TheRapidKhabar

Top 5 upcoming Electric Cars in India: भारत में 2024 में लॉन्च होने वाली 5 इलेक्ट्रिक कारें

Top 5 upcoming Electric Cars in India: भारत में 2024 में लॉन्च होने वाली 5 इलेक्ट्रिक कारें

Top 5 upcoming Electric cars in India

Top 5 upcoming Electric cars in India: भारत में आए दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ती ही रहती हैं, ऐसे में इलेक्ट्रिक कारों की मांग बढ़ रही है। ये मांग इस कदर बढ़ी है कि आए दिन कंपनियां अपनी हर एक बेहतरीन कारों का इलेक्ट्रिक वर्जन बना रही हैं। इलेक्ट्रिक कारों को  परीक्षण में  बेहतरीन सफलता मिल रही है।

टाटा इस फील्ड में सबसे आगे रहा है, वही अब बाकी कंपनियां जैसे कि मारुति, टोयोटा, एमजी, और वोक्सवैगन जैसी कंपनियां भी इस फील्ड में उतर रही हैं। लोगों में इलेक्ट्रिक कारों का क्रेज दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है, ऐसे में ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने नएनए इलेक्ट्रिक कार मॉडल लॉन्च कर रही हैं। आज के इस पोस्ट में हम भारत में लॉन्च होने वाली ऐसी 5 इलेक्ट्रिक कारों के बारे में चर्चा करेंगे।

Upcoming electric cars

भारत में 2024 में लॉन्च होने वाली 5 इलेक्ट्रिक कारें:

अगर आप भी 2024 में इलेक्ट्रिक कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो इस पोस्ट में हम आपको बेहतरीन इलेक्ट्रिक कारों के बारे में जानकारी देने वाले हैं। इस पोस्ट में अंत तक बने रहिए।

1. TATA HARRIER EV: टाटा हैरियर EV (Top 5 upcoming Electric cars in India)

Top 5 upcoming electric cars in india

Top 5 upcoming Electric cars in India : जब टाटा हैरियर की बात आती है तो ये हर कार प्रेमी की पसंदीदा SUVs में से एक है। इसके नए फेसलिफ्ट के कारण यह चर्चा में है, शानदार फीचर्स और परफॉर्मेंस के साथ बनी इस इलेक्ट्रिक कार का कोई मुकाबला नहीं है। टाटा कंपनी इलेक्ट्रिक कार को बहुत जल्दी मार्केट में लॉन्च करने वाली है।

जानकारी के मुताबिक इसमे 60 kWh की बैटरी लगी है जो 500- 600 किमी तक की रेंज देगी। इसके अलावा इसमें और भी शानदार फीचर्स हैं जैसे कि 360 डिग्री कैमरा, हवादार सीटें, पैनोरमिक सनरूफ और इंटरनेट कनेक्टिविटी दी जाएगी। इस कार की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये बताई जा रही है। लोगो में इस कार को लेकर बेसबरी से इंतजार है।

LINKS: https://ev.tatamotors.com/

2. MARUTI SUZUKI EVX: मारुति सुजुकी EVX

Top 5 upcoming electric cars

Top 5 upcoming Electric cars in India: EVX मारुति सुजुकी की लॉन्च होने वाली पहली EV है जो काफी ज्यादा चर्चा में है। भारत के उपभोक्ताओं की बजट अनुकूल कार कंपनी ने भी EV में अपना पहला कदम रख दिया है। शानदार लुक के साथ डिजाइन की गई ये SUV लोगो को काफी पसंद रही है।

बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें दो बैटरी लगाई गई है, एक 60Kwh और दूसरा 40kwh जो 400-500 किमी तक की रेंज देगी, बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें बड़ी टचस्क्रीन यूनिट, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और भी नई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इसकी अपेक्षित लॉन्च कीमत 18 लाख रुपये तक है और ये इस साल के अंत में लॉन्च होने वाली है।

LINKS: https://www.marutisuzuki.com/corporate/media/press-releases/2023/january/global-premiere-of-concept-electric-suv-evx

IMAGE CREDIT: https://cardekho.com

3. MAHINDRA XUV.E8: महिंद्रा XUV E8

Upcoming electric cars in india

IMAGE CREDIT: carwale.com

Top 5 upcoming Electric cars in India: बात करें अगर महिंद्रा की तो इस कार कंपनी ने भी इलेक्ट्रिक कार को लेकर नई नई अपडेट दी हैं जिसमें महिंद्रा XUV E8 भी किसी से कम नहीं है  XUV 700 के बेस पर तैयार हो गई है महिंद्रा  XUV E8 अपने शानदार और क्लासी लुक को लेकर चर्चा में है।

XUV E8 एक शानदार इलेक्ट्रिक SUV हो सकती है। बताया जा रहा है कि इसमे भी दो बैटरी विकल्प मिलेंगे एक 60kWh और दूसरा 80kWh जो 400-450 किमी तक हाई रेंज ऑफर करेगा। सुरक्षा और फीचर के मामले में इसमें कोई कमी नहीं आएगी। बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 6 एयरबैग, EBD के साथ EBS , इंटीग्रेटेड स्क्रीन सेटअप, पैनोरमिक सनरूफ आदि शामिल हैं।

भारत में इसकी अपेक्षित बिक्री तिथि दिसंबर 2024 है और  इसकी कीमत लगभग 35 लाख रुपये तक होने वाली है।

LINKS: https://auto.mahindra.com/

4. TATA CURVV EV: टाटा कर्व EV

Top 5 upcoming electric cars in india

TATA CURVV जब सबसे पहले रिवील किया गया तब से ये इलेक्ट्रिक SUV चर्चा का विषय बनी हुई है।टाटा मोटर्स की ये कार जिसकी 50kWh की बैटरी दी जाएगी जो 400-500 किमी तक की रेंज ऑफर करेगी।

फीचर्स की बात करो तो इसमें ब्लैक्ड आउट रूफ, स्लीक कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, ड्राइव मोड आदि शामिल हैं। टाटा मोटर्स की ये कार जिसकी 50kWh की बैटरी दी जाएगी जो 400-500 किमी तक की रेंज ऑफर करेगी। फीचर्स की बात करो तो इसमें ब्लैक आउट रूफ, स्लीक कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, ड्राइव मोड आदि हैं।

टाटा की कोई भी कार सेफ्टी में निराश नहीं करती है सेफ्टी के साथ ही इसमे लुक्स को लेकर काफी चर्चा है। इसकी अनुमानित कीमत 20 लाख तक हो सकती है और यह 2024 के मध्य में लॉन्च हो सकती है

LINKS: https://cars.tatamotors.com/

5. HYUNDAI CRETA EV: हुण्डाई क्रेटा EV

मारुति के बाद इंडियन कस्टमर हुण्डाई पर ही भरोसा करते है और आईएसएसए कंपनी की कार को पसंद भी बहुत करते हैं। हुण्डाई क्रेटा की इलेक्ट्रिक वर्जन बहुत ही जल्द भारत में लॉंच होने वाली है ख़बरों के मुताबिक़ यह लगभग 400किमी तक ही रेंज ऑफर करने वाली है ।

यदि हम फ़ीचर्स की बात करे तो इसमें भी हमे 360 डिग्री व्यू, panoramic sunroof, ऑल Led एक्सटीरियर लाइटिंग, और एम्बिएंट लाइटिंग जैसी फ़ीचर्स देखने को मिलेगी। इसको 2024 के अंत तक लॉंच किया जायेगा और इसकी एक्सपेक्टेड क़ीमत 25 लाख हो सकती है

Latest post: https://therapidkhabar.com/automobile-sector-growth/

Also Visit:  https://www.thedailyhealthlines.com/how-to-lose-weight-faster-6-proven-tips-that-faster-helps-in-weight-loss/

 

 

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल