Top 5 Movies Releasing on 1st May 2025: 1 मई एक ऐसी तारीख जब बड़े पर्दे पर नई कहानियों का तूफान आने वाला है। ऐसी फिल्में जिनमें होगा जबरदस्त थ्रिल अंजना रोमांस और वो सस्पेंस जो आपको आखिरी सीन तक बांधे रखेगी हर किरदार के पीछे छुपा होगा एक राज हर कहानी में होगा एक ऐसा मोड़ जिसे आप कभी नहीं भूल पाएंगे।
इमोशन से लेकर एक्शन तक हंसी से लेकर आंसुओं तक इस बार का फिल्मी सफर आपको हर एहसास से गुजारेगा चाहे दिल को छूने वाली कहानियां हो या रोंगटे खड़े कर देने वाले ट्विस्ट 1 मई का सिनेमाई मेला तैयार है आपको चौंकाने के लिए तो पकड़ लीजिए अपनी सीट क्योंकि अब हम आपको ले चलेंगे उन फिल्मों की दुनिया में जो 1 में 2025 को थिएटर में धूम मचाने वाली है। तो चलिए जानते हैं उन 5 फिल्मों के बारे में जो कल यानी 1 मई 2025 में रिलीज हो रही है।
Top 5 Movies Releasing on 1st May 2025: 5 फिल्में जो 1 मई को रिलीज होंगी।
1.रेड 2
2018 में आई फिल्म रेड ने सिनेमाघरों में जबरदस्त धमाका किया था। अब सालों के लंबे इंतजार के बाद इसका सीक्वल रेड 2 बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाला है राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी ये फिल्म एक ऐसी कहानी लेकर आ रही है जो सच्चाई और छल के बीच की बेहद पतली रेखा को दिखाएंगे इस बार अजय देवगन फिर से दमदार अंदाज में लौट रहे हैं।
Best wishes to alll our films – Bro man – you have a large heart @Suriya_offl –
May all the films receive immense love from the audiences. #Nani, Sasi, Simran, #TouristFamily #Retro #HIT3 #Raid2 https://t.co/m8tkkp0xow— Riteish Deshmukh (@Riteishd) April 30, 2025
उनके साथ होंगी वाणी कपूर लेकिन सबसे चौंकाने वाला ट्वीस्ट ये है कि रितेश देशमुख इस बार नेगेटिव रोल में नजर आएंगे एक ऐसा किरदार जो कहानी में हर पल शक और सस्पेंस का जहर घोल देगा ऑडियंस की उम्मीदें इस फिल्म से सातवें आसमान पर है और पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ओपनिंग की भविष्यवाणी की जा रही है रेड टू सिनेमाघरो में रिलीज होंगी है 1 मई 2025 को।
2.रेट्रो
रेट्रो एक आगामी तमिल फिल्म है, जिसमें सूर्या शिवकुमार मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन कार्तिक सुब्बाराज ने किया है और यह एक एक्शन से भरपूर ड्रामा है।रेट्रो में सूर्या के साथ पूजा हेगडे लीड रोल में नजर आएंगी और दोनों की केमेस्ट्री एक नई ऊर्जा और नई रोमांच वादा करती हैं।
Almost there …#Retro#LoveLaughterWar#RetroFromTomorrow pic.twitter.com/oQ4aA3ea4V
— karthik subbaraj (@karthiksubbaraj) April 30, 2025
फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने परिवार और समाज के लिए लड़ता है। सूर्या शिवकुमार का किरदार फिल्म में एक्शन और भावनाओं का मिश्रण होगा। फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी अभी तक नहीं आई है, लेकिन सूर्या शिवकुमार के प्रशंसकों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। रेट्रो 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
3.हिट द थर्ड केस
हिट द थर्ड केस एक आगामी तेलुगु क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन शैलेश कोलानू ने किया है। इस फिल्म में नानी मुख्य भूमिका में हैं, जो एक सख्त पुलिस अधिकारी अर्जुन सरकार का किरदार निभा रहे है। फिल्म की कहानी एक अपराधी को पकड़ने के लिए अर्जुन सरकार के संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती है।
Best wishes to our dearest Natural Star @NameisNani Garu and the team of #HIT3 for their blockbuster outing at the box office.
The mayhem begins. The audience will surely be spellbound by your ORIGINAL. pic.twitter.com/6A8KUWPHq8
— SLV Cinemas (@SLVCinemasOffl) April 30, 2025
ट्रेलर में दिखाया गया है कि अर्जुन सरकार अपराधियों को कड़ी सजा देने के पक्ष में हैं और उनके लिए कोई नरमी नहीं है। इस फिल्म में नानी के साथ अदिति राव और विजय सेतुपति धाकड़ कलाकार नजर आएंगे।
एक्शन से भरपूर फिल्म में नानी का एक्शन अवतार दिखाया गया है, जो दर्शकों को आकर्षित करेगा। सस्पेंस और थ्रिल फिल्म में कई दिलचस्प प्लॉट ट्विस्ट हैं, जो दर्शकों को आखिरी सीन तक बांधे रखेंगे हिट द थर्ड केस 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसमें इसका मुकाबला अजय देवगन की रेड 2 से होगा।
4. द भूतनी
द भूतनी एक हिंदी हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन सिद्धांत सचदेव ने किया है। इस फिल्म में संजय दत्त, मौनी रॉय, सनी सिंह और पलक तिवारी मुख्य भूमिकाओं में हैं।फिल्म की कहानी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन ट्रेलर से पता चलता है कि ये एक डरावनी और मजेदार फिल्म होगी, जिसमें एक्शन, कॉमेडी और रोमांस होगा।
#TheBhootni is coming for you, book your seats before she finds you first!
Advance booking open now.
Presented by Zee Studios, Soham Rockstar Entertainment and Three Dimension Motion Pictures, The Bhootnii is a Soham Rockstar Entertainment production, produced by Deepak Mukut and… pic.twitter.com/13lkz2Hbd7— Atul Mohan (@atulmohanhere) April 29, 2025
फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म के पोस्टर के साथ एक मजेदार कैप्शन लिखा है, जिसमें कहा गया है कि “इंसान मोहब्बत वाली डेट फिक्स कर सकता है, भूतनी के आने की नहीं”….वही ये फिल्म पहले 18 अप्रैल 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट बदलकर 1 मई 2025 कर दी गई है।
5.टूरिस्ट फैमिली
टूरिस्ट फैमिली एक अपकमिंग तमिल भाषा की फिल्म है, जिसमें शशिकुमार और सिमरन मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म एक पारिवारिक ड्रामा है, जिसमें एक परिवार के सदस्यों के बीच के रिश्तों और संघर्षों को दिखाया गया है।
#TouristFamily interval : A true example of a family entertainer. Realistic, humorous and emotional .. Dialogues are simple and genuine. Already in love 🥰 with this cute family pic.twitter.com/lQLyUqNbVY
— sridevi sreedhar (@sridevisreedhar) April 29, 2025
फिल्म की कहानी एक परिवार के बारे में है, जो अपने रिश्तों को मजबूत बनाने और एक दूसरे के साथ समय बिताने के लिए एक यात्रा पर निकलता है। इस यात्रा के दौरान, उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है और वे अपने रिश्तों को और भी मजबूत बनाने का प्रयास करते हैं।टूरिस्ट फैमिली 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसमें इसका मुकाबला अन्य कई फिल्मों से होगा।
Images-Twitter
मई से लागू हो रहे हैं नए नियम, जानें आम आदमी पर कितना पड़ेगा असर!
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।