TheRapidKhabar

Top 10 Most Beautiful Hill Stations In India: भारत के 10 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशंस, जो किसी जन्नत से कम नहीं लगते

Top 10 Most Beautiful Hill Stations In India: भारत के 10 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशंस, जो किसी जन्नत से कम नहीं लगते

Top 10 Most Beautiful Hill Stations In India

Top 10 Most Beautiful Hill Stations In India: हिल स्टेशन एक ऐसी जगह जहां जाना हर किसी का सपना होता है,हिल स्टेशन का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में सुहावना मौसम, सुंदरता, मनोरंजन और वहां का खाना याद आता है।

यही कारण है कि कई लोग हर साल अलग-अलग हिल स्टेशन पर जाना पसंद करते हैं। खासकर गर्मियों के मौसम में जब हिल स्टेशन किसी स्वर्ग से कम नहीं लगता है।

हालांकि भारत के हर एक शहर में कोई ना कोई हिल स्टेशन है पर हम आज आपको भारत के 10 खूबसूरत हिल स्टेशन के बारे में बताएंगे ताकि आपको इस साल गर्मी में अपनी पसंदीदा जगह चुनने में ज्यादा परेशानी ना हो।

Top 10 Most Beautiful Hill Stations In India: जानिये भारत के 10 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशंस कौन-कौन से हैं?

1. Srinagar, Kashmir

Top 10 most beautiful hill stations in india

किसी शायर ने कश्मीर के बारे में कहा था कि “अगर इस धरती पर कहीं स्वर्ग है तो वह यहीं है”। यह जगह है इतनी खूबसूरत है की इसे देखकर किसी के भी मुंह से यही निकलेगा। यह ऐसा शहर है जिसमें कोई कमी नहीं है सुंदर झीलें, धार्मिक स्थान, चारों ओर हरी भरी जमीन, हाउसबोट, इस स्थान को हर तरह से संपन्न बनाते हैं।

इस जगह की सुंदरता को देखने का सपना हर किसी का होता हैं।

2. Shimla, Himachal Pradesh

Top 10 most beautiful hill stations in india

भारत के 10 खूबसूरत हिल स्टेशन में दूसरे स्थान पर आता है शिमला। जो भारत के राज्य हिमाचल प्रदेश में स्थित है हिमाचल प्रदेश के इस छोटे से हिल स्टेशन को “पहाड़ों की रानी” के नाम से भी जाना जाता है ।यह अंग्रेजो की ग्रीष्मकालीन रानी थी यहां की सुंदरता को शब्दों में बताना बहुत ही मुश्किल है यह ऐसी जगह है जहां पर हर चीज अनोखी है फिर चाहे वह यहां का माल रोड हो या जाकू मंदिर, मशोबरा हो या फिर कुफरी।

यहां की हर एक जगह में आपको ब्रिटिश समय की झलक देखने को मिलती है सर्दियों की समय में यहां पर जमकर बर्फ गिरती है हर साल के अन्य महीनों में यहां का मौसम ठंडा रहता है।

3. Nanital, Uttrakhand

Top 10 most beautiful hill stations in india

नैनीताल अपने झीलों के लिए जाना जाता है यह जगह पूरी तरह से झीलों से घिरी हुई है। उत्तराखंड का यह हिल स्टेशन पर्यटकों का सबसे मनपसंद टूरिस्ट डेस्टिनेशन है।आपको चाहे अपने दोस्तों के साथ घूमना हो या फिर परिवार के साथ कुछ अच्छा समय बिताना हो हर तरह से यह स्थान आपके लिए परफेक्ट है।

गर्मियों में नैनीताल की खूबसूरती और ठंडा मौसम सैलानियों को अपने तरफ खींच लाते हैं और सर्दियों में बर्फबारी और विंटर स्पोर्ट्स इसे और भी आकर्षक बना देते हैं। नैनीताल की सुंदरता ही काफी है किसी को भी पागल करने के लिए।

4. Ooty, Tamil Nadu

Top 10 most beautiful hill stations in india
Top 10 most beautiful hill stations in india

ऊटी शहर उधगमंडलम के नाम से भी जाना जाता है जो तमिलनाडु ही नहीं बल्कि कर्नाटक राज्य की सीमा से भी जुड़ा हुआ है इस हिल स्टेशन पर पहुंचने के लिए आप वायुयान, ट्रेन या बस किसी का भी प्रयोग कर सकते हैं। इसके साथ ही यहां चलने वाली टॉय ट्रेन आपको जरूर भाएगी।

दक्षिण भारत के अन्य स्थानों की तुलना में यहां का तापमान हमेशा ठंडा और खुशनुमा रहता है इसलिए जब भी आप यहां जाए तो गर्म कपड़े साथ लेकर जाएं। डोडा बेटा चोटी, बोटैनिकल गार्डन, ऊटी झील, कलहट्टी वॉटरफॉल, कोतागिरी हिल, यहां के दर्शनीय स्थान में से एक है।

5. Manali

Top 10 most beautiful hill stations in india

भारत के 10 खूबसूरत हिल स्टेशन में पांचवा स्थान पर आता है मनाली। ऋषि मनु का घर माना जाने वाला मनाली किसी पहचान का मोहताज नहीं है मनाली को इसकी सुंदरता के साथ-साथ हिंदुओं के लिए धार्मिक महत्व के लिए भी जाना जाता है। मनाली तक पहुंचना बहुत ही आसान है और यहां पर आपको अपने मनोरंजन के लिए वह सब कुछ मिल जाएगा जैसे कि रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग, ट्रैकिंग, हैकिंग, इत्यादि।

यहां कई ऐसे स्थान है जहां आपको जरूर जाना चाहिए जैसे कि हिडिंबा मंदिर, मणिकर्ण, रोहतांग पास, सोलंग नाला, इसलिए जब भी आप यहां जाए तो इन जगहों पर जरूर जाएं।

6. Munnar, Kerala

Top 10 most beautiful hill stations in india

भारत के राज्य केरल का यह हिल स्टेशन भारत में ही नहीं बल्कि देश विदेश में भी प्रसिद्ध है। यह हिल स्टेशन अंग्रेजों के समय से ही प्रसिद्ध है अंग्रेजों के समय में यह उनका ग्रीष्मकालीन रिसार्ट हुआ करता था

मुन्नार शब्द असल में एक मलयालम शब्द है जिसका मतलब होता है तीन नदियों का संगम मुन्नार में मधुपूजा, नालाथनी, और कुंडली नदियाँ एक ही जगह पर मिलती हैं।  बेहतरीन मौसम के साथ-साथ यहां दूर-दूर तक पहले चाय के बागान, छोटी छोटी नदियां और झरनों के लिए बेहद प्रसिद्ध है।

7. Darjeeling, West Bengal

Top 10 most beautiful hill stations in india

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से 80 किलोमीटर दूर यह हिल स्टेशन किसी जन्नत से कम नहीं है, दार्जिलिंग की सुंदरता का ही जादू है जिसके कारण यहां हर मौसम में लोगों की भीड़ देखने को मिलती है यह ऐसी जगह है जहां आपको भी अपने जीवन में कम से कम एक बार जरूर जाना चाहिएऐसी

यहां की सुंदरता ही नहीं बल्कि यहां उगने वाली चाय भी पूरे संसार में प्रसिद्ध है यह हिल स्टेशन अंग्रेजों के समय में ही विकसित हो गया था। अगर आप भी यहां जाने का प्लान बना रहे हैं तो यहां पर टॉय ट्रेन की यात्रा करना ना भूले.

8. Mount Abu

Mount abu

माउंट आबू राजस्थान का इकलौता हिल स्टेशन है, जहां राजस्थान में इतनी गर्मी पड़ती है वही माउंट आबू में तापमान कम रहता है. आज ही नहीं बल्कि कई साल पहले जब राजस्थान के राजा महाराजा गर्मी से बेहाल हो जाते थे तो राहत पाने के लिए वह भी माउंट आबू ही आया करते थे।

खूब सारे पहाड़ों से घिरा हुआ यह हिल स्टेशन सुंदर कला-कृतियों वाले मंदिर से भरा है यह जगह केवल हिंदुओं की ही नहीं बल्कि जैन धर्म के लोगों के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण स्थान है। राजस्थान में संस्कृति की झलक इस स्थान पर साफ देखने को मिलती है।

9. Almora

Supratik deshmukh bnpkpb1asqi unsplash

अल्मोड़ा को भारत का स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है यहां के बर्फ के पहाड़ रूई जैसे सफेद बर्फ, हरी भरी घास, खूबसूरत झरने, और यहां की सबसे सुंदर दृश्य इस हिल स्टेशन की सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं.

यहां पहुंचकर आप अपनी थकान को पल भर में ही भूल जाएंगे यहां का नैना देवी मंदिर, ब्राइट एंड कॉर्नर, चितई मंदिर और कटारमल टेंपल, और कोसी देखने लायक खूबसूरत पर्यटक स्थल है। इसके अलावा अगर आप ट्रैकिंग के शौकीन है तो भी अल्मोड़ा हिल स्टेशन आपके लिए सबसे उपयुक्त जगह है।

10. Mussoorie

Mussoorie
Mussoorie

मसूरी उत्तराखंड राज्य से 35 किलोमीटर की दूरी पर है इस हिल स्टेशन से शिवालिक पर्वत माला और दून घाटी का नजारा बेहद खूबसूरत लगता है। इस जगह का नाम मसूर नाम की झाड़ियों से लिया गया है.

जो क्षेत्र में बहुत अधिक पाई जाती है गर्मियों में यहां का मौसम सुहावना रहता है और सर्दियों में यहां बर्फबारी होती है। तो अगर आप भी इस गर्मी में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यहां पर आपको केंपटी फॉल, लाल दून, ज्वाला देवी मंदिर और झरने देखने को मिल जाएंगे।

लेटेस्ट पोस्ट: जानिये कैसे दिल्ली का एक आम लड़का बना 6,500 करोड़ का मालिक, कभी एक रोटी खाने के भी पैसे नहीं थे पास

इसे भी पढ़ें: खाली पेट अखरोट खाने के 5 आश्चर्यजनक फायदे

Image Credit: Unsplash

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To