Top 5 Cars Under 10 Lakhs In 2024 आज के समय में भारतीय बाजारों में इतनी सारी गाड़ियां मिलती है कि कई बार हमें समझ में ही नहीं आता कि हमें कौन सी कार लेनी चाहिए। तो अगर आप भी उनमें से हैं जो नई कार लेने की सोच रहे हैं जिसका बजट 10 लाख या फिर उससे कम है, तो ये पोस्ट आपके लिए ही है।
आज हम ऐसे ही कुछ बेहतरीन कारों के बारे में आपको बताने वाले हैं जो आपको 10 लाख के अंदर बेहतरीन फीचर्स के साथ मिल जाती हैं। इसके लिए हम आपको 5 बेहतरीन ऑप्शन के बारे मे बताएंगे जिनकी मदद से आपको नयी कार लेने के लिए एक अच्छा गाइडेंस मिल जाएगा।
तो चलिए जानते हैं 10 लाख के अंदर आने वाली टॉप 5 कारों के बारे में और देखते हैं कि इनमें क्या कुछ फीचर्स आपको मिलते हैं।
Top 5 Cars Under 10 Lakhs In 2024: 10 लाख तक के बजट में आने वाली टॉप 5 बेहतरीन कारें
1.Tata Altroj
तो 10 लाख के अंदर आने वाली पांच बेस्ट कारों की लिस्ट में पहली कार है वह हैचबैक सेगमेंट में आती है। और वह कार कोई और नहीं बल्कि टाटा अल्ट्रोज है। हैचबैक सेगमेंट में आने वाली टाटा अल्ट्रोज एकमात्र ऐसी कार है जो कि आपको फाइव स्टार रेटिंग के साथ आती है। और इसके साथ ही आपको क्वालिटी में, और प्रीमियम लुक देने में कहीं से भी यह गाड़ी पीछे नहीं है।
दूसरी सबसे बड़ी खासियत यह भी है कि इसमें आपको चार तरह के इंजन ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं जो की अपने आप में खास है। इसमें पेट्रोल, सीएनज, टर्बो पैट्रोल और डीजल इंजन के साथ आती है। इसके अलावा यह गाड़ी आपको फाइव सीटर मिलती है जो की पांच लोगों के बैठने की अच्छी खासी जगह मिल जाती है। इसके अलावा इसमें बूट स्पेस भी बड़ी ही देखने को मिल जाती है जो की 345 लीटर का है।
Price: Rs.6.65 – 10.80 Lakh (ex-showroom)
2. Tata Punch
Top 5 Cars Under 10 Lakhs In 2024: छोटी एसयूवी के कैटेगरी में आने वाली टाटा मोटर्स की एकमात्र ऐसी गाड़ी जो की फाइव स्टार रेटिंग के साथ आती है वह है टाटा पंच, और यह गाड़ी आपको पेट्रोल और सीएनजी दोनों मिल जाती है।
पेट्रोल में आपको मैन्युअल और AMT ट्रांसमिशन, वही सीएनजी में आपको केवल मैनुअल ट्रांसमिशन देखने को मिलता है। वहीं अगर इसके सीएनजी मॉडल की बात करें तो इसमें आपको लगभग 210 लीटर का अच्छा खासा बूट स्पेस देखने को मिल जाता है, क्योंकि इसमें 2 सिलेंडर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।
टाटा की पंच भी आपको बहुत सारे बेहतरीन फीचर्स देती है जैसे की सनरूफ, push स्टार्ट-स्टॉप बटन, 7 इंच की डिसेंट टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, हरमन म्यूजिक स्पीकर्स जो की बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी देते हैं, इत्यादि।
Price Rs.6.13 – 10.20 Lakh (ex-showroom)
3. Hyundai Exter
हुंडई एक्सटर, जो माइक्रो एसयूवी के सेगमेंट में आती है। हुंडई एक्सटर इंडियन मार्केट में एक बहुत ही बढ़िया प्रस्ताव के रूप में सामने आता है। क्योंकि यह पावर और फीचर के मामले में बहुत ही बढ़िया कार है। हालांकि आपको जो इंजन ऑप्शन देखने को मिलते हैं और वह है 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन। इसके अलावा आपको मैन्युअल और AMT ट्रांसमिशन भी मिल जाते हैं।
(Top 5 Cars Under 10 Lakhs In 2024)वहीं इसमें सीएनजी भी मिल जाती है जो की मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसके अलावा इसका बूट स्पेस भी आपको अच्छा खासा देखने को मिल जाता है जो की 391 लीटर का है।
इसके अलावा हुंडई की इस गाड़ी में आपको 185 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस, 8 इंच की बड़ी टच स्क्रीन, 4.2 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट इत्यादि। जैसे कई बेहतरीन फीचर्स भी इस बजट में आपको देखने को मिल जाते हैं।
Price: Rs.6.13 – 10.28 Lakh (ex-showroom)
4. Maruti Suzuki Fronx
अब चौथी कार जो है वह इंडियन कस्टमर की लोकप्रिय ब्रांड मारुति सुजुकी की तरफ से है जो की है फ्रोंक्स, तो अगर आप Fronx की डेल्टा वेरिएंट की बात करें तो आपको यह कार 10 लाख में बहुत अच्छी वैल्यू प्रोवाइड करता है। 190mm की बेहतरीन ग्राउंड क्लीयरेंस और स्पोर्टी लुक के साथ आती है। जो कि बेहद शानदार लगती हैं।
(Top 5 Cars Under 10 Lakhs In 2024) साथ ही साथ इसकी रियर सीट्स में आपको काफी अच्छे स्पेस भी मिल जाती है। और इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिल जाता है जो की आपको 88 बीएचपी की अच्छी खासी पावर और 113 Nm का टॉर्क भी दे देता है।
इसके अलावा इसमें कई सारे फीचर्स आपको देखने को मिलते हैं जैसे की 360 डिग्री कैमरा, हेड्स अप डिस्प्ले और भी ज्यादातर इसमें फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। हालांकि अगर इसके टॉप वैरियंट की बात करें तो यह 10 लाख से ज्यादा भी हो जाती है।
Price: Rs.7.51 – 13.04 Lakh (ex-showroom)
5. Nissan Magnite
अब हम पांचवी कार की बात कर लेते हैं जो की Top 5 Cars Under 10 Lakhs In 2024, जो की है निशान की मैग्नाइट, 10 lakh के अंदर आपको यह बहुत ही अच्छी गाड़ी देखने को मिलती है जिसमें आपको 1 लीटर का पेट्रोल इंजन 71 बीएचपी की पावर और 96 nm की टॉर्क देता है और 1 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन 99 bhp की पावर के साथ 152 nm का टॉर्क जनरेट करता है।
निसान मैग्नाइट की खासियत यह है कि इस गाड़ी में आपको बहुत अच्छा खासा स्पेस देखने को मिल जाता है, साथ ही यह गाड़ी फीचर लोडेड भी है। इसके अलावा इसको 4 स्टार की सेफ्टी रेटिंग्स भी मिली है तो सेफ्टी के मामले में भी इस गाड़ी में कहीं से भी कोई कंप्रोमाइज नहीं किया गया है।
Price Rs.6 – 11.27 Lakh (ex-showroom)
लेटेस्ट पोस्ट: EMPS Scheme 2024: सरकार की इस स्कीम से क्या होगा फायदा
इसे भी देखें: Skoda Superb 2024: सिर्फ 2 दिन में इंडियन मार्केट रि-लॉन्च हो रही स्कोडा की ये लक्ज़री सेडान, जानिये पूरी डिटेल्स
Image Source: Carwale
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।