Top 10 Tourist Places in Ajmer: अजमेर राजस्थान का एक खूबसूरत शहर, जो कि अपने धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों के लिए जाना जाता है यह शहर झीलों और पहाड़ियों से घिरा हुआ है जो की देखने में बेहद खूबसूरत लगता है। आज हम आपको अजमेर में घूमने के 10 प्रमुख पर्यटक स्थलों के बारे में बताएंगे।
Top 10 Tourist Places in Ajmer: अजमेर में घूमने के 10 प्रमुख पर्यटक स्थल।
1. Ajmer Sharif Majar
अजमेर शरीफ मजार अजमेर मस्जिद ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह अजमेर की सबसे प्रसिद्ध जगह है यह महान सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह है और कहते हैं कि यहां पर लोगों की मुरादे पूरी होती है यह इस्लाम धर्म की आस्था का एक बड़ा केंद्र है इसके अलावा यहां पर हम धर्म के लोग भी मुरादे लेकर आते हैं यह पुराने दरगाह है और आपने राजनीति के और बॉलीवुड के कई लोगों को भी चादर चढ़ाते जरूर देखा होगा।
2. Taragarh Fort
तारागढ़ किला अजमेर में घूमने की एक प्रसिद्ध इमारत है जिसका निर्माण 1354 में किया गया था यह किला राजस्थान के वास्तुकला का बेहतरीन उदाहरण है यहां से अजमेर का नजारा बहुत ही शानदार दिखाई देता है। पहले के समय में यहां पर सेना रहा करती थी और ब्रिटिश शासनकाल के दौरान इसके लिए का इस्तेमाल अभ्यारण्य के रूप में भी होता था। यह अजमेर की ऐतिहासिक धरोहर है।
3. Adhai Din ka Jhonpra
अजमेर में अढ़ाई दिन का झोपड़ा नाम का एक मस्जिद है जिसे कुतुबुद्दीन ऐबक में 1199 में बनवाया था क्योंकि दिल्ली के पहले संतान भी थे। कहा जाता है कि इस मस्जिद के निर्माण में केवल ढाई दिन लगे थे इसलिए इसे ढाई दिन का झोपड़ा कहा जाता है इंडो इस्लामीक शैली में बना यह इमारत बहुत ही शानदार नजर आता है।
4. Ana Sagar Lake
अजमेर के अनासागर झील अजमेर की सबसे सुंदर और शानदार झील है यह अजमेर की कृत्रिम झील है। पर्यटक इसके चारों ओर घूमने और बोटिंग के लिए आते हैं। यहां पर होने वाला सूर्यास्त का जो नजारा होता है वह बहुत ही शानदार होता है। झील के आसपास आपको मंदिर और दुकान भी दिख जाएंगे। अगर आप भी कभी अजमेर घूमने जाए तो इस झील पर जरूर जाएं।
5. Ajmer Government Museum
इस म्यूजियम को ब्रिटिश शासन काल के दौरान बनवाया गया था यह अजमेर में घूमने की खास जगह है। आपको यहां राजस्थान और अजमेर के इतिहास से जुड़ी कई वस्तु देखने को मिल जाएंगे यहां पर कई प्रकार के हथियार, मूर्तियां और कलाकृतियां रखी हुई है। बड़ों के साथ-साथ बच्चों के लिए भी यह जगह बहुत ही अच्छी है क्योंकि यहां पर ऐतिहासिक जानकारी सुनने को मिलते हैं।
6.Pushkar
अजमेर से 15 किलोमीटर दूर पुष्कर एक शहर है जो कि हिंदू धर्म के लोगों के लिए एक पवित्र शहर है क्योंकि यहां पर भगवान ब्रह्मा का दुनिया का एकमात्र मंदिर स्थित है इसके अलावा यहां पर पवित्र सरोवर और कई हिंदू मंदिर मौजूद है इसलिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु यहां पर दर्शनों के लिए आते हैं।
7. Prithivi Raj Smarak Memorial
अजमेर में तारागढ़ रोड पर स्थित पृथ्वीराज स्मारक चौहान वंश के महान नायक पृथ्वीराज चौहान का एक स्मारक है यह स्मारक हमारे देश के महान योद्धा को श्रद्धांजलि देने के लिए बनाया गया है लोग यहां पर घूमने फिरने और बैठने आते हैं यहां स्मारक में पृथ्वीराज चौहान की मूर्ति को घोड़े पर बैठा हुआ दिखाया गया है। इस स्मारक के शानदार लोकेशन से अजमेर के शानदार नजारे भी दिखाई देते हैं।
8. Soni ki Nasiyan
सोनी की नसियां अजमेर में स्थित एक प्रसिद्ध जैन मंदिर है यह मंदिर जैन धर्म के पहले तीर्थंकर को समर्पित है इस मंदिर का मुख्य आकर्षण इसका मुख्य कक्ष है जिसे स्वर्ण नगरी या सोने का शहर कहा जाता है यहां पर ज्यादातर वस्तुएं सोने की बनाई गई है, जिसे देखकर हर कोई हैरत में पड़ जाता है। इस मंदिर की वस्तु का नाम बहुत ही शानदार है और इस मंदिर में जैन धर्म की कई आकृतियों को दिखाया गया है।
9.Foy Sagar Lake
अजमेर में अनासागर झील के अलावा यहां एक और खूबसूरत झील है जिसे फॉय सागर झील कहते है। ये अजमेर से 60 दूर एक मानवनिर्मित झील है। जिसका निर्माण 1892 में एक अंग्रेज वास्तुकार मिलर फ़ॉय द्वारा किया गया था। इसका निर्माण सुखे की समस्या से निपटने के लिए किया गया था आज यह पर्यटकों के बीच काफी प्रसिद्ध है। यह झील अजमेर में पानी का सोर्स होने के साथ-साथ यहां का पिकनिक स्पॉट भी बन गया है।
10. Nareli Jain Mandir
अजमेर से 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नारेली जैन मंदिर दिगंबर जैनियों का एक पवित्र स्थल है। संगमरमर के पत्थरों से बना यह मंदिर अपनी सुंदर वस्तु कला और पत्थर के नक्काशीयों के लिए पर्यटकों के बीच बेहद प्रसिद्ध है स्थानीय लोग मानते हैं कि यहां पर आने से इच्छाओं की पूर्ति और जीवन में समृद्धि आती है शहर के भीड़ से दूर पहाड़ियों पर स्थित ये अजमेर का एक शांत स्थान है।
तो यह थे अजमेर में घूमने लायक 10 प्रसिद्ध पर्यटक स्थल, अगर आप भी अजमेर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो अजमेर घूमने के लिए आपको ठंड के मौसम में आना चाहिए क्योंकि यह बहुत ही गर्म स्थान है।
लेटेस्ट पोस्ट: Must have Gadgets for Every Laptop Users: कुछ बेहद जरुरी गैजेट्स जो हर लैपटॉप यूज़र के पास होने चाहिए
इसे भी पढ़ें: कड़ी धुप और गर्मी में अपने कार को कूल रखने के लिए अपनाये ये आसान टिप्स
Image Source: Wikipedia
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।