The Family Man 3 Poster Out- लोगो के बीच बेहद पॉपुलर वेब सीरीज द फैमिली मैन के सीजन 3 का पोस्टर लॉन्च कर दिया गया है। मनोज वाजपेई की इस वेब सीरीज को दर्शकों ने काफी पसंद किया है।
The Family Man 3- मनोज वाजपेयी की सीरीज फैमिली मैन 3 का नया लुक हुआ आउट, करेंगे दमदार वापसी
नया सीजन नया लुक
The Family Man 3 के पोस्टर लॉन्च से फैंस में एक्साइटमेंट लेवल और भी बढ़ गया है। पोस्टर से ही लग रहा है कि मनोज वाजपेई इस सीरीज में और भी थ्रिलिंग परफॉर्मेंस देने वाले हैं। Amazon Prime Video पर लॉन्च होने वाली इस सीरीज The Family Man में मनोज वाजपेई ने एक स्पाई एजेंट श्रीकांत तिवारी की भूमिका निभाई है।
आतंकियों से हो सकती है मुठभेड़
View this post on Instagram
जबसे पोस्टर रिवील किया गया है, तभी से फैंस यह खबरी हैं कि इस बार सीजन 3 में इंस्पेक्टर श्रीकांत का सामना घने जंगलों में छिपे आतंकियों से हो सकता है। पोस्टर में ही मनोज वाजपेई को बीच में दिखाया गया है और उनके दोनों तरफ अंधेरे में आतंकी बंदूक के साथ मौजूद हैं।
मनोज वाजपेई ने शेयर किया पोस्टर
श्रीकांत तिवारी की दमदार भूमिका में नजर आने वाले मनोज वाजपेई ने The Family Man 3 का पहला पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इससे पहले मनोज वाजपेई ने कई बेहतरीन फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है।
कौन से स्टार हैं इस वेब सीरीज में
अपनी बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों के बीच पॉपुलर होने वाले मनोज वाजपेई तो इस सीरीज The Family Man 3 का हिस्सा हैं ही। उनके अलावा मेकर्स ने एक और ट्विस्ट लाते हुए इस सीजन में जयदीप अहलावत को शामिल किया है।
आपको बता दें कि अपनी एक्टिंग से पाताल लोक जैसी वेब सीरीज को हिट कराने वाले जयदीप के The Family Man के सीजन 3 में आने से रोमांच बढ़ने वाला है। इसके अलावा द फैमिली मैन में प्रियामणि, शारिब हाशमी भी प्रमुख भूमिका ने नजर आने वाले हैं।
प्रियामणि जहां मनोज वाजपेई की पत्नी की भूमिका में नजर आएंगी तो वहीं शारिब इंस्पेक्टर श्रीकांत के कलीग बन कर उनकी मदद करते हुए दिखाई देंगे।
View this post on Instagram
कब होगी रिलीज
वेब सीरीज The Family Man 3 को बनाने में कृष्णा डी के और राज निदिमोरू ने काफी मेहनत की है। उनकी मेहनत और कहानी ने दो सीजन में दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है।
सोर्सेज की मानें तो वेब सीरीज The Family Man 3 दीवाली के आस पास ही रिलीज की जाएगी। बेहतरीन एक्टिंग, थ्रिल और एक्शन से भरपूर वेब सीरीज द फैमिली मैन को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर सकते हैं।
⚡ National threat incoming… and only one man can handle it!#TheFamilyManSeason3 is coming soon — brace yourselves for the next mission.
🚨 The wait is almost over!
🕵️♂️ Srikant Tiwari is back in action!
Get ready for more thrills, twists, and chaos! pic.twitter.com/Jx9JkpFPpQ— Biswajit Maity (@MoviesMindedd) June 24, 2025
हालांकि अभी इसकी रिलीज डेट की अनाउंसमेंट नहीं की गई हैं लेकिन इस सीरीज को लेकर अभी से फैंस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। वे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।
इमेज सोर्स: Instagram
नए आईफोन का कलर और फीचर हुआ लीक, जानें कब लॉन्च होगा iPhone 17
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।