Top 10 Best Selling Cars in March 2024: भारतीय कार मार्केट में बैक टू बैक नए-नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। टॉप सेलिंग की लिस्ट में नई-नई गाड़ियों की एंट्री होने के साथ-साथ पुरानी टॉप सेलिंग गाड़ियों की पोजीशन भी चेंज हो रही है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे Top 10 Best Selling Cars in March 2024 और यह भी बताएंगे कि किन गाड़ियों की कितनी यूनिट्स मार्च में सेल हुई।
Top 10 Best Selling Cars in March 2024: जानिये मार्च में किन किन गाड़ियों की रही बेस्ट सेलिंग?
लेटेस्ट अपडेट्स के अनुसार मार्च 2024 के महीने में भारतीय बाजारों में बहुत ही ज्यादा संख्या में कारों की डिमांड रही। कंपैक्ट एसयूवी, सेडान से लेकर हैचबैक और 7 सीटर गाड़ीयों तक की हुई बम्पर बिक्री।
1. Tata Nexon
टाटा नेक्सन भारतीय मूल कंपनी टाटा की 5 सीटर एसयूवी है जो की आए दिन चर्चा में रहती है। आपको बता दे टाटा नेक्सन कि बीते साल सितंबर 2023 में फेसलिफ्ट आने के बाद इस कार की डिमांड भारतीय बाजारों में बहुत ज्यादा बढ़ गई है। टाटा नेक्सन की 14,058 यूनिट्स मार्च में बिके है जो कि अपने आप में एक बेहतरीन सेल है।
आपको बता दें टाटा नेक्सन की प्राइस 8.15 लाख से लेकर शुरू होती है और टॉप वैरियंट के लिए इसकी कीमत 15.80 लाख तक जाती है। लेटेस्ट अपडेट से यह भी पता चला है कि कुछ ही समय में टाटा कंपनी अपनी इस एसयूवी का सीएनजी वर्जन भी जल्द लॉन्च करेगी।
2. Maruti Suzuki Brezza
भारत की सबसे ज्यादा लोकप्रिय कंपनी मारुति कि 5 सीटर एसयूवी मारुति सुजुकी ब्रेजा की 14,614 यूनिट मार्च में बिके हैं। आपको बता दे ब्रेजा भी सब-4 मीटर एसयूवी है जो की नेक्सन को राइवल करती है, और मार्केट में इसकी सेल शुरुआत से ही काफी अच्छी रही। इसमें आपको पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलते हैं, साथ ही सीएनजी का भी ऑप्शन मिल जाता है।
ये गाड़ी मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ अवेलेबल हैं और अगर इसकी कीमत को देखें तो 8.34 लाख से इसकी शुरुआत होती है और इसका टॉप वैरियंट 14.14 लाख तक जाता है।
3. Maruti Suzuki Ertiga
इसके बाद आती है मारुति सुजुकी अर्टिगा जिसकी कुल 14,888 यूनिट्स मार्च 2024 में बिक्री हुई। आपको बता दे मारुति सुजुकी अर्टिगा एक 7 सीटर एमपीवी सेगमेंट की गाड़ी है। इसमें आपको पेट्रोल के साथ सीएनजी का ऑप्शन मिल जाता है।
और इस एमपीवी की शुरुआती कीमत 8.69 लाख से लेकर टॉप वैरियंट 13.03 लाख तक जाती है। यह गाड़ी आपको कई सारे फीचर्स भी देती है और भारतीय कस्टमर के लिए एक लोकप्रिय कार भी बन चुकी है।
4. Mahindra Scorpio
महिंद्रा की स्कॉर्पियो गाड़ी ने भी मार्च के महीने में 15,151 यूनिट के साथ टॉप सेलिंग कार में अपना नाम दर्ज करा लिया है। आपको बता दे स्कॉर्पियो की कीमत 13.59 लाख से शुरू होकर 17.35 लाख टॉप वैरियंट के लिए जाती है। इसके अलावा अगर इंजन ऑप्शन को देखा जाए तो यह केवल डीजल वर्जन में आती है केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ।
आपको बता दे स्कॉर्पियो के अलावा एक और वर्जन स्कॉर्पियो एन भी आता है। जो कि आपको पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन में मिल जाता है। इतना ही नहीं इसमें आपको फोर व्हील ड्राइव का भी ऑप्शन मिलता है। अगर बात करें इसके दूसरे वर्जन की तो इसकी कीमत 13.60 लाख से शुरू होती है और टॉप वैरियंट के लिए इसकी कीमत 24.54 लाख तक जाती है।
5. Maruti Suzuki Baleno
अब बारी आती है मारुति सुजुकी की एक प्रीमियम हैचबैक की जो अपने सेगमेंट की टॉपर गाड़ी है। इस प्रीमियम हैचबैक की 15,588 यूनिट्स मार्च 2024 में बिक्री हुई। अगर इसके एक्स शोरूम प्राइस की बात करें तो 6.66 लाख की शुरुआती कीमत के साथ 9.88 लाख तक टॉप वैरियंट के लिए जाती है।
6. Maruti Suzuki Swift
इसके बाद मारुति सुजुकी की स्विफ्ट भी मार्च के महीने में 15,728 यूनिट्स के साथ टॉप सेलिंग कार की लिस्ट में आती है। आपको बता दे स्विफ्ट एक कॉम्पैक्ट हैचबैक है जिसकी कीमत 5.99 लाख से शुरू होकर टॉप वैरियंट के लिए 9.03 लाख तक जाती है। खबरों के अनुसार इस साल इस कार की फेसलिफ्ट वर्जन भी काफी सारे नए फीचर के साथ जल्द ही लॉन्च हो सकती है।
7. Maruti Suzuki Swift D-zire
चौथी पोजीशन पर मारुति सुजुकी की स्विफ्ट डिजायर है जो कि एक कॉम्पैक्ट सेडान गाड़ी है। मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर की मार्च के महीने में 15,894 यूनिट्स बिकी है। Top 10 Best Selling Cars in March 2024 में इकलौती सेडान जिसकी मार्च 2024 में भारी संख्या में यूनिट्स बेची गई है। यह गाड़ी आपको पेट्रोल के साथ सीएनजी ऑप्शन में मिल जाती है। इस इकलौती सेडान चैंपियन की कीमत 6.56 लाख की शुरुआती कीमत से लेकर 9.39 लाख टॉप वैरियंट के लिए जाती है।
8. Maruti Suzuki Wagon-R
इसके बाद तीसरी तीसरी नंबर पर मारुति सुजुकी की ही वेगन- आर भी आती है। जिसकी मार्च 2024 के महीने में 16,368 यूनिट्स बिक्री हुई है। आपको बता दे इस हैचबैक सेगमेंट कार को भारतीय बाजारों में बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है क्योंकि यह सबसे ज्यादा स्पेश वाली हैचबैक है। आपको बता दे इस लोकप्रिय हैचबैक की शुरुआती कीमत 5.54 लाख से शुरू होकर 7.38 लाख तक जाती है जो कि इसकी एक्स शोरूम कीमत है।
9. Hyundai Creta
इसके बाद दूसरे पोजीशन पर आती है हुंडई की क्रेटा। हुंडई की इस एसयूवी की 16458 यूनिट्स मार्च के महीने में बिकी है। जो कि इस टॉप पर सेलिंग कर में दूसरे पोजीशन पर लाता है। आपको इसमें पेट्रोल के साथ डीजल इंजन का भी ऑप्शन मिल जाता है। इसकी शुरुआती कीमत 11.00 लाख से लेकर 20.15 लाख तक जाती है। आपको बता दे की रेगुलर क्रेटा का एन-लाइन वर्जन भी लॉन्च कर दिया गया है जो की परफॉर्मेस ओरिएंटेड वर्जन है और इसके मुताबिक इसको बहुत ही कम कीमत पर लॉन्च किया गया है जो कि अफर्डेबल होने के साथ-साथ स्पोर्टियर लुक भी देती है।
10. Tata Punch
Top 10 Best Selling Cars in March 2024 में पहले स्थान पर आती है टाटा की पंच, जिसकी 17,547 यूनिट्स मार्च के महीने में सेल हुई है। टाटा पंच में 5 स्टार की सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है, इसमें पेट्रोल के साथ सीएनजी ऑप्शन भी मिल जाता है। इसकी शुरुआती कीमत 6.13 लाख से होकर टॉप वैरियंट के लिए 10.20 लाख तक जाती है। साथ ही साथ इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी लॉन्च कर दिया गया है और काफी अच्छी रेंज के साथ में अफॉर्डेबल प्राइस में उपलब्ध किया गया है जिसकी वजह से इसकी डिमांड भी काफी बढ़ गई है।इसकी कीमत 10.99 लाख से शुरू होकर टॉप वैरियंट के लिए 15.49 लाख तक जाती है।
Image Credit: Carwale
इसे भी देखें : Top 5 Cars Under 10 Lakhs In 2024: 10 लाख तक के बजट में आने वाली टॉप 5 बेहतरीन कारें
और देखें : ऐसे खतरनाक पौधे जो मांस खाकर रहते हैं ज़िंदा ?
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।