TheRapidKhabar

Tripura HIV Cases Latest News: त्रिपुरा में छात्रों पर HIV का कहर 828 छात्र HIV पॉजिटिव।

Tripura HIV Cases Latest News: त्रिपुरा में छात्रों पर HIV का कहर 828 छात्र HIV पॉजिटिव।

Tripura HIV Cases Latest News

Tripura HIV Cases Latest News: त्रिपुरा स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी से चौकाने वाले खबर सामने आए हैं । आपको बता दे जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अबतक 828 छात्र HIV पॉजीटिव पाए गए हैं। जिसमें से 47 छात्रों की मौत हो गई है। ये जानकारी त्रिपुरा राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी यानी को TSACS के तरफ से दी गई हैं.

Tripura hiv cases latest news
Tripura hiv cases latest news

उन्होंने बताया के 220 स्कूल, 24 कॉलेज और यूनिवर्सिटी के ऐसे छात्रों की भी पहचान की है जो खुद को नशे के लिए इंजेक्शन का इस्तेमाल करते हैं।आपको बता दे एक रिपोर्ट के मुताबिक त्रिपुरा में हर दिन 5 से सात नए मामले सामने आ रहे हैं।

आपको बता दे मामला सैकड़ो में है और हजारों लोग वहां पर HIV पॉजीटिव पाए जा रहे हैं। एड्स जो एक तरह से लाइलाज बीमारी है और इसमें सरवाइव कर पाना बहुत मुश्किल होता है।

आपको बताते चले त्रिपुरा के स्कूल में जो बच्चे हैं वो एड्स के शिकार हो रहे हैं और सबसे बड़ी बात ये है कि उनमें से कई सारे बच्चे त्रिपुरा छोड़कर के देश के अलग-अलग हिस्सों में भी पढ़ने के लिए गए हैं। यह बेहद चिंताजनक है।

Tripura HIV Cases Latest News: जानिए HIV जैसे बड़ी गंभीर बीमारी आखिर कैसे फैली?

त्रिपुरा राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी ने 220 स्कूलों और 24 कॉलेजों विश्वविद्यालयों में ऐसे छात्रों की पहचान की है जो इंजेक्शन के माध्यम से नशीले पदार्थ का सेवन करते हैं जिसके जरिए एचआईवी एक दूसरे तक पहुंचा है।

आपको बता दे HIV मामलों में वृद्धि के लिए नशीली दवाओं के दुरुपयोग को जिम्मेदार ठहराते हुए त्रिपुरा राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी ने बताया कि ज्यादातर मामलों में संपन्न परिवार के बच्चे एचआईवी से संक्रमित पाए गए हैं।

इन आंकड़ों में ऐसे परिवार हैं जहां माता-पिता दोनों ही सरकारी नौकरी में है और बच्चों की पूरी मांग करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। जिसके कारण उन्हें ऐसे भयानक स्थिति का सामना करना पड़ता है।

HIV क्या है,और इनके लक्षण क्या है?

Tripura hiv cases latest news
Tripura hiv cases latest news

HIV यानी कि Human Immunodeficiency Virus, जिससे अगर व्यक्ति एक बार संक्रमित हो जाए तो रिकवर नहीं हो सकता एचआईवी संक्रमण किसी भी बीमारी से लड़ने के शरीर की क्षमता को कमजोर बना देता है।

जानिए HIV के कुछ लक्षणों के बारे में।

  • एचआईवी संक्रमण में पहले सर दर्द घबराहट व हल्का बुखार आता है जो जल्द ही खत्म हो जाता है।
  • रोगी को लगातार बुखार आना
  • लगातार दस्त लगना
  • शरीर का भार कम होना
  • लसीका गाठों में सूजन आना
  • रात्रि में पसीना आना
  • पूरे शरीर में थकान रहना
  • निगलने में परेशानी होना
  • जीभ पर सफेद परत और मुंह में छाले होना
  • त्वचा तथा गुप्तांगों पर दाने व चकत्ते पड़ना

लेटेस्ट पोस्ट: गोवा में घूमने के लिए 10 सबसे प्रसिद्ध टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स।

इसे भी पढ़ें:  खून में जमी गंदगी को साफ़ करने के कुछ बेहतरीन उपाय

Image: Freepik 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल