TheRapidKhabar

Thousands of Pagers Explode in Lebanon: लेबनान में हजारों पेजर्स में हुआ धमाका, हजारों लोग घायल

Thousands of Pagers Explode in Lebanon: लेबनान में हजारों पेजर्स में हुआ धमाका, हजारों लोग घायल

Thousands of Pagers Explode in Lebanon

Thousands of Pagers Explode in Lebanon: कई महीनों से हमास और इजराइल के बीच चल रहे भयंकर युद्ध से हजारों लोगों को अपनी जान गवानी पड़ गई है। दिनों दिन दोनों देशों के अलावा इजराइल और ईरान में भी तनाव बढ़ता ही जा रहा है।

इसी बीच लेबनान से एक बड़ी खबर आ रही है कि वहां लोगों द्वारा इस्तेमाल में लाए जाने वाले पेजर में एक के बाद एक लगातार विस्फोट हो गया है। इस घटना में 1000 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है।

Thousands of pagers explode in lebanon

Thousands of Pagers Explode in Lebanon: लेबनान में पेजर्स में विस्फोट से हजारों लोग घायल

पेजर में हुआ जबरदस्त विस्फोट

प्राप्त जानकारी के मुताबिक लेबनान में आतंकी समूह हिजबुल्लाह के सैकड़ों लड़ाकों के पेजर में एक साथ धमाका हुआ। ये लड़ाके इन पेजर को आपस में बात चीत करने के लिए उपयोग में लाते थे। मीडिया और सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार इन धमाकों में 1000 से ज्यादा लोग घायल हो गए है। धमाकों के बाद लोगों के हाथों, चेहरों से खून बह रहा था। वहीं कुछ के हाथ पैर तो इस पेजर अटैक में ही उड़ गए।

दहशत का माहौल

Thousands of Pagers Explode in Lebanon: एक ही बार में हजारों पेजर्स में हुए धमाके से लोगों में दहशत और डर का माहौल व्याप्त है। लोग दर्द से चिल्लाते हुए और तड़पते हुए देखे गए।

ईरान के राजदूत भी हो गए घायल

पेजर में हुए इस विस्फोट में ईरान के राजदूत मोजतबा अमानी भी घायल हो गए। हालांकि राजदूत को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई है। लेबनान ने सभी डॉक्टरों को तुरंत सभी घायलों की मदद करने को बोला है। चारों तरफ एंबुलेंस की गाड़ियों को देखा जा सकता है।

इजराइल का हो सकता है हाथ

लेबनान के सुरक्षा अधिकारियों ने इस विस्फोट के पीछे इजराइल का हाथ होने की आशंका जताई है। कहा जा रहा है कि पेजर को हैक करके एक ही बार में विस्फोट किया गया है। यह आसान नही है और ऐसी कोशिश इजराइल कर सकता है। (Thousands of Pagers Explode in Lebanon)

पहली बार हुआ ऐसा हमला

आपको बता दें कि अभी तक के हमलों में बेहद आधुनिक मिसाइलों का उपयोग किया गया है। परंतु अभी तक किसी भी डिजिटल डिवाइस से हमला नहीं किया गया था। बता दें कि पेजर में लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है। यह धमाका इसी बैटरी की वजह से ही हुआ।

Thousands of pagers explode in lebanon
उपयोग किया जाने वाला पेजर

खतरनाक है लिथियम आयन

Thousands of Pagers Explode in Lebanon: पेजर में हुए इस विस्फोट के बाद लेबनान में पेजर को इस्तेमाल ना करने की चेतावनी जारी कर दी गई है। पहले भी लिथियम आयन बैटरी में विस्फोट होने की कई घटनाएं विश्व के अलग अलग देशों में सामने आ चुकी हैं।

हम सभी को अपने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को सावधानी पूर्वक इस्तेमाल करना चाहिए। आने वाले समय में ऐसी डिजिटल विस्फोट की और भी घटनाएं सामने आ सकती हैं।


इमेज सोर्स: Twitter 

लेटेस्ट पोस्ट:  आतिशी मार्लेना बनेंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री

इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार 3.0 के 100 दिन पूरे, किन परियोजनाओं का हुआ शुभारंभ

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल