Top 10 Best Places in Uttarakhand: भारत के उत्तर में घूमने के लिए इतनी सारी खूबसूरत जगह है कि यह इन्हें न सिर्फ भारत के बल्की पूरी दुनिया की सबसे खूबसूरत टूरिस्ट स्थान में से एक बनाता है और उन्हें में से एक राज्य है, उत्तराखंड।
हिमालय की गोद में स्थित उत्तराखंड में आपको बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन खूबसूरत वादियां, लेक, ऐतिहासिक गुफाएं, जंगल और हर तरफ फैली हुई प्राकृतिक खूबसूरती देखने को मिलती है। देवभूमि नाम से प्रसिद्ध उत्तराखंड हिंदुओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण धार्मिक स्थान भी है।
यहां पर कई हिंदू मंदिर जैसे कि बद्रीनाथ, केदारनाथ, हरिद्वार और ऋषिकेश इत्यादि स्थित हैं। उत्तराखंड घूमने का सबसे अच्छा समय होता है गर्मियों में क्योंकि इस समय पर उत्तराखंड का मौसम एकदम परफेक्ट होता है। लेकिन अगर आप उनमें से हैं जिन्हें स्नो पसंद है तो आप ठंड में भी यहां घूमने आ सकते हैं। तो चलिए आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम बात करेंगे उत्तराखंड में घूमने के टॉप 10 टूरिस्ट जगह के बारे में जहां आपको अपने जीवन में एक बार तो जरूर ही जाना चाहिए।
Top 10 Best Places in Uttarakhand:
1. Kedarnath
11000 फीट की ऊंचाई पर स्थित होने के बाद भी केदारनाथ में भगवान शिव के वक्त हर साल लाखों की तादाद में दर्शनों के लिए आते हैं। केदारनाथ मंदिर की तो बात ही अलग है, केदारनाथ मंदिर के अलावा यहां की वादियां भी किसी से कम नहीं है।
इसके अलावा यहां पर और भी कई सारे टूरिस्ट प्लेस आकर्षण का केंद्र है जैसे की वासुकी ताल, भैरवनाथ मंदिर, सोनप्रयाग और शंकराचार्य समाधि जहां आपको जरूर जाना चाहिए।
2. Mussoorie
मसूरी सिर्फ उत्तराखंड का ही नहीं बल्कि पूरे भारत का भी सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन है। मसूरी आने वाले टूरिस्ट यहां की खूबसूरती से इतने प्रभावित हो जाते हैं कि उनमें से कई लोग वहां बस जाने का भी प्लान बना लेते हैं। 6500 की ऊंचाई पर स्थित क्वीन ऑफ़ हिल्स के नाम से प्रसिद्ध मसूरी का मौसम साल भर सुहाना रहता है।
3. Nainital
उत्तराखंड का सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन में से एक नैनीताल को भारत के लेक सिटी के भी नाम से जाना जाता है। अपने बेहतरीन लेक, खूबसूरत हिमालय व्यू, आर्किटेक्चर, और चार्मिंग हिल स्टेशन के वातावरण के लिए प्रसिद्ध नैनीताल में हर साल हजारों पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। नैनीताल में आपको घूमने के लिए बहुत ही खूबसूरत जगह मिल जाते हैं।
4. Badrinath
चार धामों में से एक बद्रीनाथ वह जगह है जहां भगवान विष्णु का एक भव्य मंदिर है। अलकनंदा नदी के किनारे स्थित बद्रीनाथ बहुत ही सुंदर और धार्मिक हिल स्टेशन है। सर्दियों के टाइम पर तो पूरा बद्रीनाथ बर्फ से ढका रहता है लेकिन गर्मियों में यहां की सुंदरता को चार चांद लग जाता है।
भगवान विष्णु के मंदिर में दर्शन करने के अलावा आप नीलकंठ, नंदा देवी नेशनल पार्क, और माना गांव में घूम सकते हैं। बद्रीनाथ में एक नीलकंठ चोटी भी है जहां पर आप ट्रैकिंग के द्वारा जा सकते हैं और जहां पर पहुंचने पर आपको बहुत ही खूबसूरत नजारा देखने को मिलेगा।
5. Rishikesh
“Yoga Capital of the World” के नाम से प्रसिद्ध ऋषिकेश एक बहुत ही धार्मिक और एडवेंचर से भरपूर स्थान है। गढ़वाल हिमालय में स्थित होने की वजह से ऋषिकेश एक बहुत ही सुंदर जगह है। ऋषिकेश के जैसे बड़े मंदिर, रिचुअल्स, आर्किटेक्चर मार्बल,और योग आश्रम पूरे भारत में कहीं भी नहीं देखने को मिलेंगे।
साथ ही एडवेंचर लवर के लिए बहुत कुछ है ऋषिकेश आकर आप यहां पर रिवर राफ्टिंग का मजा भी ले सकते हैं। इसके अलावा यहां क्लिफ जंपिंग और बॉडी सर्फिंग जैसी कई एक्टिविटीज कर सकते हैं। अगर आप स्ट्रेस फ्री रहना चाहते हैं तो ऋषिकेश एक बेहतरीन विकल्प है आपके लिए।
6. Dehradun
गढ़वाल हिमालय के दून वैली में स्थित उत्तराखंड का एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है। देहरादून अपने खूबसूरत माउंटेन व्यू, शानदार मौसम के लिए प्रसिद्ध है। पिछले कुछ सालों से भारत के एजूकेशन हब के रूप में भी उभरा है।
आज के समय में देहरादून में काफी अच्छे एजुकेशन सेंटर जैसे की इंडियन मिलिट्री अकादमी, दून यूनिवर्सिटी और उत्तराखंड आयुर्वेद यूनिवर्सिटी मौजूद है देहरादून का आर्किटेक्चर और मौसम भी बहुत ही लुभावना होता है क्योंकि हर साल हजारों टूरिस्ट को अपने और आकर्षित करता है।
7. Haridwar
गंगा नदी के किनारे स्थित हरिद्वार को भारत की सबसे धार्मिक जगह में से एक माना जाता है। हर 12 साल पर लगने वाला कुंभ मेला भी हरिद्वार में ही होता है। हर साल हजारों श्रद्धालु नीलकंठ और मनसा देवी मंदिरों मैं दर्शन करने और गंगा नदी में डुबकी लगाने यहां जरूर आते हैं। आज के शहर में हरिद्वार में योग और आध्यात्मिक केंद्रों की कोई कमी नहीं है।
8. Chopta
अगर आपको ट्रैकिंग करना पसंद है तो आपको चोपटा की एक ट्रिप जरूर लेनी चाहिए। चारों तरफ से पाइन और देवदार पेड़ों से घिरे हुए तुंगनाथ, देवरिया ताल और चंद्र शीला जैसे शानदार ट्रेक का रास्ता है जो कि भारत के सबसे बेस्ट ट्रैकिंग रास्तों में से एक है।
चोपटा की खूबसूरती बहुत ही अच्छे से संरक्षित है और यहां आकर आपको पता चल जाएगा कि वास्तव में पृथ्वी मां इतनी खूबसूरत हो सकती है।
9.Kausani
अपने पैनोरमिक हिमालय के दृश्यों और प्राकृतिक खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध कौसानी में आपको त्रिशूल, नंदा देवी और पंचचुली जैसे पर्वत चोटियां देखने को मिलेगा। अगर आप नेचर लवर है तो आपको कौसानी बहुत ही ज्यादा पसंद आएगा।
कौसानी की सबसे अच्छी बात यह है कि यहां का मौसम साल भर बहुत ही ज्यादा बढ़िया रहता है आप यहां पर ट्रैकिंग रॉक क्लाइंबिंग और माउंटेन बाइकिंग करके कौसानी का मजा ले सकते हैं।
10. Auli
उत्तराखंड का एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन औली में हर तरफ आपको हरियाली और हिमालय की ऊंची ऊंची चोटियां देखने को मिलेंगे। औली में आपको देवदार, ओक और पाइन वृक्ष के जंगल है जहां आप ट्रैकिंग के लिए जा सकते हैं।
औली का सबसे ऊंचा पॉइंट 9000 फीट तक हैं और यहां से आपको नंदा देवी, दूनागिरी और मान पर्वत के शानदार नजारे देखने को मिलते हैं। इतना ही नहीं औली में भारत का सबसे ऊंचा रोपवे भी है जहां से आपके पूरे औली का बेहतरीन नजारा देखने को मिलेगा।
इसे भी देखें: NEET 2024 के रिजल्ट पर सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला
लेटेस्ट पोस्ट: G7 शिखर सम्मेलन इटली में शुरू
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।