TheRapidKhabar

Top 15 Fashion Bloggers in India 2025 – भारत के टॉप फैशन ब्लॉगर जिनका स्टाइल लोगों में है काफी पॉपुलर

Top 15 Fashion Bloggers in India 2025 – भारत के टॉप फैशन ब्लॉगर जिनका स्टाइल लोगों में है काफी पॉपुलर

Top 15 Fashion Bloggers in India

Top 15 Fashion Bloggers in India-स्टाइलिश लुक में दिखना हम सभी को अच्छा लगता है। आज के दौर में फैशन हमारी पर्सनालिटी को काफी हद तक प्रभावित कर रहा है। इसीलिए भारत जैसे सांस्कृतिक विरासत वाले देश में लोग क्लासिक लुक के साथ ट्रेंडी वेस्टर्न आउटफिट को भी अपना रहे हैं।

वर्तमान में फैशन के अलग अलग स्टाइल को बताने में सबसे बड़ी भूमिका फैशन ब्लॉगर्स (Fashion Bloggers of India) निभा रहे हैं, जो अपने ब्लॉग और सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से अलग अलग आउटफिट के आईडिया बता रहे हैं। इन फैशन ब्लॉगर्स की मदद से लोगों में स्टाइलिश लुक के प्रति दिलचस्पी बढ़ी है।

Top 15 fashion bloggers in india

लोग पुराने भारतीय परिधानों को अलग अलग और ट्रेंडी स्टाइल में पहनने का मजा ले रहे हैं। आइए जानते हैं भारत के टॉप 15 फैशन ब्लॉगर्स के बारे में जो सोशल मीडिया पर अपने स्टाइलिश कंटेंट की वजह से काफी पॉपुलर है और फैशन को नए लुक में अपनाने की सलाह देते हैं।

Top 15 Fashion Bloggers in India- भारत के टॉप स्टाइल और फैशन ब्लॉगर

Top 15 fashion bloggers in india

कोमल पांडेय

बोल्ड स्टाइल और अलग अलग तरह के एक्सपेरिमेंट करने के लिए मशहूर कोमल भारत की सबसे पॉपुलर फैशन ब्लॉगर हैं। अपनी अलग तरह की स्टाइल के कारण बेहद पॉपुलर हुई फैशन ब्लॉगर कोमल स्टाइलिश वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Komal Pandey (@komalpandeyofficial)

कोमल के यूट्यूब चैनल पर भी लाखों में फॉलोवर्स हैं जो उनके द्वारा बताए गए स्टाइल और टिप्स को अपनी लाइफस्टाइल में अपनाते हैं। कोमल के Youtube और इंस्टाग्राम अकाउंट पर एथिनिक, वेस्टर्न वियर के साथ मेकअप और स्किनकेयर रूटीन के बारे में भी जानकारी मिलती है।

संतोषी शेट्टी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Santoshi Shetty (@santoshishetty)

ट्रैवल, लाइफस्टाइल और फैशन से जुड़े कंटेंट के लिए संतोषी शेट्टी काफी पॉपुलर हैं। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वह आकर्षक आउटफिट और कैंडिड फोटोग्राफी के लिए जानी जाती हैं। फेमस डिजिटल क्रिएटर संतोषी को कई अवॉर्ड भी मिल चुके हैं। इनमें प्रसिद्ध Cosmopoliton Blogger of The Year का अवॉर्ड भी शामिल है।

संतोषी कई पॉपुलर ब्रांड Louis Vuitton, Dior और Levis के साथ भी काम कर चुकी हैं। फिटनेस और हेल्दी लाइफस्टाइल को बढ़ावा देने वाली संतोषी शेट्टी के अकाउंट पर आपको कई पोस्ट देखने को मिल जाएंगी जो फैशन (Fashion Bloggers of India) के लिहाज से काफी आकर्षक लगती है।

कृतिका खुराना

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kritika Khurana (@thatbohogirl)


अपनी बोहेमियन स्टाइल के लिए पॉपुलर कृतिका यूथ में काफी लोकप्रिय हैं। टॉप फैशन ब्लॉगर की लिस्ट में आने वाली कृतिका को लोग That Boho Girl के नाम से भी जानते हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी से फैशन डिजाइन में डिग्री लेने के बाद कृतिका ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया।

इनके चैनल पर फैशन, मेकअप टिप्स के साथ साथ लाइफस्टाइल से जुड़े कई क्रिएटिव वीडियो देखने को मिल जायेंगे। कृतिका अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और लगातार पोस्ट और विडियोज शेयर करती हैं

जूही गोदांबे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Juhi Godambe Jain (@juhigodambe)

किसी खास मौके पर फैशन सेंस को मेंटेन करना अलग बात है। लेकिन जब डेली लाइफस्टाइल और फैशन की बात आती है तो जूही गोदांबे का नाम जरूर लिया जाता है।

जूही डेलीवियर के कपड़ों में एक अलग और यूनिक स्टाइल को अपने विडियोज के माध्यम से बताती हैं। इसके अलावा जूही के इंस्टाग्राम अकाउंट पर आपको बेहतरीन एयरपोर्ट आउटफिट और वेस्टर्न वियर के कई यूनिक आइडिया मिल जायेंगे।

आशना श्रॉफ

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aashna Shroff (@aashnashroff)

पॉपुलर फैशन ब्लॉगर (Fashion Bloggers of India) और एक बिजनेस वूमेन आशना को स्टाइल और फैशन की अच्छी जानकारी है। अपना खुद का ऑनलाइन स्टोर चलाने के साथ साथ आशना फैशन से रिलेटेड कई बेहतरीन पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।

हाल ही में आशना श्रॉफ और सिंगर अरमान मलिक ने शादी की है। आशना कई फेमस ब्रांड के साथ भी काम करती हैं। इनमें Nyka, Myntra, लॉरियल जैसे बड़े ब्रांड शामिल हैं। आशना एक TedX स्पीकर भी रह चुकी हैं।

रोशनी भाटिया

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Roshni Bhatia (@thechiquefactor)


अपनी बोल्ड और पॉवरफुल स्टाइल से लोगों का ध्यान आकर्षित करने में रोशनी भाटिया का जवाब नहीं। रोशनी अपने फैशन स्टाइल (Fashion Bloggers In India) से महिलाओं के अंदर के कॉन्फिडेंस को बढ़ाने का काम करती हैं।

POPxo का हिस्सा रह चुकी रोशनी भाटिया का ब्लॉग TheChiqueFactor बोल्ड, पॉवरफुल ड्रेसिंग के लिए पॉपुलर है। रोशनी भाटिया को फैशन और लाइफस्टाइल की बेहतरीन समझ है जिसकी बदौलत ही वह लोगों के आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं।

शौर्य सनाढ्य

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shaurya Sanadhyaa (@shauryasanadhya)

पारंपरिक भारतीय पोशाकों को ट्रेंडी तरीके से पहनने की कला शौर्य सनाढ्य से सीखी जा सकती है। शौर्य अपनी अनूठी स्टाइल और एथनिक फैशन के लिए काफी पॉपुलर हैं। शादी और विशेष फंक्शन के लिए तैयार होना हो तो सबसे अच्छा स्टाइल शौर्य बताती हैं।

क्लासिक वियर के साथ लेटेस्ट ट्रेंडी आउटफिट के बारे में भी इनके Youtube चैनल और इंस्टाग्राम अकाउंट से जानकारी मिलती है। अपनी एथनिक स्टाइलिंग के कारण ही ये भारतीयों में काफी पॉपुलर हैं।

करण एस ढींगरा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karron S Dhinggra (@theformaledit)

फैशन की बात हो और पुरुषों की बात ना हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। आज के समय में लेडीज के साथ मेंस भी अपने स्टाइल और लुक का काफी ख्याल रखते हैं। जब भी बात मेन स्टाइल की होती है तो करण ढींगरा का नाम सबसे पहले आता है।

अपने बेहतरीन फैशन सेंस के लिए पॉपुलर करण पुरुषों के फैशन (Fashion Bloggers in India) को और भी यूनिक बनाने का काम करते हैं। करण का स्टाइल बेहद शार्प, यूनिक और स्मार्ट लुक देने वाला होता है। इसीलिए पुरुषों के फैशन के लिए करण को काफी पसंद किया जाता है।

सिद्धार्थ बत्रा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Siddharth Batra (@siddharth93batra)

अपने फीयरलेस अंदाज के लिए प्रसिद्ध सिद्धार्थ बत्रा मेंस फैशन का एक जाना माना नाम हैं। अपनी बेबाक लाइफस्टाइल और फैशन सेंस के कारण सिद्धार्थ यूथ में काफी पॉपुलर हैं। साल 2023 में इन्हें फोर्ब्स की टॉप डिजिटल स्टार्स की लिस्ट में भी शामिल किया गया था।

सिद्धार्थ बत्रा को Cosmopolitan बेस्ट मेल इन्फ्लूएंसर का अवॉर्ड भी मिल चुका है। सिद्धार्थ को उनके बेहतरीन फैशन और अलग अलग प्रकार के आउटफिट के लिए जाना जाता है।

मासूम मीनावाला

इन्वेस्टर और बेहतरीन एंटरप्रेन्योर मासूम मीनावाला अपने फैशन सेंस के लिए लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं। मासूम मीनावाला एक बेहतरीन कंटेंट क्रिएटर हैं और भारत की दूसरी सबसे बड़ी फैशन ब्लॉगर (Fashion Bloggers of India) हैं। एक डिजाइनर के रूप में करियर शुरू करने वाली मीनावाला ने भारत का पहला फैशन ई-कॉमर्स पोर्टल Style Fiesta लॉन्च किया था।

कॉरपोरेट स्टाइल के साथ मासूम मीनावाला के अकाउंट पर कई तरह के स्टाइलिश एथनिक वियर आइडिया मिल जाते हैं। इंडियन फैशन को इंटरनेशनल स्टेज पर रिप्रेजेंट करने का काम मीनावाला कर रही हैं।

सेजल कुमार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sejal (@sejalkumar1195)


पॉपुलर यूट्यूबर और स्टाइलिस्ट के रूप में फेमस सेजल किसी ड्रामा क्वीन से कम नहीं हैं। सेजल अपने बेहतरीन स्टाइल और फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। सेजल के Youtube चैनल और इंस्टाग्राम अकाउंट पर कॉलेज आउटफिट के साथ साथ ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक के पोस्ट और विडियोज देखने को मिलते हैं।

सेजल के ये नए नए और बेहतरीन लुक यूथ में काफी पॉपुलर हैं। अपने सिंपल लेकिन ट्रेंडी स्टाइल की वजह से ही सेजल यंगस्टर्स में काफी पॉपुलर हैं।

मालविका सितलानी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Everyday (@yours.everyday)


लग्जरी स्टाइल के लिए पॉपुलर मालविका किसी फैशन क्वीन से कम नहीं हैं। ग्लैमरस आउटफिट और ब्यूटी टिप्स के लिए मशहूर मालविका ने फैशन इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर आपको अलग अलग टाइप के ब्यूटी टिप्स और लग्जरी फैशन स्टाइल देखने को मिल जायेंगे। मालविका के कंटेंट में ग्लैमर और ट्रेंडी फैशन का बेहतरीन कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है।

नैंसी त्यागी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nancy Tyagi (@nancytyagi___)

फैशन जगत में नैंसी त्यागी का नाम सबसे ज्यादा पॉपुलर है। नैंसी ने खुद से फैशन डिजाइनिंग सीखा है। कॉन्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान अपनी डिजाइन की हुई पोशाक के कारण वह चर्चा में आईं। साल 2024 में नैंसी त्यागी को फोर्ब्स की टॉप पॉपुलर डिजिटल इन्फ्लूएंसर में जगह मिली थी। नैंसी अपनी यूनिक फैशन आउटफिट के लिए काफी लोकप्रिय हैं।

दीपा खोसला

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Diipa Büller-Khosla (@diipakhosla)

भारतीय फैशन को इंटरनेशनल स्टेज पर ले जाने वाली इन्फ्लूएंसर दीपा कई एनजीओ भी चलाती हैं। कई पॉपुलर मैगजीन के लिए कवर फोटो शूट करने वाली दीपा को अक्सर हेल्थ इश्यू पर बात करते हुए देखा जाता है।

दीपा फैशन को तो जरूरी मानती ही हैं, इसके साथ ही अच्छे स्वास्थ्य की भी वकालत करती हैं। इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर आपको इंटरनेशनल फैशनेबल आउटफिट के कई आइडिया मिल जायेंगे।

सुरभि सीकरी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Surbhi Sikri (@surbhisikrii)

सुरभि फैशन जगत में एक उभरता हुआ नाम हैं। ट्रेंडी और स्टाइलिश फैशन आउटफिट के कारण सुरभि तेजी से यूथ में पॉपुलर हो रही हैं। सुरभि के फैशन आइडिया लोगों के डेली रूटीन में आसानी से फिट हो जाते हैं। इसीलिए युवा जनरेशन इन्हें काफी पसंद कर रही हैं।


इमेज सोर्स: Instagram

वरुथिनी एकादशी 2025 तिथि, महत्व, पूजा विधि और पारण समय

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल