TheRapidKhabar

Tips to Stay Happy and Positive Life: खुश रहने के लिए अपनाएं ये 7 आसान उपाय

Tips to Stay Happy and Positive Life: खुश रहने के लिए अपनाएं ये 7 आसान उपाय

Tips to Stay Happy and Positive Life

Tips to Stay Happy and Positive Life: हम सभी को अपने जीवन में खुश रहना चाहिए, परंतु आप ही बताइए ऐसे कितने लोग हैं जो वास्तव में खुश है। कितने लोग ऐसे हैं जो बिना दिखावे के खुश रहते हैं। शायद बहुत ही कम।

यदि इनकी गिनती की जाय तो 1% से भी कम लोग ही आपको मिलेंगे जो वास्तव में बिना किसी दिखावे के भी खुश रहते हैं। आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में खुश रहना किसी चमत्कार से कम नही है और हम सभी को खुश रहना भी चाहिए।

Tips to stay happy and positive life
खुश रहना

परंतु खुश कैसे रहें, इसके लिए कोई ठोस तरीका नही है कि इस तरीके को अपना लिया जाय तो हमें खुशी मिल ही जायेगी। ऐसे में यह पोस्ट आपकी काफी मदद कर सकती है। इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसी आदतों के बारे में बता रहे हैं जिनको अपनाकर आप अपने जीवन में खुशी का अनुभव कर सकते हैं।

Tips to Stay Happy and Positive Life: खुश रहने के लिए अपनाएं ये 7 आसान उपाय

मुस्कुराने की कला सीखना

जब आप मुस्कुराते हैं तो इससे सिर्फ आपका मूड ही अच्छा नही होता है बल्कि आप सामने वाले इंसान पर भी अपना प्रभाव डालते हैं। मुस्कुराने से हमारे दिमाग में डोपामाइन रिलीज होता है जो हमारे मूड को अच्छा बनाता है। इसलिए आपका मूड कितना भी खराब क्यूं ना हो आपको मुस्कुराते रहना चाहिए।

Tips to stay happy and positive life
मुस्कुराना

जब आप गुस्से में हों तो आपको शीशे के सामने खड़े होकर खुद को देख कर ही मुस्कुराना चाहिए। ऐसा करने से आपका आत्मविश्वास बढ़ता है और आपके अंदर किसी भी मुसीबत से निबटने की क्षमता का विकास होता है। यह हमेशा याद रखें कि आपको सिर्फ मुस्कुराना है, जोर जोर से हंसना बिल्कुल नही है। यदि आप हंसने लगेंगे तो आप अनजाने में ही किसी की इंसल्ट भी कर सकते हैं। आपको ऐसा करने से बचना है। (Tips To Stay Happy And Positive Life)

डेली एक्सरसाइज करना

एक्सरसाइज करने से हमारे शरीर में एनर्जी लेवल बेहतर बना रहता है। जिससे हमारा शरीर स्वस्थ रहता है। हमारे प्राचीन धर्मग्रंथों के अनुसार भी नियमित व्यायाम करने को प्राथमिकता दी गई है। यदि हम डेली एक्सरसाइज करते हैं तो हमारे शरीर के साथ साथ हमारे दिमाग में भी ब्लड का सर्कुलेशन सही होता है, जिसका परिणाम यह होता है कि टेंशन, बी. पी. और डिप्रेशन जैसी गंभीर समस्या से हम बच सकते हैं।

Tips to stay happy and positive life
एक्सरसाइज करना

यदि आपको एक्सरसाइज करने का कोई तरीका समझ नही आ रहा है तो आप शुरुआत में योग का सहारा ले सकते हैं। आप चाहे तो अपने पसंदीदा सॉन्ग को चलाकर डांस भी कर सकते हैं। डांस करने से भी आपके शरीर की अच्छी एक्सरसाइज हो जाती है।

आभार प्रकट करना

Tips To Stay Happy And Positive Life: अच्छी और महंगी चीजों के लालच में हम आभार जताना भूलते जा रहे हैं। हमको उन सभी चीजों के लिए ईश्वर का हमेशा आभार व्यक्त करना चाहिए, जो हमारे पास मौजूद है। हम अधिकतर समय यह सोचते रहते हैं कि कैसे हम अमीर से अमीर बने और लग्जरी से लग्जरी सामान हमारे पास मौजूद हो।

Tips to stay happy and positive life
आभार व्यक्त करना

यह सोचना सही है, परंतु हम सभी को उन सभी वस्तुओं और सुख सुविधाओं के लिए ईश्वर का सदैव आभार व्यक्त करना चाहिए। यदि आप के अंदर कृतज्ञता की भावना है तो आप अपने जीवन में अच्छाई को आकर्षित करते हैं और यही अच्छाई आपको जीवन की वास्तविक खुशी देती है। इसलिए हमेशा आभार व्यक्त करना सीखें।

लेटेस्ट पोस्ट: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ समारोह में ये विदेशी मेहमान करेंगे शिरकत

पर्याप्त नींद लेना

हम सभी के जीवन में नींद का विशेष महत्व है। कहा जाता है कि यदि हम कुछ दिन चाहें तो भूखे पेट रह सकते हैं, परंतु यदि हमारी नींद पूरी नहीं हो पा रही है तो हमारी जिंदगी प्रभावित हो सकती है। हम सभी को कम से कम 6 से 7 घंटे की नींद जरूर लेनी चाहिए।

Tips to stay happy and positive life
नींद पूरी लेना

पर्याप्त नींद लेने से हमारे स्वास्थ्य , दिमाग और कार्य करने की क्षमता में सुधार होता है। वहीं पर यदि आप पर्याप्त नींद नहीं ले रहे हैं तो आपके अंदर गुस्सा और चिड़चिड़ापन हो सकता है जो बाद में टेंशन और डिप्रेशन का कारण बनता है। (Tips To Stay Happy And Positive Life)

प्रकृति में समय बिताना

आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हम सभी लोग इतने व्यस्त हो गए हैं कि हम यह भूल गए हैं कि भगवान ने इस संसार में सभी तरह की बीमारियों और तनाव को दूर करने के लिए एक नैचुरल थेरेपी दी है। यह प्रकृति का सानिध्य है। हम लोग आज के दौर में प्रकृति से दूर होते जा रहे हैं। इसका मुख्य कारण शहरों का अत्यधिक विकास भी है।

जब भी हम हरे भरे वातावरण में कुछ समय बिताते हैं तो उसका सीधा असर हमारे शरीर पर देखने को मिलता है। हमारे शरीर से थकान दूर होने लगती है और हमारा दिमाग शांत और स्थिर होने लगता है। इसलिए कितना भी विकास कर लीजिए, हम सभी को प्रकृति की खूबसूरती में कुछ समय तो जरूर बिताना चाहिए।

Tips to stay happy and positive life
प्रकृति में समय बिताना

यह याद रखें कि जब आप प्रकृति के समीप हों तो कोशिश करें कि अपने डिजिटल गैजेट्स का उपयोग ना के बराबर करें, तभी आपको शांति का अनुभव होगा। (Tips To Stay Happy And Positive Life)

पसंदीदा काम करें

हम सभी को कुछ ना कुछ काम करना बेहद पसंद होता है। जैसे किसी को गाना गाना, घूमना, दोस्तों के साथ मस्ती करना, खाना बनाना, मदद करना आदि। हम सभी यह जानते हैं कि अपने पसंदीदा काम को करने से हमारे मन को सुकून मिलता है फिर भी हम अपनी जिंदगी में इतना व्यस्त हो जाते हैं कि अपनी हॉबी को इग्नोर करने लगते हैं।

Tips to stay happy and positive life
पसंदीदा काम करना

अगर आप खुश रहना चाहते हैं तो आपकी जो भी पसंदीदा हॉबी है, उसको इग्नोर करने की बजाय उस पर काम करते रहना चाहिए। कभी कभी आपका यही शौक आपके भविष्य को पूरी तरह से बदल देता है और आप सोच भी नही पाते कि ऐसा भी हो सकता है। इसलिए कभी भी अपनी हॉबी को मत छोड़िए।

पॉजिटिव लोगों के साथ रहें

हमेशा यह कोशिश करनी चाहिए कि जो भी हमारे दोस्त हों या हम जिनके साथ भी बात चीत करते हो या कहीं घूमने जाते हो, वो हमें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हो। आज कल लोग उत्साह कम बढ़ाते हैं और कमी ज्यादा निकालते हैं। अगर कोई हमारी कमी बता रहा है तो वह भी सही ही है, परंतु जब आप हमेशा ऐसे लोगों से घिरे रहेंगे जो सिर्फ कमी ही निकालते हैं तो उनसे आपके अंदर नकारात्मक ऊर्जा ही जायेगी।

Tips to stay happy and positive life

इसलिए कोशिश कीजिए कि आप जिनके साथ भी उठ बैठ रहे हैं या घूम रहे हैं वो आपका उत्साह बढ़ाते रहें। ऐसे लोगों के साथ रहने पर आपके अंदर पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है और आप किसी भी काम को बहुत ही आसानी से पूरा कर सकते हैं।

ये कुछ आदतें हर इंसान के लिए अलग अलग तरीके से काम कर सकती हैं। ये आपके पूरे जीवन को बदलने की ताकत रखती हैं। किसी भी आदत को अपनाने से पहले अपने व्यवहार और विचारों को जरूर ध्यान में रखना चाहिए।


Image Source: Freepik

इसे भी देखें:  जानिए सबसे दमदार मुंजया मूवी की रिव्यू के बारे में जो हंसायेंगी भी और डरायेंगी भी

पोस्ट: आसान उपायों से अपने बच्चे को मानसिक रूप से मजबूत बनाएं

 

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To