Top 7 Upcoming Action Movies 2025-26: साल 2025 और 2026 में कुछ ऐसी वायलेंट ब्रूटल और जबरदस्त एक्शन फिल्में आ रही है, जो बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ले आयेंगी। एनिमल ,किल और मार्को के बाद अब ये 7 धुआंधार एक्शन मूवीज तहलका मचाने के लिए तैयार है।
खास बात ये है कि टॉप 3 मूवीज तो बॉक्स ऑफिस के रिकार्ड्स की ऐसी तैसी करने वाली है। इन्हें मिस करना मतलब सिनेमा के सबसे खतरनाक एक्शन मोमेंट से चूक जाना, तो एक्शन का तड़का लगाने के लिए तैयार हो जाइए।
Top 7 Upcoming Action Movies 2025-26: 7 ब्रूटल एक्शन फिल्में जो 2025 और 27 में आने वाली है।
1.Hit The Third Case
अगर आपने हिट 3 का टीजर देखा है तो आप समझ गए होंगे कि यह फिल्म ब्रूटालिटी की सारी हदें पार करने वाली है मतलब टीजर में ही एक बंदे को बीच से काट दिया गया है।
ये सीन सोचने पर मजबूर करता है कि इस फिल्म में क्या-क्या होने वाला है। जी हिट फ्रेंचाइजी की हिट और साल की तीसरी और सबसे डार्क फिल्म मानी जा रही है।
Secrets run deep. Clues deceive. The truth is darker than ever. Are you ready for HIT: The Third Case? 🤫🎬
Releasing at PVR INOX on May 1!
.
.
.#HitTheThirdCase #Nani #SrinidhiShetty #PrateikBabbar[Hit: The Third Case, Nani, Srinidhi Shetty, Prateik Babbar] pic.twitter.com/1xef5Nlpd3
— P V R C i n e m a s (@_PVRCinemas) February 24, 2025
पहले की दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता पाई थी और इस बार तो नेशनल स्टार नानी की एंट्री ने फिल्म को और भी हाइप दे दी है।
अब सवाल उठता है कि क्या हिट थर्ड केस टॉलीवुड की सबसे ब्रूटल फिल्म बनने वाली है। इसका जवाब तो फिल्म की रिलीज के बाद ही मिलेगा। ये मूवी 1 मई 2025 को पैन इंडिया लेवल पर धमाका करने आ रही है।
2.Baaghi 4
बागी 4 के फैंस तैयार हो जाइए क्योंकि आपकी फेवरेट एक्शन फ्रेंचाइजी बागी अपने चौथा चैप्टर के साथ लौट रही है और इस बार ये मूवी तबाही लाने वाली है।
फिल्म की ऑफिशल अनाउंसमेंट एक फायर पैक्ड पोस्टर के साथ की गई जिसे देखकर ही फैंस की एक्साइटमेंट आसमान छू रही है। ये फिल्म बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर एक्शन फ्रेंचाइजी में से एक है और इस बार टाइगर श्रॉफ अपने फुल ऑन ब्रूटल अवतार में नजर आएंगे।
Not just a motion poster… it’s a warning. ⚠️🔥 #Baaghi4” @iTIGERSHROFF @NGEMovies @WardaNadiadwala @bindasbhidu pic.twitter.com/syu8zUgwf8
— Tiger Shroff’s Fierce Fan Krishang (@tslegacy_krish) March 7, 2025
लेकिन मजा यहीं खत्म नहीं होता इस बार टाइगर की भिड़ंत होने वाली है संजय दत्त से, जो एक डेडली विलेन के रूप में स्क्रीन पर कहर बरपाने वाले हैं।
मतलब हाई वोल्टेज एक्शन की कोई कमी नहीं होगी तो तैयार हो जाइए क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचने वाली है वही एक रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म 5 सितंबर 2025 को थिएटर में धूम मचाने आ रही है।
3.Benz
अगर आपको ब्रूटल एक्शन पसंद है तो साउथ सिनेमा की ये फिल्म आपके लिए परफेक्ट ट्रीट साबित होने वाली है इस फिल्म में मास्टर राघव लॉरेंस एक डेंजरस शेफ का रोल प्ले कर रहे हैं। लेकिन ये शेफ खाना कम लोगों का काम तमाम ज्यादा करेगा।
#BENZ starring #RaghavaLawrence, story by #LokeshKanagaraj #FirstLook #BenzMovie #BenzMovieFirstLook#BenzFirstLook pic.twitter.com/NmQroYksCG
— Red Carpet Play (@redcarpetplay) October 29, 2024
अब सबसे बड़ी बात फिल्म की स्टोरी की जिसे लोकेश कानगराज ने लिखा है। ये वही लोकेश है जिन्होंने इंडियन सिनेमा का सबसे बड़ा एक्शन यूनिवर्स LCU बनाया है और बेंज भी इसी यूनिवर्स का हिस्सा होने वाली है।
मतलब एक्शन थ्रिल और ब्रूटालिटी की कोई कमी नहीं होगी। फिल्म के डायरेक्टर हैं बक्की राज कन्नन और रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म 2025 में थिएटर में धूम मचाने आ रही है।
4.Toxic
अगर आपको गैंगस्टर ड्रामा ब्रूटल एक्शन और हाई वोल्टेज थ्रिल पसंद है तो टॉक्सिक आपके लिए एक सिनेमैटिक ब्लास्ट होने वाली है। फिल्म को लिखा और डायरेक्ट किया है टैलेंटेड फीमेल डायरेक्टर गीतु मोहनदास ने।
इस बार रॉकी भाई यानी यश किसी हीरो नहीं बल्कि डेंजरस ड्रग माफिया के अवतार में नजर आने वाले हैं। मतलब पावर स्टाइल और फुल ऑन डार्क वाइब्स केजीएफ 2 के बाद यश की सबसे बड़ी फिल्म होगी।
1. Mr and Mrs Ramachari – Industry hit🐐
2. Masterpiece – Highest opening day, 2015 HGOTY 😎
3. SSF – Clash winner ❤️🔥
4. KGF1 – Industry hit 🔥
5. KGF2 – industry hit and 2022 HGOTY ( India ) ☠️
6. #TOXIC – first Indian film shot in English and Kannada pic.twitter.com/cByLNaPI0K— ಬ್ರಹ್ಮಚಾರಿ 🎩 (@Proteinyash) February 26, 2025
वही इस फिल्म के एक्शन से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ले आएगी और ये मूवी 2025 के अंत में यानी साल खत्म होते-होते थिएटर में धमाका मचाने आयेगी।
5.War 2
अगर आपको लगा कि वार ही बॉलीवुड की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म थी तो फिर तैयार हो जाइए क्योंकि वार 2 उस 10 गुना ज्यादा डार्क वायलेट और इंटेंस होने वाली है।
इस बार कहानी में नया ट्विस्ट है कबीर यानी रितिक रोशन पहले से भी ज्यादा डार्क और ज्यादा क्रूर अवतार में नजर आएंगे और इस बार उनकी टक्कर किसी आम विलन से नहीं बल्कि साउथ के मास सुपरस्टार जूनियर एनटीआर से होगी।
2025 is here, and so is the biggest film of the year! 🎥#War2 is all set to redefine action and thrill on 15th August 2025.
The countdown begins now! 👊pic.twitter.com/TJzz2b1zDf
— Greek God (@trends_HRITHIK) January 1, 2025
जो एक डेडली हीरो के रूप में स्क्रीन फाड़ने वाले हैं फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं अयान मुखर्जी जिन्होंने पहले ब्रह्मास्त्र जैसी विजुअल स्टनिंग फिल्म बनाई थी। अब सोचो अगर उन्होंने एक सुपरनैचुरल फिल्म को इतना ग्रैंड बनाया तो वार 2 का लेवल क्या ही होने वाला है और हां फिल्म की फीमेल लीड होंगी।
कियारा आडवाणी जो इस एक्शन पैक्ड ड्रामा में ग्लैमर और इंटेंसिटी का परफेक्ट कोंबो लेकर आएंगी और ये मूवी 14 अगस्त 2025 यानी इंडिपेंडेंस डे वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर महायुद्ध होने वाला है ।
6.Spirit
अगर आपको लगता है कि संदीप रेड्डी वांगा का वायलेंस लेवल एनिमल में पीक पर था तो तैयार हो जाइये, क्योंकि स्पिरिट इंडियन सिनेमा की अब तक की सबसे ब्रूटल और हाई ऑक्टेन एक्शन फिल्म बनने वाली है।
My FAVOURITE Actor is #PRABHAS – I want to give BLAST Level of Music For #Spirit – #Harsha [#Animal] Music Dir 🥵🥵🥵🔥🔥🔥
Get Ready For a Different Level of Music in #Spirit ✅
— GetsCinema (@GetsCinema) March 4, 2025
इस फिल्म में पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास एक सिंसियर लेकिन डेडली पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे और जब डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा हो तो समझ जाओ कि यह सिर्फ एक पुलिस फिल्म नहीं बल्कि बर्बादी का ऐलान होने वाली है।
संदीप रेड्डी वांगा का ट्रैक रिकॉर्ड तो आप सबको पता ही होगा कबीर सिंह,एनिमल दोनों ही अपने लीड एक्टर्स की करियर बेस्ट ब्लॉकबस्टर बनी और अब जब वांगा और प्रभास का कॉम्बो आ रहा है तो एक्सपेक्टेशन का लेवल बहुत ही हाई रहने वाला है।
लेकिन सबसे बड़ा सवाल क्या स्पिरिट वाकई में बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी। फिल्म की शूटिंग 2025 में शुरू होगी और ये मूवी 2026 मतलब साल खत्म होने से पहले थिएटर में धमाका मचाने आएगी।
7.Marco 2
अगर आपको लगता है मार्को ने इंडियन सिनेमा में ब्रूटालिटी और वायलेंस का मैक्स लेवल सेट कर दिया था। तो सब सीट बेल्ट कस लो क्योंकि मार्को 2 उससे भी ज्यादा इंटेंस डार्क और थ्रिलिंग होने वाली है। ये फिल्म हनीफ एडेनी की सुपर सक्सेसफुल मार्को का सीक्वल है और एक बार फिर उन्नी मुकुंदन ने अपने आईकॉनिक मार्को के किरदार में तबाही मचाने आ रहे हैं।
@PrimeVideoIN Promo video For #Marco OTT release 🔥
The Best Edit till Date 📈💥
സിനിമയെ സിനിമ ആയി കണ്ടവർക്ക് 😌🤝#Marco #PrimeVideo #Amazon #Marco2 #Mollywood #Violence #NorthIndia #Bollywood #Empuraan #UnniMukundan pic.twitter.com/LVaZbwdv1v
— 𝗧ʜᴇ𝗠ᴀʟʟᴜ𝗥ᴇʙᴇʟ🛸 (@TheMalluRebel) March 6, 2025
पहले से भी ज्यादा खतरनाक और पहले से भी ज्यादा ब्रूटल सिक्वल का हिंट तो हमें पहले ही मार्को की पोस्ट क्रेडिट सीन में मिल चुका था लेकिन अब जो रिपोर्ट सामने आ रही है वो एक्साइटमेंट को अगले लेवल पर ले जा रही है।
सबसे बड़ा ट्विस्ट तमिल सुपरस्टार चियान विक्रम की फिल्म में एंट्री की अफवाहें हैं। अगर ये सच निकला तो फिल्म का एंटीसिपेशन और भी पागलपन लेवल पर चला जाएगा।
इस बार एक्शन पहले से भी ज्यादा इंटेंस होगा तो वहीं स्टोरी लाइन और भी ज्यादा ग्रिपिंग होगी। डायरेक्टर हनीफ एडेनी ने खुद कंफर्म किया है कि सीक्वल में कुछ ऐसे बड़े सरप्राइज होंगे जो ऑडियंस को शॉक कर देंगे और ये मूवी 2026 यानी साल का सबसे बड़ा धमाका इसी फिल्म के साथ होने वाला है।
Images- Freepik
भारत में लॉन्च हुई नई Lexus LX 500D लग्जरी SUV!
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।