TheRapidKhabar

Top 5 Upcoming Movies March 2025: मार्च में आने वाली पांच बड़ी बॉलीवुड फिल्में।

Top 5 Upcoming Movies March 2025: मार्च में आने वाली पांच बड़ी बॉलीवुड फिल्में।

Top 5 Upcoming Movies March 2025

Top 5 Upcoming Movies March 2025: बॉलीवुड की पांच बड़ी फिल्मों के बारे में बात करेंगे जो मार्च के इस महीने में रिलीज (Upcoming Movies March 2025) होगी।

मार्च का महीना सलमान खान के फैंस के लिए काफी खास होगा क्योंकि इस महीने यानी की ईद के मौके पर सलमान खान की सिकंदर फिल्म रिलीज होगी।

Top 5 upcoming movies march 2025

लेकिन सिकंदर के अलावा भी कुछ और फिल्में आने वाली है जिसके बारे में आज हम बात करेंगे तो आइए जानते हैं बॉलीवुड की 5 फिल्मों के बारे में जो मार्च 2025 में रिलीज होंगी।

Top 5 Upcoming Movies March 2025: जानिए मार्च में आने वाली बॉलीवुड की 5 फिल्मों के बारे में।

Nadaaniyan

नादानियां सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म है जिसे Shauna Gautam ने डायरेक्ट किया है। ये shauna gautam की पहली फिल्म हैं। जिन्होंने इससे पहले रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और संजू फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया है।

नादानियां के ट्रेलर के बाद करे तो ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जिसमें हम देखेंगे कि एक लड़की कॉलेज में दिखावा करने के लिए एक लड़की को पैसे देकर बॉयफ्रेंड बनाती है।लेकिन फिर कुछ होता है और फिर दोनों का कॉन्ट्रैक्ट टूट जाता हैं।

तो आखिर लड़की ऐसा क्यों करती है और इनके फैमिली के बीच आगे क्या होता है। ये हमें फिल्म देखने के बाद पता चलेगा इब्राहिम अली खान का लुक काफी अच्छा लग रहा है। वही नादानियां को आप नेटफ्लिक्स पर 7 मार्च से देख सकते हैं।

Tumko Meri Kasam

तुमको मेरी कसम एक कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म है जिसे कसूर और राज फ्रेंचाइजी के डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने डायरेक्ट किया है और वैसे तो विक्रम भट्ट को हॉरर फिल्मों के लिए जाना जाता है। लेकिन ये फिल्म अलग है। जिसमें आपको एक कोर्ट रूम ड्रामा कहानी देखने को मिलेगी।

कहानी इंदिरा आईवीएफ के फाउंडर डॉक्टर अजय मुरादिया के जिंदगी पर आधारित होगी। वही अनुपम खेर अजय मुरादिया के रोल में नजर आएंगे वहीं ईशा देओल और सुशांत सिंह लॉयर के रूप में नजर आएंगे तो ये फिल्म 21 मार्च को सिनेमाघरो में रिलीज होगी।

Kesari Veer

केसरी वीर की कहानी सोमनाथ टेंपल पर बेस्ड होगी जहां हम देखेंगे के कैसे कुछ योद्धाओं ने सोमनाथ टेंपल को बचाने के लिए जान की बाजी लगा दी थी।

बताया जा रहा है कि ये एक हिस्टोरिकल एक्शन ड्रामा फिल्म है। जिसकी कहानी वीर हमीर जी की जिंदगी पर आधारित होगी ।14वीं शताब्दी में जब आक्रमणकारियों ने सोमनाथ टेंपल पर हमला किया था।

तो वीर हमीर जी और उनके साथियों ने उन आक्रमणकारियों का सामना किया था। सूरज पंचोली वीर हमीर जी के रोल में वही सुनील शेट्टी उनके साथी के रोल में और विवेक ओबेरॉय मेन विलेन के रोल में नजर आएंगे।

वहीं छावा ने बॉक्स ऑफिस  पर अच्छी कमाई की है तो अब देखते हैं ये हिस्टोरिकल drama केसरी वीर 14 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

The Diplomat

Top 5 upcoming movies march 2025

जॉन अब्राहम की अपकमिंग फिल्म (Upcoming Movies March 2025) “द डिप्लोमैट” इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में है। इस फिल्म में जॉन एक बहादुर और समझदार डिप्लोमैट के रोल में नजर आने वाले हैं।

कुछ वक्त पहले फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जिसे देखकर फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई थी। अब मेकर्स ने ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है, जो एकदम धांसू है और इसे देखे बिना तो बात बन ही नहीं सकती !

फिल्म को बनाने में कई बड़े नामों का योगदान है। प्रोडक्शन में भूषण कुमार और कृष्ण कुमार (टी-सीरीज), जॉन अब्राहम (जेए एंटरटेनमेंट), विपुल डी. शाह, अश्विन वर्दे, राजेश बहल (वाकाओ फिल्म्स) और समीर दीक्षित, जतीश वर्मा, राकेश डांग (फॉर्च्यून पिक्चर्स/सीता फिल्म्स) शामिल हैं।

अब सबकी नजरें 7 मार्च पर टिकी हैं, जब “द डिप्लोमैट” दुनियाभर में रिलीज होगी। देखना दिलचस्प रहेगा कि ये फिल्म दर्शकों के दिल में कितनी जगह बना पाती है और बॉक्स ऑफिस पर कितना बड़ा कमाल करती है।

Sikandar

सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म (Upcoming Movies March 2025) ‘सिकंदर’ का क्रेज फैंस के बीच जबरदस्त देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ सभी ईद पर इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ आज गुरुवार को मेकर्स ने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दे दिया है।

फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज कर दिया गया है, जिसने रिलीज (Upcoming Movies March 2025) से पहले ही माहौल गर्म कर दिया है।

टीजर में सलमान का जबरदस्त अंदाज और एक्शन की झलक ने लोगों की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है। अब तो हर कोई बस ईद का इंतजार कर रहा है, जब ‘सिकंदर’ बड़े पर्दे पर तहलका मचाने आ रही है।

Image: Twitter

स्टॉक मार्केट क्रैश से इनवेस्टर्स के करोड़ों डूबे!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To