The Rapid Khabar

Trump Putin Alaska Meeting Updates- अलास्का में ट्रंप-पुतिन में हुई लंबी बातचीत, नहीं निकला कोई ठोस समाधान, जानें बातचीत के प्रमुख बिंदु

Trump Putin Alaska Meeting Updates- अलास्का में ट्रंप-पुतिन में हुई लंबी बातचीत, नहीं निकला कोई ठोस समाधान, जानें बातचीत के प्रमुख बिंदु

Trump Putin Alaska Meeting Updates

Trump Putin Alaska Meeting Updates- रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनॉल्ड ट्रंप के बीच 15 अगस्त को अलास्का में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं को लेकर अहम मुलाकात हुई। इस मीटिंग का मुख्य उद्देश्य रूस यूक्रेन युद्ध पर रोक और कई अन्य समझौते को लागू करना था।

Trump Putin Alaska Meeting Updates- अलास्का में ट्रंप पुतिन में हुई लंबी और सकारात्मक बातचीत

Trump putin alaska meeting updates

नहीं निकला कोई ठोस हल

अलास्का में दोनों राष्ट्रपतियों की 3 घंटे की बेहद लंबी बातचीत के बाद भी रूस यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए कोई ठोस नतीजा नहीं निकला। सलाहकारों के साथ हुई इस मीटिंग में क्या बातचीत हुई, ये सामने नहीं आ पाई है। दुनियाभर के विश्लेषक सिर्फ अनुमान लगा रहे हैं।

B–2 बॉम्बर से हुआ स्वागत

इससे पहले अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनॉल्ड ट्रंप ने अलास्का के एयरपोर्ट पर लगभग 30 मिनट तक रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का इंतजार किया। पुतिन के आने के बाद उनके सिर के ऊपर से अमेरिकी युद्धक विमान B–2 बॉम्बर उड़ते दिखाई दिए। इन विमानों को देखकर प्रेसिडेंट पुतिन मुस्कुराते हुए नजर आए।

पूरी दुनिया की थी नजर

अलास्का में होने वाली यह मीटिंग बेहद संवेदनशील मानी जा रही थी। वजह दुनिया के दो सबसे ताकतवर देशों के प्रमुख एक दूसरे से वर्षों के बाद मिल रहे थे। इस दौरान जहां अलास्का को सुरक्षा व्यवस्था के चलते किले में बदल दिया गया तो पूरी दुनिया की मीडिया और रणनीतिक दिग्गजों की नजर भी मीटिंग पर थी।

प्रेस में जारी हुए बयान

Trump putin alaska meeting updates

लंबी बातचीत के बाद अमेरिका और रूस दोनों की तरफ से संयुक्त बयान जारी किए गए। इस दौरान एक समझौते की तरफ भी राष्ट्रपति पुतिन ने इशारा किया, लेकिन ज्यादा जानकारी ना मिलने की वजह से कोई ठोस नतीजा नहीं मिल रहा है।

हालांकि डोनॉल्ड ट्रंप ने बातचीत को बहुत अच्छा बताते हुए इसे एक सही दिशा में बताया। उन्होंने मीटिंग के बाद इंटरव्यू में कहा कि दो ताकतवर और दुनिया के प्रमुख देशों के बीच हुई यह बातचीत काफी सकारात्मक रही। जल्द ही इस बातचीत के परिणाम सामने आयेंगे।

पुतिन ने दिया मास्को आने का न्योता

3 घंटे की लंबी बातचीत के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि युद्ध शुरू होने के समय यदि डोनॉल्ड ट्रंप अमेरिका के प्रेसिडेंट होते तो यह युद्ध इतना लंबा नहीं चलता। उन्होंने यह भी कहा कि अगर रूस यूक्रेन युद्ध को पूरी तरह से खत्म करना है तो अमेरिका को रूस के हितों को ध्यान में रखते हुए युद्ध के मूल कारणों को दूर करना होगा।

इसके बाद ही युद्ध समाप्त होने की उम्मीद है। मीटिंग के दौरान ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी प्रेसिडेंट ट्रंप को अगली मीटिंग मास्को में करने के लिए भी आमंत्रित किया। इससे यह अंदाजा लग रहा है कि अलास्का में रूस और अमेरिका के बीच काफी सकारात्मक बातचीत हुई है।

भारत के लिए भी रूस और अमेरिका के बीच हुई बातचीत बेहद अहम मानी जा रही है। विश्लेषकों के मुताबिक सकारात्मक बातचीत के बाद अमेरिका अपने टैरिफ के फैसलों को बदल सकता है। इसका सीधा असर भारतीय बाजार पर देखने को मिलेगा।

हालांकि इस बात के स्पष्ट संकेत या कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है। अब आने वाले समय में क्या कुछ बदलता है, यह अमेरिका और रूस के फैसलों पर निर्भर है।


इमेज सोर्स: Twitter

कूली’ का बॉक्स ऑफिस धमाका रजनीकांत ने तोड़े रिकॉर्ड

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To