Tesla Model Y Launched In India: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की दुनिया में एक नया अध्याय शुरू हो गया है। अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता Tesla ने आखिरकार 15 जुलाई 2025 को अपने पहले मॉडल Tesla Model Y को भारत में लॉन्च कर दिया है।
कंपनी ने मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में अपना पहला आधिकारिक टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर भी खोला है, जहां ग्राहकों को टेस्ट ड्राइव, कार कस्टमाइज़ेशन और सपोर्ट सेवाएं मिलेंगी।
Tesla Model Y Launched In India: Tesla शोरूम और भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर
मुंबई में खुले पहले शोरूम के बाद, Tesla भारत के अन्य प्रमुख शहरों जैसे दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद में भी एक्सपीरियंस सेंटर खोलने की योजना बना रही है।
#Tesla Y Model unveiled at its first India store in Mumbai’s BKC. #TeslaIndia
Read LIVE updates of Tesla launch: https://t.co/u2apXO6wGv pic.twitter.com/N4r8lnQkMX
— NDTV Profit (@NDTVProfitIndia) July 15, 2025
इसके अलावा कंपनी भारत में चार्जिंग नेटवर्क यानी Supercharger सिस्टम को भी तेज़ी से विकसित कर रही है। Tesla चाहती है कि ग्राहक बिना किसी परेशानी के लंबी दूरी की ड्राइविंग कर सकें।
दो वेरिएंट्स में उपलब्ध
Tesla Model Y को भारत में दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है:
-
Standard RWD – जिसकी शुरुआती कीमत ₹59.89 लाख (एक्स-शोरूम) है
-
Long Range RWD – जिसकी कीमत ₹67.89 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है
#Tesla Model Y has a self-driving mode, but the feature is absent in India. Here’s why.@agnidev_ with #NDTVProfitExclusive. #TeslaIndia
Read: https://t.co/QPaLtxwZlv pic.twitter.com/MkNMncfYa9
— NDTV Profit (@NDTVProfitIndia) July 15, 2025
ग्राहक ₹22,000 की बुकिंग राशि के साथ कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर इसे बुक कर सकते हैं। डिलीवरी की शुरुआत 2025 की चौथी तिमाही में होने की संभावना है।
बैटरी और ड्राइविंग रेंज
Tesla Model Y की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी और ड्राइविंग रेंज है। कंपनी ने इसे दो बैटरी विकल्पों में उपलब्ध कराया है:
-
Standard RWD वेरिएंट में लगभग 500 किलोमीटर तक की रेंज (WLTP साइकिल के अनुसार)
-
Long Range RWD वेरिएंट में लगभग 622 किलोमीटर की अधिकतम रेंज
Tesla की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी की मदद से यह कार बहुत कम समय में चार्ज हो जाती है, हालांकि भारत में अभी सुपरचार्जिंग नेटवर्क सीमित है।
प्रीमियम फीचर्स और टेक्नोलॉजी
Tesla Model Y तकनीक के मामले में सबसे उन्नत इलेक्ट्रिक कारों में से एक मानी जाती है। इसमें 15.4 इंच की बड़ी सेंट्रल टचस्क्रीन दी गई है, जो कार के लगभग सभी फंक्शन को कंट्रोल करती है।
वहीं पीछे बैठे यात्रियों के लिए भी 8 इंच की अलग स्क्रीन दी गई है। कार में पैनोरमिक ग्लास रूफ, ऑटोपायलट, और ऑटोमैटिक ड्राइविंग असिस्टेंस जैसे आधुनिक फीचर्स मिलते हैं।
.@Tesla showcased its signature Light Show during the Model Y launch event in India — a coordinated LED headlight and taillight display set to music
Have you seen this before on a Tesla? Would you like more EVs to come with such playful features?#TeslaIndia #TeslaModelY… pic.twitter.com/A4fZ2aYOrS
— OVERDRIVE (@odmag) July 15, 2025
इसके साथ ही OTA (Over the Air) अपडेट की सुविधा भी दी गई है, जिससे नई सुविधाएं सीधे सॉफ्टवेयर के ज़रिए जुड़ती रहती हैं। Tesla ऐप के ज़रिए कार को स्मार्टफोन से कंट्रोल किया जा सकता है।
इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी है, जिसमें क्रूज़ कंट्रोल, लेन असिस्ट, ऑटो पार्किंग और कोलिजन अवॉइडेंस जैसे कई सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं।
परफॉर्मेंस और ड्राइविंग
Model Y एक मिड-साइज़ SUV है जो 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड केवल 5.9 सेकंड में पकड़ सकती है (Standard वेरिएंट में)। लॉन्ग रेंज वेरिएंट की परफॉर्मेंस और भी बेहतर है जो यह स्पीड 5.4 सेकंड में हासिल कर सकती है। Tesla की इलेक्ट्रिक मोटर न केवल तेज़ है, बल्कि स्मूद और साइलेंट ड्राइविंग अनुभव भी देती है।
कीमत और चुनौती
Tesla Model Y की कीमत भारत में थोड़ी ज्यादा है क्योंकि इसे पूरी तरह से इंपोर्ट किया गया है। भारत में EVs पर 70% तक का इंपोर्ट टैक्स लगता है, जिससे इसकी कीमत ₹60 लाख से ऊपर पहुंच गई है।
American company ‘Tesla’ has officially entered the Indian market with the launch of its Model ‘Y’ electric vehicle, as the company opens its first showroom in Mumbai today.
Maharashtra CM @Dev_Fadnavis attended the inauguration ceremony and invited Tesla to establish its… pic.twitter.com/Nry6xmlqLF
— All India Radio News (@airnewsalerts) July 15, 2025
ऐसे में Tesla को भारत के प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में Mercedes EQB, BMW iX1, और Volvo XC40 Recharge जैसी कारों से सीधा मुकाबला करना होगा।
भविष्य की योजनाएं
ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि Tesla आने वाले समय में Model 3 या कोई अन्य किफायती EV वेरिएंट भारत में ला सकती है। साथ ही, कंपनी भारत में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने की भी योजना बना रही है, जिससे कीमतों में कमी आ सकती है और भारत को ग्लोबल EV हब बनाने की दिशा में यह एक बड़ा कदम होगा।
🚨Tesla launches Model Y in India, starting at Rs 60 lakh for RWD variant. pic.twitter.com/ehhZyR1JdR
— Indian Infra Report (@Indianinfoguide) July 15, 2025
Tesla Model Y की भारत में लॉन्चिंग देश के इलेक्ट्रिक वाहन सेक्टर के लिए एक ऐतिहासिक कदम है। यह कार न केवल तकनीकी रूप से एडवांस है, बल्कि रेंज, परफॉर्मेंस और स्टाइल में भी काफी दमदार है।
हालांकि इसकी कीमत फिलहाल प्रीमियम सेगमेंट के खरीदारों के लिए ही उपयुक्त है, लेकिन Tesla की एंट्री से भारतीय EV बाजार में प्रतिस्पर्धा और विकल्प दोनों ही बढ़ेंगे।
Images: Twitter
Kia की नई इलेक्ट्रिक MPV Clavis EV हुई भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स और रेंज
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।