Udhampur Encounter News- जम्मू कश्मीर के उधमपुर और किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। शुक्रवार 19 सितंबर की शाम से ही भयंकर गोलीबारी हो रही है।
Udhampur Encounter News- सेना और आतंकियों के बीच उधमपुर में मुठभेड़ जारी, एक आतंकी के मरने की खबर
भयंकर गोलीबारी
सेना के व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट करते हुए बताया कि किश्तवाड़ और उधमपुर में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच भयंकर गोलीबारी चल रही है। हालांकि अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार एक आतंकवादी के मारे जाने की भी खबर है। वहीं भारतीय सेना किश्तवाड़ के साथ-साथ उधमपुर में सर्च ऑपरेशन चला रही है।
व्हाइट नाइट कोर ने दी जानकारी
*Contact with Terrorists*
In an intelligence-based operation in the general area of Kishtwar, alert troops of #WhiteKnightCorps established contact with terrorists at around 8 pm on 19 Sep 25. Exchange of fire took place. Operations are currently…
— White Knight Corps (@Whiteknight_IA) September 19, 2025
जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी की खबर की पुष्टि सेना के व्हाइट नाइट कोर ने की है। पोस्ट मे बताया गया है कि भारतीय सैनिकों की तलाशी के दौरान शुक्रवार रात करीब 8:00 बजे आतंकवादियों से सामना हुआ, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान दोनों तरफ से भयंकर गोलीबारी भी हो रही है।
इलाके की घेराबंदी
उधमपुर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, क्षेत्र में बढ़ाई गई सुरक्षा
.
.
.#udhampurencounter #jandksecurity #antiterroroperation #securityalert #borderarea #jointforces #terrorthreat #safetyfirst #jammukashmir #stayinformed pic.twitter.com/063ddMzjIA— News Watch India (@NewsWatch_Ind) September 20, 2025
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उधमपुर के बसंतगढ़ और डोडा के जंगलों में भारतीय सेना ने सर्च ऑपरेशन चला रखा है। इस दौरान जंगलों में छिपे हुए जैश–ए–मोहम्मद के दो तीन आतंकियों में अचानक फायरिंग शुरू कर दी। भारतीय सेना की जवाबी कार्यवाही में एक आतंकी के मारे जाने की खबर है।
वहीं शनिवार सुबह से ही भारतीय सेना उधमपुर और आसपास के जंगलों में घेराबंदी करके सर्च ऑपरेशन चल रही है। भारतीय सेना की तरफ से उधमपुर और डोडा में ड्रोन और खोजी कुत्तों से हुआ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
एक जवान घायल
#UdhampurEncounter | जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना का एक जवान घायल हो गया है। घायल जवान को तुरंत पास के कमांड अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। माना जा रहा है कि सेज धर इलाके में हुई इस मुठभेड़… pic.twitter.com/sHnZlvlLEU
— Moneycontrol Hindi (@MoneycontrolH) September 20, 2025
शुक्रवार रात से ही भारतीय सेना और आतंकियों के बीच हो रही गोलीबारी में सेना के एक जवान के घायल होने की खबर है। घायल जवान की पहचान परमेंद्र कुमार के रूप में हुई है। परमेंद्र भारतीय सेना की श्रीनगर की 55 कोर बटालियन में तैनात हैं।
जैश से जुड़े हैं आतंकी
उधमपुर और किश्तवाड़ में शुक्रवार शाम से जारी गोलीबारी में दो से तीन आतंकवादियों के घिरे होने की खबर है। सेना के अनुसार यह आतंकवादी जैश–ए–मोहम्मद से जुड़े हुए हैं।
केंद्र से मिली है पूरी छूट
Udhampur encounter between forces & terrorists rages on. @MirFareed2 gives more updates#UdhampurEncounter #Army #TerrorAttack | @AishPaliwal pic.twitter.com/7q8tYNkvAU
— IndiaToday (@IndiaToday) September 20, 2025
आपको बता दें कि घाटी में आतंकवाद के खात्मे के लिए केंद्र सरकार ने भारतीय सेना को खुली छूट दे रखी है। घाटी में तनाव को दूर करने के लिए सेना को आधुनिक हथियारों से लैस किया गया है।
केंद्र सरकार द्वारा मिली छूट के बाद से ही पिछले कई सालों में जम्मू और कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम नहीं दिया जा सका है। हालांकि आतंकियों ने अभी हाल ही में पहलगाम में मासूम नागरिकों को मार दिया था।
इसके बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकियों के कई ठिकानों को नष्ट कर दिया है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही आतंकियों में दहशत का माहौल है और वे अपनी लोकेशन बदलते हुए छिप रहे हैं। सेना भी खुफिया जानकारी के आधार पर लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है।
समाचार लिखे जाने तक जम्मू कश्मीर के उधमपुर में भारतीय सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सेना ने उधमपुर और आसपास के जंगलों को घेर कर व्यापक स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है।
इमेज सोर्स: Twitter
ट्रंप प्रशासन का बड़ा फैसला, H-1B वीजा पर 1 लाख डॉलर वार्षिक शुल्क
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।