The Rapid Khabar

‘Trump Is Dead’ Viral Trend: सोशल मीडिया पर ‘Trump Is Dead’ ट्रेंड, क्या सचमुच डोनाल्ड ट्रंप की मौत हो गई है?

‘Trump Is Dead’ Viral Trend: सोशल मीडिया पर ‘Trump Is Dead’ ट्रेंड, क्या सचमुच डोनाल्ड ट्रंप की मौत हो गई है?

'Trump Is Dead' Viral Trend

‘Trump Is Dead’ Viral Trend: आज सुबह से सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर अचानक से ‘Trump Is Dead’ यानी “ट्रंप मर गए” ट्रेंड करने लगा। कुछ ही घंटों में लाखों पोस्ट और रीट्वीट्स ने इस अफवाह को आग की तरह फैला दिया। कई यूज़र्स ने यहाँ तक दावा कर दिया कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब जीवित नहीं हैं। लेकिन क्या वास्तव में ऐसा है?

'trump is dead' viral trend

‘Trump Is Dead’ Viral Trend: अफवाह की शुरुआत कैसे हुई?

इस अफवाह की जड़ें अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस (JD Vance) की एक टिप्पणी से जुड़ी हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि—
“अगर भगवान न करे, कोई बड़ी त्रासदी घट जाए तो वे ज़िम्मेदारी संभालने को तैयार हैं।”

हालांकि, उन्होंने उसी दौरान यह भी साफ किया कि Trump स्वस्थ हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी पहली लाइन को ही उठाकर इसे मौत से जोड़ दिया और अफवाह फैल गई।

‘द सिम्पसन्स’ की भविष्यवाणी ने और बढ़ाई हलचल

सोशल मीडिया पर लोगों ने मशहूर कार्टून शो “द सिम्पसन्स” के पुराने एपिसोड्स और हाल की एक टिप्पणी को भी जोड़कर यह कहना शुरू कर दिया कि शो ने ट्रंप की मौत की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी। इस वजह से कई यूज़र्स को यह खबर और भी वास्तविक लगने लगी।

ट्रंप की सेहत को लेकर चर्चाएँ

पिछले दिनों ट्रंप की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं जिनमें उनके हाथ पर चोट और पैरों में सूजन दिखाई दी। डॉक्टरों ने इसे सामान्य बताया और कहा कि यह उम्र से जुड़ी बीमारी “Chronic Venous Insufficiency” है, जो खतरनाक नहीं है। लेकिन इन तस्वीरों ने लोगों के बीच संदेह को और गहरा कर दिया।

सोशल मीडिया पर फैलती फेक न्यूज़

X पर हजारों यूज़र्स ने नकली ग्राफिक्स और एडिट किए गए वीडियो शेयर किए, जिससे यह अफवाह और भी वास्तविक लगने लगी। कुछ लोगों ने दावा किया कि “ट्रंप पिछले 24 घंटे से दिखाई नहीं दिए”, जबकि हकीकत यह है कि वे निजी बैठकों और नियमित कार्यक्रमों में व्यस्त थे।

व्हाइट हाउस और आधिकारिक बयान

व्हाइट हाउस और ट्रंप के निजी चिकित्सकों ने इस खबर को पूरी तरह निराधार बताया है। उन्होंने साफ कहा कि राष्ट्रपति संपूर्ण रूप से स्वस्थ हैं और अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया कि ट्रंप को हाल ही में गोल्फ खेलते और अपनी टीम के साथ राजनीतिक रणनीतियों पर चर्चा करते देखा गया।

‘Trump Is Dead’ का ट्रेंड सिर्फ एक सोशल मीडिया अफवाह है, जिसका कोई वास्तविक आधार नहीं है। यह गलतफहमी जेडी वेंस की टिप्पणी, ‘द सिम्पसन्स’ की पुरानी भविष्यवाणियों और Trump की सेहत को लेकर फैली अटकलों के कारण शुरू हुई। फिलहाल, डोनाल्ड ट्रंप जीवित और स्वस्थ हैं तथा अपनी नियमित गतिविधियों में सक्रिय हैं।

Image: Twitter

एक्शन, ड्रामा और थ्रिलर से भरपूर होगा सितंबर, रिलीज होंगी धमाकेदार फिल्में

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To