The Rapid Khabar

Udhampur Encounter News- जम्मू कश्मीर में सेना ने घेरे कई आतंकी, सर्च ऑपरेशन जारी

Udhampur Encounter News- जम्मू कश्मीर में सेना ने घेरे कई आतंकी, सर्च ऑपरेशन जारी

Udhampur Encounter News

Udhampur Encounter News- जम्मू कश्मीर के उधमपुर और किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। शुक्रवार 19 सितंबर की शाम से ही भयंकर गोलीबारी हो रही है।

Udhampur Encounter News- सेना और आतंकियों के बीच उधमपुर में मुठभेड़ जारी, एक आतंकी के मरने की खबर

Udhampur encounter news

भयंकर गोलीबारी

सेना के व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट करते हुए बताया कि किश्तवाड़ और उधमपुर में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच भयंकर गोलीबारी चल रही है। हालांकि अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार एक आतंकवादी के मारे जाने की भी खबर है। वहीं भारतीय सेना किश्तवाड़ के साथ-साथ उधमपुर में सर्च ऑपरेशन चला रही है।

व्हाइट नाइट कोर ने दी जानकारी

जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी की खबर की पुष्टि सेना के व्हाइट नाइट कोर ने की है। पोस्ट मे बताया गया है कि भारतीय सैनिकों की तलाशी के दौरान शुक्रवार रात करीब 8:00 बजे आतंकवादियों से सामना हुआ, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान दोनों तरफ से भयंकर गोलीबारी भी हो रही है।

इलाके की घेराबंदी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उधमपुर के बसंतगढ़ और डोडा के जंगलों में भारतीय सेना ने सर्च ऑपरेशन चला रखा है। इस दौरान जंगलों में छिपे हुए जैश–ए–मोहम्मद के दो तीन आतंकियों में अचानक फायरिंग शुरू कर दी। भारतीय सेना की जवाबी कार्यवाही में एक आतंकी के मारे जाने की खबर है।

वहीं शनिवार सुबह से ही भारतीय सेना उधमपुर और आसपास के जंगलों में घेराबंदी करके सर्च ऑपरेशन चल रही है। भारतीय सेना की तरफ से उधमपुर और डोडा में ड्रोन और खोजी कुत्तों से हुआ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

एक जवान घायल

शुक्रवार रात से ही भारतीय सेना और आतंकियों के बीच हो रही गोलीबारी में सेना के एक जवान के घायल होने की खबर है। घायल जवान की पहचान परमेंद्र कुमार के रूप में हुई है। परमेंद्र भारतीय सेना की श्रीनगर की 55 कोर बटालियन में तैनात हैं।

जैश से जुड़े हैं आतंकी

उधमपुर और किश्तवाड़ में शुक्रवार शाम से जारी गोलीबारी में दो से तीन आतंकवादियों के घिरे होने की खबर है। सेना के अनुसार यह आतंकवादी जैश–ए–मोहम्मद से जुड़े हुए हैं।

केंद्र से मिली है पूरी छूट

आपको बता दें कि घाटी में आतंकवाद के खात्मे के लिए केंद्र सरकार ने भारतीय सेना को खुली छूट दे रखी है। घाटी में तनाव को दूर करने के लिए सेना को आधुनिक हथियारों से लैस किया गया है।

केंद्र सरकार द्वारा मिली छूट के बाद से ही पिछले कई सालों में जम्मू और कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम नहीं दिया जा सका है। हालांकि आतंकियों ने अभी हाल ही में पहलगाम में मासूम नागरिकों को मार दिया था।

इसके बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकियों के कई ठिकानों को नष्ट कर दिया है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही आतंकियों में दहशत का माहौल है और वे अपनी लोकेशन बदलते हुए छिप रहे हैं। सेना भी खुफिया जानकारी के आधार पर लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है।

समाचार लिखे जाने तक जम्मू कश्मीर के उधमपुर में भारतीय सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सेना ने उधमपुर और आसपास के जंगलों को घेर कर व्यापक स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है।


इमेज सोर्स: Twitter

ट्रंप प्रशासन का बड़ा फैसला, H-1B वीजा पर 1 लाख डॉलर वार्षिक शुल्क

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

ऑटोमोबाइल

How To