TheRapidKhabar

Top 10 Best Selling Cars April 2024: टाटा और मारुती की इन गाड़ियों की हुई अप्रैल के महीनें जबरदस्त सेल

Top 10 Best Selling Cars April 2024: टाटा और मारुती की इन गाड़ियों की हुई अप्रैल के महीनें जबरदस्त सेल

Top 10 Best Selling Cars April 2024

Top 10 Best Selling Cars April 2024: भारतीय मार्केट में आए दिन नए-नए कारों की लॉन्चिंग होती रहती है लेकिन एक समय ऐसा भी हुआ करता था जब मारुति सुजुकी की ऑटो टॉप सेलिंग कार में नंबर वन पोजीशन पर आया करती थी। वही आज के समय में बेस्ट सेलिंग कर की लिस्ट में बड़े ही उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं और अप्रैल के महीने में भी कुछ ऐसा ही हुआ है। तो चलिए बात करते हैं अप्रैल के महीने में बिकने वाली टॉप 10 सेलिंग कार के बारे में साथ ही साथ हम इन कारों के एक्स शोरूम प्राइस के बारे में भी बात करेंगे।

Top 10 Best Selling Cars April 2024: जानिये किन किन गाड़ियों की हुई अप्रैल के महीने में सबसे ज्यादा बिक्री?

1. Tata Punch

Top 10 best selling cars april 2024

अगर बात करें टॉप 10 सेलिंग कार अप्रैल 2024 की तो अप्रैल के महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार की लिस्ट में पहले नंबर पर आती है टाटा की पंच, जिसकी 19,158 यूनिट्स अप्रैल 2024 में सेल हुई है। आपको बता दे पिछले मार्च के महीने में भी 17,547 यूनिट्स के साथ टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कार में पहले पोजीशन पर थी।

आपको बता दे टाटा पंच पेट्रोल के साथ सीएनजी में भी उपलब्ध है और इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी आता है जो कि भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कर है आपको बता दे टाटा पांच की शुरुआती कीमत 6 लाख 13 हजार होकर टॉप वैरियंट के लिए 10.20 लाख तक जाती है।

वहीं अगर हम इसके इलेक्ट्रिक वजन की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 10.99 लाख से शुरू होकर टॉप वैरियंट के लिए 15.49 लाख तक जाती है।

2. Maruti Suzuki Wagon R

Top 10 best selling cars april 2024

कस्टमर के बीच सबसे ज्यादा लोकप्रिय रहने वाली कंपनी मारुति सुजुकी की वेगन-आर टॉप सेलिंग कार अप्रैल 2024 में दूसरे स्थान पर आती है। इसके कुल 17,850 यूनिट अप्रैल के महीने में बिके हैं। हालांकि मारुति सुजुकी वैगन आर में हर बार कोई खास अपडेट तो नहीं मिलते हैं लेकिन इस कार की लगातार डिमांड बनी रहती है।

अगर इस गाड़ी के कीमत की बात करें तो 5.54 लाख की शुरुआती कीमत से होकर टॉप वैरियंट के लिए 7.38 लाख तक जाती है। इसके अलावा यह गाड़ी पेट्रोल के साथ सीएनजी में भी उपलब्ध है।

3. Maruti Suzuki Brezza

Top 10 best selling cars april 2024

वही तीसरे पोजीशन की बात करें तो इस बार मारुति सुजुकी ब्रेजा तीसरे स्थान पर आती है, जिसके 17,113 यूनिट्स अप्रैल 2024 में बिक्री हुई है। अगर इसकी शुरुआती कीमत की बात करें तो 8.34 लाख से शुरू होकर टॉप वैरियंट के लिए 14.14 लाख तक जाते हैं जो कि इसका एक्स- शोरूम प्राइस है।

आपको बता दे मारुति सुजुकी ब्रेजा इस बार टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कार में तीसरे नंबर पर आई है, वही यह भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली दूसरी एसयूवी बन गई है।

4. Maruti Suzuki Dzire

Top 10 best selling cars april 2024

अगर हम चौथे पोजीशन की बात करें तो टॉप 10 सेलिंग कार अप्रैल 2024 में आती है एक सेडान, जो कोई और नहीं बल्कि मारुति सुजुकी की डिजायर है जो 15, 825 यूनिट्स के साथ भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कार है।

और अगर हम इसके शुरुआती कीमत की बात करें तो 6.56 लाख से शुरू होकर टॉप वैरियंट के लिए 9.39 लाख तक जाती है। और यह कर पेट्रोल के साथ सीएनजी में भी उपलब्ध है।

5. Hyundai Creta

Top 10 best selling cars april 2024

पांचवा स्थान पर हुंडई क्रेटा जो की 1 मिड साइज एसयूवी है, 15,447 यूनिट्स बेची गई है। यह गाड़ी आपको पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शंस के साथ अवेलेबल है। खबरों के माने तो इस साल के अंत तक इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी जल्द ही पेश किया जा सकता है।

फिलहाल इस कार की कीमत 11.00 लक्स से शुरू होकर टॉप वैरियंट के लिए 20.15 लाख तक जाती है। और कंपनी ने अभी हाल ही में कुछ महीना पहले ही क्रेटा का एन लाइन वर्जन भी लॉन्च किया है जिसकी भारतीय बाजारों में काफी ज्यादा डिमांड है।

आपको बता दे क्रेटा एन लाइन की शुरुआती कीमत है 16.82 लाख और टॉप मॉडल के लिए 20.45 लाख तक जाती है जो की 1.5 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ मिल जाता है।

6. Mahindra Scorpio

Top 10 best selling cars april 2024

अगर छठवे पोजीशन की बात करें तो छठवें स्थान पर 14807 यूनिट के साथ महिंद्र स्कॉर्पियो ने अपना नाम दर्ज कर लिया है। स्कॉर्पियो की कीमत के बात करें तो 13.59 लाख से शुरू होती है और 17.35 लाख टॉप वेरिएंट के लिए जाती है।

और महिंद्रा की स्कॉर्पियो केवल डीजल इंजन के साथ आती है, जो सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसके अलावा स्कॉर्पियो का एन वेरियंट भी आता है जिसकी कीमत 13.60 लाख से शुरू होकर 24.54 लाख टॉप वैरियंट के लिए जाती है।

7. Maruti Fronx

Top 10 best selling cars april 2024

इसके बाद सातवें पोजीशन पर मारुति सुजुकी फ्रांक्स , जिसके 14,286 यूनिट्स अप्रैल 2024 के महीने में बिके हैं। और अगर इसकी कीमत की बात करें तो 7.51 लाख से शुरू होकर 13.03 लाख तक टॉप वैरियंट के लिए जाता है।

8. Maruti Baleno

Top 10 best selling cars april 2024

उसके बाद मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक बलेनो आठवें नंबर पर आती है जिसके कल 14,049 यूनिट्स अप्रैल 2024 में बिक्री हुई है। इसकी कीमत 6.66 लाख से शुरू होकर 9.88 लाख तक टॉप वैरियंट के लिए जाती है।

9. Maruti Suzuki Ertiga

Top 10 best selling cars april 2024

मारुति सुजुकी अर्टिगा जो की एक एमपीवी है 13544 यूनिट्स के साथ नवें स्थान पर आती है। इसकी कीमत शुरू होती है 8.69 लाख से लेकर 13.03 लाख तक टॉप मॉडल के लिए जाती है।

10. Maruti Suzuki Eeco

Top 10 best selling cars april 2024

दसवीं नंबर पर आती है मारुति सुजुकी की एक जो की एक वैन है इसके अप्रैल महीने में 1260 यूनिट्स बिके हैं जिसकी कीमत 5.32 से शुरू होती है और टॉप मॉडल 6.58 लाख तक जाती है।

Image Credit: Carwale

इसे भी पढ़ें: खाली पेट अखरोट खाने के 5 आश्चर्यजनक फायदे

लेटेस्ट पोस्ट: तिरुपति बालाजी मंदिर के अनसुलझे रहस्य, जिससे विज्ञान भी है हैरान

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल