TheRapidKhabar

UltraTech Cement Acquires India Cements: अल्ट्राटेक सीमेंट 32% से ज्यादा हिस्सेदारी खरीदेगी इंडिया सीमेंट में, बिड़ला समूह नया मालिक

UltraTech Cement Acquires India Cements: अल्ट्राटेक सीमेंट 32% से ज्यादा हिस्सेदारी खरीदेगी इंडिया सीमेंट में, बिड़ला समूह नया मालिक

UltraTech Cement Acquires India Cements

UltraTech Cement Acquires India Cements: बिज़नेस में उद्योगपतियों को तरह तरह की डील करनी पड़ती है। इससे एक बिज़नेस ग्रुप को फायदा होता है तो दूसरे को कुछ नुकसान। इस बार भी एक ग्रुप में हिस्सेदारी खरीदने के लिए दो बड़े बिज़नेस मैन अडानी और बिड़ला ग्रुप आमने सामने नजर आ रहे हैं। लेकिन इसमें बिड़ला ग्रुप फायदे में है। दरअसल बिड़ला ग्रुप की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने साउथ की मशहूर सीमेंट कंपनी इंडिया सीमेंट में हिस्सेदारी खरीदने का निर्णय किया है।

Ultratech cement acquires india cements

UltraTech Cement Acquires India Cements: अल्ट्राटेक सीमेंट 32% से ज्यादा हिस्सेदारी खरीदेगी इंडिया सीमेंट में

क्या है अल्ट्राटेक सीमेंट का ऑफर

आदित्य बिड़ला ग्रुप की अल्ट्राटेक सीमेंट देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी है। वह इंडिया सीमेंट के प्रमोटर एन श्रीनिवासन की 28% से ज्यादा की हिस्सेदारी को खरीद रही है। इस डील को करने के बाद अल्ट्राटेक सीमेंट की आईसीएल में 50 प्रतिशत से ज्यादा की हिस्सेदारी हो जाएगी। बिड़ला समूह की तरफ से इस डील को पूरा करने के लिए 390 रूपए प्रति शेयर के हिसाब से 3954 करोड़ रूपये इंडिया सीमेंट को देने होंगे। उसके बाद ही यह डील पूरी हो पायेगी।

बोर्ड मेंबर्स से मिल चुकी है सहमति

अल्ट्राटेक और इंडिया सीमेंट के बीच होने वाली इस डील को बोर्ड मेंबर्स की तरफ से पूरी सहमति मिल चुकी है। इसके अलावा सभी ने सेबी और अन्य एक्सचेंजो को भी सूचित करके इस डील के बारे में बता दिया है। इस डील की मुख्य वजह एन श्रीनिवासन की सेहत को माना जा रहा है।

Ultratech cement acquires india cements

आपको बता दें कि श्रीनिवासन की उम्र इस समय 80 साल है और उनके बाद उनके परिवार में किसी को इस बिज़नेस में ख़ास दिलचस्पी नहीं है। इसीलिए अल्ट्राटेक सीमेंट और इंडिया सीमेंट के बीच यह डील हो रही है।

चेन्नई सुपर किंग्स पर नहीं पड़ेगा प्रभाव

UltraTech Cement Acquires India Cements: अल्ट्राटेक सीमेंट और इंडिया सीमेंट के बीच होने वाली इस डील से सिर्फ कम्पनी की हिस्सेदारी ही बढ़ रही है। कंपनी की अन्य गतिविधियां अभी पहले की तरह ही चलती रहेगी। इसमें इंडिया सीमेंट द्वारा चेन्नई सुपर किंग्स को स्पांसर करना भी शामिल है।

Ultratech cement acquires india cements

अल्ट्राटेक सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी

आदित्य बिड़ला ग्रुप की अल्ट्राटेक सीमेंट भारत की सबसे बड़ी सीमेंट उत्पादन करने वाली कंपनी है। इस कंपनी की कुल उत्पादन क्षमता प्रति वर्ष 15 करोड़ टन से भी ज्यादा की है। देश की सबसे बड़ी सीमेंट निर्माता कंपनी होने के कारण इसके शेयरों में भी 40% से ज्यादा की तेजी इस साल देखने को मिली है।


इसी साल अल्ट्राटेक सीमेंट ने केसोराम सीमेंट का भी अधिग्रहण किया है। अब इंडिया सीमेंट में हिस्सेदारी खरीदने से स्टॉक मार्केट में इसकी वैल्यू निश्चित ही बढ़ जाएगी।जिसका फायदा आने वाले समय में कंपनी के शेयर में देखने को मिलेगा।

इंडिया सीमेंट का एक साल में उत्पादन

UltraTech Cement Acquires India Cements: साउथ की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी मानी जाने वाली इंडिया सीमेंट की उत्पादन क्षमता 14 एमटीपीए से ज्यादा की है। इतनी उत्पादन क्षमता के कारण इस साल इंडिया सीमेंट के शेयर में करीब 42% का उछाल देखने को मिला है।

इस समझौते के बारे में सभी स्टॉक एक्सचेंजो को बता दिया गया है। आने वाले समय में अडानी ग्रुप और बिड़ला समूह के बीच सीमेंट व्यापार को लेकर कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है।


इमेज सोर्स:  Twitter, UltratechCement & IndiaCement

इसे भी पढ़ें:  भारत का स्विट्जरलैंड कहे जाने वाले कश्मीर से जुड़े कुछ फैक्ट्स

लेटेस्ट पोस्ट:  दिल्ली के राजेंद्र नगर की आईएएस कोचिंग में हुआ हादसा, 3 स्टूडेंट्स की मौत

 

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल