ट्रेंडिंग
Terrorist Attack in Reasi District: जम्मू के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों की बस पर आतंकी हमला
Terrorist Attack in Reasi District: जम्मू कश्मीर में वैसे तो आए दिन चोटी मोटी हिंसा की खबरें आती रहती हैं। परंतु इस बार संदिग्ध आतंकवादियों ने तीर्थयात्रियों से भरी बस को निशाना बनाया। इस हमले 9 से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
Terrorist Attack in Reasi District: जम्मू के रियासी जिले में बस पर आतंकी हमला
कब की है घटना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना रविवार शाम लगभग 5 से 6 बजे के बीच की बताई जा रही है। बस में सवार होकर यात्री शिवखोड़ी गुफा से दर्शन करके वापस कटरा जा रहे थे। इसी बीच बस के रियासी के पास पहुंचने पर आतंकवादियों ने बस पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दिया।
प्रधानमंत्री जी हमने मासूम बच्चों के मृत शरीर देखें आपने भी देखे होगे , हम चाहते हैं ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाए मासूम बच्चों के खून का बदला आतंकियों के खून से लिया जाए आतंकवाद मानवता का दुश्मन है खत्म किया जाए!#AllEyesOnReasi #TerroristAttack#VaishnoDevi #ReasiTerrorAttack pic.twitter.com/Z5gUcVVDid
— Mir’khan 🍁 (@iamarshadalii) June 10, 2024
अचानक हुए इस हमले से बस का ड्राइवर सभी यात्रियों की जान को बचाने के लिए बस को तेजी से आगे बढ़ाने लगा लेकिन मोड़ और तेज स्पीड के कारण बस का संतुलन बिगड़ गया और बस खाई में जा गिरी। बस के खाई में गिरने के कारण 9 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। मृतकों में महिलाओं के अलावा बच्चे भी शामिल हैं। (Terrorist Attack in Reasi District of Jammu)
किन राज्यों के लोग हुए घायल
सूत्रों के मुताबिक घायलों में राजस्थान के जयपुर और उत्तर प्रदेश के गोंडा और बलरामपुर के परिवार के लोग बताए जा रहे हैं। सभी घायलों के मुताबिक हमला करने वाले 5 से 6 आतंकवादी शामिल थे और ये सभी 5 से 10 मिनट रुक रुक कर गोली चला रहे थे। घायलों ने यह भी बताया आतंकवादियों ने पत्थरों के पीछे से छुपकर लगभग 20 मिनट तक गोलीबारी की।
कैसे गिरी बस खाई में
अस्पताल में भर्ती घायलों के अनुसार जब गोली की आवाज ड्राइवर ने सुनी तो वह बस को तेजी से आगे बढ़ाने लगा। परंतु इसके पहले कि ड्राइवर बस को आगे बढ़ा पाता, बस को घेरकर गोलियां चलने लग गई। इस फायरिंग में ही बस के ड्राइवर को गोली लग गई और बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। बस के खाई में गिरने से 9 से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो गई।
हालांकि पुलिस और बचाव कर्मियों के द्वारा रात 8:30 तक सभी को खाई से निकाल लिया गया था और घायलों को नजदीक के हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। (Terrorist Attack in Reasi District of Jammu)
प्रधानमंत्री ने दिया सख्त कार्यवाई का निर्देश
कल शाम को ही तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इसे बेहद ही कायरता पूर्ण हमला बताते हुए राज्य सरकार को कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिया। इसके अलावा अमित शाह और राहुल गांधी ने भी इस घटना पर शोक जताते हुए इस घटना की कड़ी निन्दा की है।
Angry, Pained and Saddened by the cowardly attack on pilgrims in Reasi. Jammu! May Almighty give the loved ones of victims the strength to bear the pain and loss. Prayers for the speedy recovery of the injured. 💔🕉#ReasiAttack #AllEyesOnReasi pic.twitter.com/FOpWsiuOeP
— Anupam Kher (@AnupamPKher) June 10, 2024
उम्मीद है कि प्रधानमंत्री के तीसरे कार्यकाल में इस तरह की कायरता पूर्ण आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगेगा। इसके लिए सेना को भी अलर्ट कर दिया गया है।
Image Source: Twitter
इसे भी देखें: अगर आपको ये 7 संकेत दिखे तो आने वाला है हार्ट अटैक
पोस्ट: खुश रहने के लिए अपनाएं ये 7 आसान उपाय
आशीष ने कुछ समय पहले ही ब्लॉग लिखना शुरू किया है। इनकी टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।
ट्रेंडिंग
Allu Arjun Gets Interim Bail: पूरी रात जेल में बिताने के बाद अल्लू अर्जुन को मिली बेल।
Allu Arjun Gets Interim Bail: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को पुष्पा 2 भगदड़ के मामले में गिरफ्तारी के बाद अभिनेता अल्लू अर्जुन को एक रात जेल में रहने के बाद बेल मिल गई है। बता दे एक रात जेल में बिताने के बाद अभिनेता अल्लू अर्जुन को हैदराबाद सेंट्रल जेल से रिहा कर दिया गया है।
अभिनेता अल्लू अर्जुन को तेलंगाना की एक निचली अदालत ने 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। अभिनेता ने इस फैसले को तेलंगाना उच्च न्यायालय में याचिका दी थी और सुनवाई के दौरान तेलंगाना उच्च न्यायालय ने अल्लू अर्जुन को अंतरिम जमानत दे दी थी। हालांकि, एक्टर को पूरी रात जेल में बितानी पड़ी थी और आज सुबह ही उन्हें जेल से रिहा भी कर दिया गया है।
Allu Arjun Gets Interim Bail: जानें अल्लू अर्जुन के गिरफ्तारी का पूरा मामला।
दरअसल, 4 दिसंबर की रात अभिनेता अल्लू अर्जुन एक की एक झलक पानी के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक संध्या थियेटर में उमड़ पड़े थे। उसी दौरान भगदड़ मच जाने से एक 35 वर्षीय महिला रेवती की मौत हो गई थी इसके साथ ही उनका 8 वर्षीय बेटा भी घायल हो गया था।
If a normal actor’s arrest can shake the entire nation that can only be Allu Arjun.
RISE ABOVE THE HATE!#WeStandWithAlluArjun
pic.twitter.com/mgdlSqU1Hs— Mad Max (@madmaxtweetz) December 13, 2024
इस भगदड़ के मामले में शुक्रवार यानी 13 दिसंबर 2024 को तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया था इसके बाद न्यायिक हिरासत के आदेश के बाद उन्हें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चंचलगुडा जेल भेज दिया गया था। हालांकि, बाद में तेलंगाना उच्च न्यायालय ने उन्हें जमानत दे दी थी।
🥺🥺🥺#AlluArjunArrest #AlluArjun pic.twitter.com/TQu2fbKLZR
— Let’s X OTT GLOBAL (@LetsXOtt) December 13, 2024
वरिष्ठ अधिवक्ता एस निरंजन रेड्डी ने जमानत के लिए दिए ये तर्क।
अल्लू अर्जुन को जमानत मिलने के पीछे उनके वकील बड़ा रोल है। उनके वकील ने तर्क दिया कि थिएटर प्रबंधन ने अभिनेता के कार्यक्रम के बारे में पुलिस को पहले ही सूचित कर दिया था और सुरक्षा की मांग भी की गई थी साथ ही पुलिस को भी पता था कि अभिनेता वहां आ रहे हैं।
Yuvasamrat @chay_akkineni met Iconstar @alluarjun to extend his support in this challenging time #WeStandWithAlluArjun pic.twitter.com/6t6OHhUUNj
— Naga Chaitanya FC (@ChayAkkineni_FC) December 14, 2024
अभिनेता की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता एस निरंजन रेड्डी ने कहा कि किसी लोकप्रिय व्यक्ति पर तब तक अपराध का आरोप नहीं लगाया जा सकता जब तक की जान-बुझकर और प्रत्यक्ष लापरवाही या चूक ना हुई हो। उन्होंने यह भी तर्क दिया कि इस मामले में अभिनेता के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला लागू नहीं होगा।
इमेज: Twitter
इसी सत्र में पेश होगा ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ बिल!
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।
ट्रेंडिंग
Akshay Kumar Eye Accident News: हाउसफुल 5 के सेट पर अक्षय कुमार हुए घायल।
Akshay Kumar Eye Accident News : बॉलीवुड के एक्शन मैन अक्षय कुमार को लगी गंभीर चोट हाउसफुल 5 के सेट पर एक्शन करते वक्त हुआ बड़ा हादसा स्टंट करते वक्त आंख में चोट लग गयी है। अब पट्टी बांधकर घर पर रेस्ट कर रहे हैं अक्षय कुमार।
अक्षय कुमार के लिए किसी भी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है। एक्टर खुद अपने आप में परफेक्शन का जीता जागता एग्जांपल है ।अक्षय की एक्टिंग लुक्स पर्सनालिटी और तो और डैशिंग अंदाज फैंस के सर चढ़कर बोलता है। लेकिन अब राउडी राठौर के इस जरा सी लापरवाही पड़ रही है उन्हीं पर भारी एक चूक से आ गई है बेड रेस्ट की नौबत।
Akshay Kumar Eye Accident News: जानें पूरा मामला
दरअसल एक्टर अक्षय कुमार के साथ ये हादसा हाउसफुल 5 की सेट पर हुआ है। बताया जा रहा है एक स्टंट सीन करते वक्त उड़ती हुई एक चीज उनकी आंख में जा लगी जिससे उनकी आंख में चोट लग गई है।
इसके बाद सेट पर तुरंत आई स्पेशलिस्ट को बुलाया गया। जिन्होंने अक्षय की आंख का ट्रीटमेंट किया ।फिलहाल उन्हें आराम करने की सलाह दी है।चोट के वजह से अक्षय के आंख पर पट्टी बांधनी पड़ी। वही अक्षय फिलहाल बेड रेस्ट पर हैं।
जाने हाउसफुल 5 मूवी के बारे में।
New #Housefull5 content
The set and costumes look lavish.#AkshayKumar #JacquelineFernandez #RiteishDeshmukh pic.twitter.com/PK6jPJOUsL— Yelhsa Andrea Thermopolis 🔮 (@JacquelineChr1s) November 27, 2024
बता दे हाउस फुल एक मल्टी स्टारर फिल्म है। जिसमें अभिषेक बच्चन, श्रेयस तलपड़े, चंकी पांडे ,जैकलीन फर्नांडीज और नरगिस फाकिरे दोबारा से देखने को मिलेंगे पिछले लंबे वक्त से फ्लॉप फिल्मों की मार झेल रहे अक्षय कुमार को हाउसफुल 5 से बहुत ज्यादा उम्मीदें है।
एक के बाद एक फ्लॉप फिल्में देने के बाद अक्षय हाउसफुल 5 के लिए खूब मेहनत करते नजर आ रहे हैं। ये फिल्म अगले साल 2025 में थिएटर में रिलीज होगी।
कश्मीर में हुई सीजन की पहली बर्फबारी, उत्तर भारत में पड़ सकती है कड़ाके की ठंड
अक्षय कुमार के फ्लॉप फिल्में।
एक्टर अक्षय कुमार के फ्लॉप फिल्मों के लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है रामसेतु का अक्षय कुमार की ये फिल्म कमजोर स्क्रिप्ट की वजह से फ्लॉप रही थी फिल्म ने सिर्फ 90 करोड़ की कमाई की थी।
amidst high security when khiladi touched the fan’s hand then see the fan’s reaction🥺❤#AkshayKumar pic.twitter.com/2xv7JnHkf1
— 𝙎𝙬𝙚𝙩𝙖 (@Swetaakkian) December 13, 2024
तो इसके बाद सम्राट पृथ्वीराज अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज ने 175 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी लेकिन जब यह फ्रेंड थिएटर मे रिलीज हुई तो दर्शकों को निराश किया फिल्म ने सिर्फ 90 करोड़ का ही कलेक्शन पूरा किया था।
तो वही फिल्म सेल्फी, बच्चन पांडे, वन्स अपऑन ए टाइम इन मुंबई ऐसे कई फ्लॉप फिल्में अक्षय के नाम रहे हैं।
Image: Twitter
सुपरस्टार अल्लू अर्जुन पर कौन से चार्ज लगे!!
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।
-
ट्रेंडिंग3 weeks ago
Amazon India Plans Quick Commerce Entry: अमेजॉन इंडिया की क्विक कॉमर्स में होगी एंट्री, जेप्टो और ब्लींकिट पर खतरा।
-
ट्रेंडिंग3 weeks ago
Gautam Adani Bribery Case in US: गौतम अडानी पर फ्रॉड का आरोप, अमेरिका में दर्ज हुआ केस
-
ट्रेंडिंग2 weeks ago
Mahindra XEV 9e Price And Specifications: महिंद्रा ने लांच किया शानदार रेंज और परफॉर्मेंस वाली नई इलेक्ट्रिक एसयूवी Mahindra XEV 9e, जाने सभी फीचर्स।
-
ट्रेंडिंग4 weeks ago
PM Modi Praises The Sabarmati Report Movie: गोधरा कांड पर बनी द साबरमती रिपोर्ट की पीएम नरेंद्र मोदी ने की तारीफ, जानें पूरी खबर