मचारी को रिटायरमेंट पर कितना पैसा मिलेगा। ऐसा इसलिए क्यूकि यह पेंशन सिस्टम पूरी तरह बाजार पर ही निर्भर थी। इसमें जो भी पैसा कर्मचारी और सरकार का लगता था उसको बाजार के अलग अलग क्षेत्रों जैसे इक्विटी, सरकारी बॉन्ड में निवेश किया जाता था।

केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान कहा कि अगर राज्य सरकार चाहे तो वह भी इस पेंशन स्कीम को अपने यहाँ लागू कर सकती है। इससे 80 से 90 लाख सरकारी कर्मचारियों को फायदा मिल सकता है। जो वर्ष 2004 में रिटायर हुए हैं, उन्हें भी इस पेंशन स्कीम से जुड़ने का फायदा मिल सकता है।


इमेज सोर्स:  Twitter  & Freepik 

लेटेस्ट पोस्ट:  जानिए कब हैं कृष्ण जन्माष्टमी और इसके महत्त्व के बारे में

इसे भी पढ़ें:  शिखर धवन ने अचानक लिया क्रिकेट से संन्यास

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल