Top 5 Cars Under 20 Lakhs In 2024: क्या आप नई गाड़ी लेने की सोच रहे हैं? लेकिन भारतीय मार्केट में इतने सारे ऑप्शंस होने के कारण आपको समझ नहीं आ रहा कि आपको कौन सी गाड़ी लेनी चाहिए। तो आज हम आपको बताएंगे (Top 5 Cars in 20 Lakhs in 2024) टॉप 5 जो आपको 20 लाख के बजट के लिए बेहतरीन होगी।
वैसे तो भारत में ऐसी बहुत सारी गाड़ियां हैं जिन्हें आप ले सकते हैं लेकिन कई बार हमारा बजट कम पड़ जाता है तो कई बार गाड़ियां ही फीचर्स में पीछे रह जाती हैं। लेकिन आज हम जिन गाड़ियों की बात करेंगे वह 20 लाख के बजट तक में आने वाली सबसे बेहतरीन गाड़ियां होगी जिन्हें आप ले सकते हैं।
Top 5 Cars Under 20 Lakhs In 2024: 20 लाख तक के बजट में टॉप 5 बेहतरीन कारें जिन्हे आप ले सकते हैं।
1. Mahindra XUV 3XO
हाल ही में लांच हुई महिंद्रा xuv महिंद्रा की एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है जो आपको कई बेहतरीन फीचर्स ऑफर करती है। अगर आपका बजट 16 से 17 लख रुपए तक का है और आप पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, वायरलेस एंड्राइड ऑटो, एप्पल कारप्ले लेवल 2 एडास, इत्यादि। जैसे फीचर्स चाह रहे हैं तो यह गाड़ी आपके लिए परफेक्ट है।
इसमें आपको सेफ्टी की कोई कमी नहीं मिलेगी क्योंकि इसको ग्लोबल एनकैप में फाइव स्टार की रेटिंग मिलती है। वहीं अगर इसकी इंजन की बात करें तो इसका इंजन भी आपको काफी पावरफुल मिल जाएगा इसमें तीन इंजन ऑप्शन देखने को मिलते हैं।
पहला 1.2 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन (मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ),दूसरा 1.2 लीटर का टर्बो पैट्रोल – TGDi (MT/ AT) और तीसरा 1.5 लीटर का टर्बो डीजल इंजन (मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ) ऑफर किया जा रहा है। इसके साथ ही इस गाड़ी में आपको अच्छा खासा 364 लीटर का बूट स्पेस भी मिल जाता है।
2.Tata Nexon
भारतीय ऑटो मेकर टाटा ने बीते साल है टाटा नेक्सन का फेसलिफ्ट लॉन्च किया था। टाटा मोटर्स ने इस गाड़ी में बहुत ही सारे फीचर्स शामिल किए हैं जो आपको जरूर पसंद आएंगे। इस गाड़ी की खास बात हैं कि यह आपको पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक तीनों तरह के इंजन के साथ अवेलेबल है।
इसमें आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 5 Speed MT/ 6 Speed MT/ 6 Speed AMT/ 7 Speed DCA के साथ आता है।वहीं इसका डीजल इंजन 1.5 लीटर का 6MT/ 6AMT के साथ आता है और इसका इलेक्ट्रिक वर्जन दो बैट्री पैक ऑप्शन के साथ आता है पहले 30 kWh और दूसरा 40.5 kWh जो अच्छी खासी रेंज दे देता है।
इन सब के अलावा इसमें फीचर्स, स्पेस, टेक्नोलॉजी में किसी भी प्रकार का कमी नहीं की गई है। साथ ही इसको पूरे फाइव स्टार रेटिंग मिले हैं ग्लोबल एन- कैप में जो इसको सबसे सुरक्षित कार बनाती है।
3. New Hyundai Creta
साल के शुरुआत में ही हुंडई मोटर्स द्वारा लांच क्रेटा फेसलिफ्ट मीड साइज एसयूवी है। आपको बता दे लांच होने के 1 महीने आपके अंदर ही इस गाड़ी में 51,000 की बुकिंग करा ली थी जो कि अपने आप में एक नया रिकॉर्ड है। हुंडई क्रेटा अपने सेगमेंट में किआ सेल्टोस और मारुति सुजुकी ब्रेज़्जा, ग्रैंड विटारा जैसे मिड साइज एसयूवी को राइवल करती है।
इसमें आपको कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं जैसे कि 10.25 इंच का टच स्क्रीन एंटरटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग एंड्राइड ऑटो एप्पल कारप्ले, पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा मल्टीप्ल एयरबैग, और एडास लेवल 2 जैसे फीचर्स शामिल हैं।
वहीं अगर इसके इंजन ऑप्शन को देखा जाए तो इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल जो कि 6 स्पीड एमटी, 6 स्पीड एएमटी, 6 स्पीड सीवीटी जैसे ट्रांसमिशन के साथ आता है।
4. Honda Elevate
अब चौथी गाड़ी जो है वह है होंडा की एलीवेट। एलीवेट में आपको बेसिक फीचर्स मिल जाते हैं जैसे कि रिवर्स पार्किंग कैमरा, लेवल 2 एडास, लेदर अपहोल्स्ट्री, वायरलेस एंड्राइड ऑटो एप्पल कारप्ले, वायरलेस चार्जिंग, इत्यादि जैसे फीचर्स शामिल हैं। आपको बता दे यह अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बूट स्पेस वाली एसयूवी है जो 458 लीटर की बूट स्पेस ऑफर करता है।
हालांकि इसके इंजन ऑप्शन कि अगर हम बात करें तो उसमें एक ही तरह के इंजन ऑप्शन अवेलेबल है जो की है 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन जो मैन्युअल और सीवीटी दोनों के साथ आती है। तो अगर आप नई गाड़ी लेने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
5. Mahindra XUV 700
हाल ही में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा कंपनी ने अपनी XUV 700 का Ax5 Select मॉडल लॉन्च किया है। अगर आप एक बड़ी 7 सीटर एसयूवी लेने का सोच रहे हैं तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छी चॉइस बन जाती है। यह गाड़ी आपको हर मामले में अच्छी लगने वाली है चाहे वह पावर हो, रोड प्रेजेंस हो, फीचर्स हो और चलाने में भी मज़ा देने वाली।
इसमें आपको पैनोरमिक सनरूफ ड्यूल टच स्क्रीन,रिवर्स पार्किंग कैमरा, वायरलेस एंड्राइड ऑटो एप्पल कारप्ले, वायरलेस चार्जिंग, फ्लश डोर हैंडल्स, एडास लेवल-2, इत्यादि जैसे सभी फीचर्स मिल जाते हैं। इतना ही नहीं सेफ्टी में भी यह गाड़ी फाइव स्टार की रेटिंग के साथ आती है जो इसे सेफेस्ट कार बनाती है।
FAQ – Frequently Asked Questions
[sc_fs_multi_faq headline-0=”h3″ question-0=”20 लाख तक के बजट में आने वाली टॉप 5 बेहतरीन कारें कौन सी हैं ?” answer-0=”20 लाख तक के बजट में आने वाली बढ़िया कारों में Mahindra XUV 3XO, Tata Nexon, New Hyundai Creta, Honda Elevate और Mahindra XUV 700 मुख्य हैं। ” image-0=”” headline-1=”h3″ question-1=”महिंद्रा की कौन सी एसयूवी 20 लाख के अंदर आती है ?” answer-1=”महिंद्रा की XUV 3XO और XUV 700 20 लाख के अंदर आती है। इनमें बेहतरीन फीचर्स के अलावा 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग भी है।” image-1=”” headline-2=”h3″ question-2=”टाटा मोटर्स की कौन सी एसयूवी तीन वेरिएंट में आती है ?” answer-2=”Tata Nexon पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक तीनों तरह के इंजन वेरिएंट में आती है। यह फीचर्स, स्पेस, टेक्नोलॉजी से लैस है। ” image-2=”” headline-3=”h3″ question-3=”ग्लोबल एन-कैप रेटिंग क्या है ?” answer-3=”यह एक सेफ्टी रेटिंग है जो सभी कारों और एसयूवी को उनकी सेफ्टी के आधार पर दिया जाता है।” image-3=”” headline-4=”h3″ question-4=”सबसे ज्यादा बूट स्पेस वाली एसयूवी कौन सी है ?” answer-4=”होंडा एलीवेट में सबसे ज्यादा 458 लीटर का बूट स्पेस आता है।” image-4=”” count=”5″ html=”true” css_class=””]
लेटेस्ट पोस्ट: शेयर मार्केट में महंगे स्टॉक को खरीदने के कुछ प्रमुख कारण
इसे भी देखें: महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, टाटा से भी ज्यादा हुई महिंद्रा कंपनी की वैल्यूएशन
इमेज सोर्स: Mahindra Auto
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।