TheRapidKhabar

Uniform Civil Code Implemented in Uttarakhand- उत्तराखंड में आज से लागू हुआ यूनिफॉर्म सिविल कोड, बदल जायेंगे कई नियम

Uniform Civil Code Implemented in Uttarakhand- उत्तराखंड में आज से लागू हुआ यूनिफॉर्म सिविल कोड, बदल जायेंगे कई नियम

Uniform Civil Code implemented in Uttarakhand

Uniform Civil Code Implemented in Uttarakhand- बेहद चर्चित और विरोधों के बाद यूनिफॉर्म सिविल कोड यानी समान नागरिक संहिता को आज से उत्तराखंड में लागू कर दिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूसीसी के रजिस्ट्रेशन के लिए एक पोर्टल भी लॉन्च किया।

Uniform Civil Code Implemented in Uttarakhand- उत्तराखंड में आज से लागू हुआ यूनिफॉर्म सिविल कोड

Uniform civil code implemented in uttarakhand

बना देश का पहला राज्य

उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है जहां पर यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू किया गया है। राज्य सरकार ने कैबिनेट के अलावा कई एक्सपर्ट लोगों से लंबी सलाह और विचार करने के बाद यूसीसी को लागू करने का फैसला किया है।

यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करने के लिए उत्तराखंड की धामी सरकार ने आम नागरिकों से भी सुझाव मांगे थे। इनमें करीब 1 लाख से ज्यादा लोगों ने यूसीसी के पक्ष में अपने सुझाव सरकार को भेजे।

बदल जायेंगे कई नियम

उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड के लागू होने के बाद कई नियम बदल जायेंगे। इनमें शादी करने, तलाक लेने, लिव इन रिलेशन में रहने, जमीन से जुड़े नियम शामिल हैं।

शादी के बाद अनिवार्य होगा रजिस्ट्रेशन

आज के बाद से उत्तराखंड में शादी करने के 6 महीने के अंदर शादी का रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा। यूसीसी के अंतर्गत शादी के बाद रजिस्ट्रेशन ना कराने पर पच्चीस हजार रूपये तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

फिलहाल शादी के रजिस्ट्रेशन के लिए सरकार ने कट ऑफ डेट 27 मार्च 2010 निर्धारित की है। इस डेट के बाद से हुई सभी शादियों का रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा।

Uniform civil code implemented in uttarakhand

तलाक के लिए एक बराबर अधिकार

यूनिफॉर्म सिविल कोड के लागू होने के बाद महिलाओं के साथ साथ पुरुषों को भी डाइवोर्स देने के लिए एक बराबर अधिकार दिया जाएगा। अभी तक अलग अलग धर्म और संप्रदाय के हिसाब से तलाक के मामलों को सुलझाया जाता है।

लिव इन रिलेशनशिप पर कठोरता

नए यूनिफॉर्म सिविल कोड के लागू होने के बाद लिव इन रिलेशन में रहने वाले कपल को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। इससे धोखा देने, छोड़ने या कई शादी करने जैसी कुरीतियों पर अंकुश लगाया जा सकेगा। इसके साथ ही लिव इन में रहने वाले कपल को माता पिता से भी सहमति लेनी होगी।

5 healthy relationship tips

सबको बराबर का हक

यूसीसी के लागू होते ही उत्तराखंड में लड़के और लड़कियों सभी को एक बराबर का हक मिलेगा। चाहें प्रॉपर्टी का मामला हो या कोई सरकारी योजना का लाभ, लड़के और लड़कियों दोनों को सभी में बराबर का हक मिलेगा। इसके लिए सरकार सभी इंतजाम करेगी।

ट्रांसजेंडर और एसटी के लिए अलग नियम

यूनिफॉर्म सिविल कोड में सभी को बराबर अधिकार देने के साथ ही शेड्यूल ट्राइब और ट्रांसजेंडर्स के लिए कोई विशेष बदलाव नहीं किए गए हैं। उनकी पूजा, नियम और परंपराओं को पहले की तरह ही मान्यता दी गई है।

Major rule changes from december 2024

ऑनलाइन पोर्टल शुरू

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यूसीसी के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल को भी लॉन्च किया। इस पोर्टल के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन घर बैठे या मोबाइल के माध्यम से कर सकता है। उसे किसी भी सरकारी ऑफिस के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी।


वर्ष 2022 से ही चल रही लंबी कोशिशों के बाद अंततः यूनिफॉर्म सिविल कोड को उत्तराखंड में लागू कर दिया गया। इसके लिए एक्सपर्ट लोगों की एक कमेटी बनाई गई थी।

लंबे विचार विमर्श के बाद विधेयक को राष्ट्रपति के पास भेजा गया था। राष्ट्रपति द्वारा अप्रूव करने के बाद ही यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू किया जा सका है।


इमेज सोर्स: Twitter 

गुड़ और चना खाने के जबरदस्त फायदे, जानकर हो जायेंगे चकित!

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To