Udaipur Files Released in Theaters- राजस्थान के कन्हैयालाल की कहानी को दर्शाने वाली फिल्म उदयपुर फाइल्स 8 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इससे पहले उदयपुर फाइल्स रिलीज ना करने के लिए कोर्ट में भी चुनौती दी गई थी। हालांकि कई विवादों के बाद अब यह फिल्म रिलीज हो चुकी है।
Udaipur Files Released in Theaters- कोर्ट के आदेश के बाद उदयपुर फाइल्स पुरे देश में हुई रिलीज
दर्जी कन्हैयालाल की सच्ची कहानी है फिल्म
फिल्म Udaipur Files राजस्थान के दर्जी कन्हैयालाल की हत्या पर आधारित है। जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान के इस दर्जी के अलावा दो अन्य लोगों की साल 2022 में हत्या कर दी गई थी।
विवादों में भी घिरी
This is the trailer of #Udaipur_Files. Even after being passed by the censor board,a lot of efforts were made to stop it in the HC & then in the SC. Now this film has been accepted for public screening. It is releasing on 8 August 2025.#UdaipurFiles
pic.twitter.com/XDxRA8aEsN— MaruthiRajan மாருதி मारुति (@maruthi_vhp) August 7, 2025
सच्ची घटना पर आधारित फिल्म Udaipur Files में कई ऐसे दृश्य हैं जो सांप्रदायिक हिंसा बढ़ाने का काम कर सकते थे। इसी कारण से इस फिल्म को कई विवादों का सामना करना पड़ा।
एक समय ऐसा भी था कि इस फिल्म की रिलीज को रोकने के लिए कई संस्थाओं ने कोर्ट में अपील भी की। अब कोर्ट ने भी फिल्म को मंजूरी देते हुए इसे रिलीज करने का आदेश दिया है।
बेटे ने किया कोर्ट के फैसले का स्वागत
फिल्म पर लगाई गई रोक को हटाने के कोर्ट के फैसले का कन्हैयालाल के बेटे ने स्वागत करते हुए कहा कि
अब पूरा देश मेरे पिता की हत्या की कहानी देखेगा। हालाँकि फिल्म देखने के बाद कन्हैयालाल के बेटे थिएटर में ही रोने लगे।
कन्हैयालाल हत्याकांड घटनाक्रम पर बनी फ़िल्म उदयपुर फाइल्स देखने के बाद कन्हैया लाल के बेटे यश और तरुण हुए भावुक🥲
हर एक सनातनी को ये मूवी देखनी चाहिए ताकि शत्रु बोध का भान हो
श्रीमान @AmitJaniIND जी आपका धन्यवाद 🙏🙏#UdaipurFiles#UdaipurFilesRelease pic.twitter.com/jxjQ8phdUO— Yogendra Thakur Yogi (@Yogendra4Bharat) August 8, 2025
वहीं अब सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने फिल्म Udaipur Files पर लगी सभी आपत्तियों को खारिज कर दिया है। मंत्रालय ने यह भी बताया है कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने तय नियमों के तहत फिल्म को सर्टिफिकेट दिया है।
फिल्म में लगे हैं 55 कट
उदयपुर फाइल्स फिल्म देखने के बाद हिन्दू मुस्लिम सिख ने क्या कहा ? दिल्ली का दीपक, रतन रंजन ने उदयपुर फाइल्स देखने की अपील
udaipur files release
udaipur files review@RatanRanjan_
After watching The Udaipur Files, what did Hindus, Muslims, and Sikhs say? Deepak from Delhi and… pic.twitter.com/9FAT5losjl— Pyara Hindustan (@_PyaraHindustan) August 8, 2025
CBFC ने फिल्म रिलीज करने के पहले फिल्म के कई सीन को काट दिया है। सोर्सेज की मानें तो फिल्म में 55 कट लगे हैं यानी फिल्म उदयपुर फाइल्स के 55 सीन को हटाया गया है। इतने सीन के हटने से फिल्म की कहानी जरूर प्रभावित हुई है, लेकिन आखिरकार फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।
इमेज सोर्स: X
अमेरिका ने भारत पर लगाया 50% टैरिफ, व्यापारिक संबंधों में आई बड़ी दरार
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।