Terrorist Attack in Reasi District: जम्मू कश्मीर में वैसे तो आए दिन चोटी मोटी हिंसा की खबरें आती रहती हैं। परंतु इस बार संदिग्ध आतंकवादियों ने तीर्थयात्रियों से भरी बस को निशाना बनाया। इस हमले 9 से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
Terrorist Attack in Reasi District: जम्मू के रियासी जिले में बस पर आतंकी हमला
कब की है घटना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना रविवार शाम लगभग 5 से 6 बजे के बीच की बताई जा रही है। बस में सवार होकर यात्री शिवखोड़ी गुफा से दर्शन करके वापस कटरा जा रहे थे। इसी बीच बस के रियासी के पास पहुंचने पर आतंकवादियों ने बस पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दिया।
प्रधानमंत्री जी हमने मासूम बच्चों के मृत शरीर देखें आपने भी देखे होगे , हम चाहते हैं ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाए मासूम बच्चों के खून का बदला आतंकियों के खून से लिया जाए आतंकवाद मानवता का दुश्मन है खत्म किया जाए!#AllEyesOnReasi #TerroristAttack#VaishnoDevi #ReasiTerrorAttack pic.twitter.com/Z5gUcVVDid
— Mir’khan
(@iamarshadalii) June 10, 2024
अचानक हुए इस हमले से बस का ड्राइवर सभी यात्रियों की जान को बचाने के लिए बस को तेजी से आगे बढ़ाने लगा लेकिन मोड़ और तेज स्पीड के कारण बस का संतुलन बिगड़ गया और बस खाई में जा गिरी। बस के खाई में गिरने के कारण 9 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। मृतकों में महिलाओं के अलावा बच्चे भी शामिल हैं। (Terrorist Attack in Reasi District of Jammu)
किन राज्यों के लोग हुए घायल
सूत्रों के मुताबिक घायलों में राजस्थान के जयपुर और उत्तर प्रदेश के गोंडा और बलरामपुर के परिवार के लोग बताए जा रहे हैं। सभी घायलों के मुताबिक हमला करने वाले 5 से 6 आतंकवादी शामिल थे और ये सभी 5 से 10 मिनट रुक रुक कर गोली चला रहे थे। घायलों ने यह भी बताया आतंकवादियों ने पत्थरों के पीछे से छुपकर लगभग 20 मिनट तक गोलीबारी की।
कैसे गिरी बस खाई में
अस्पताल में भर्ती घायलों के अनुसार जब गोली की आवाज ड्राइवर ने सुनी तो वह बस को तेजी से आगे बढ़ाने लगा। परंतु इसके पहले कि ड्राइवर बस को आगे बढ़ा पाता, बस को घेरकर गोलियां चलने लग गई। इस फायरिंग में ही बस के ड्राइवर को गोली लग गई और बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। बस के खाई में गिरने से 9 से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो गई।
हालांकि पुलिस और बचाव कर्मियों के द्वारा रात 8:30 तक सभी को खाई से निकाल लिया गया था और घायलों को नजदीक के हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। (Terrorist Attack in Reasi District of Jammu)
प्रधानमंत्री ने दिया सख्त कार्यवाई का निर्देश
कल शाम को ही तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इसे बेहद ही कायरता पूर्ण हमला बताते हुए राज्य सरकार को कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिया। इसके अलावा अमित शाह और राहुल गांधी ने भी इस घटना पर शोक जताते हुए इस घटना की कड़ी निन्दा की है।
Angry, Pained and Saddened by the cowardly attack on pilgrims in Reasi. Jammu! May Almighty give the loved ones of victims the strength to bear the pain and loss. Prayers for the speedy recovery of the injured.
#ReasiAttack #AllEyesOnReasi pic.twitter.com/FOpWsiuOeP
— Anupam Kher (@AnupamPKher) June 10, 2024
उम्मीद है कि प्रधानमंत्री के तीसरे कार्यकाल में इस तरह की कायरता पूर्ण आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगेगा। इसके लिए सेना को भी अलर्ट कर दिया गया है।
Image Source: Twitter
इसे भी देखें: अगर आपको ये 7 संकेत दिखे तो आने वाला है हार्ट अटैक
पोस्ट: खुश रहने के लिए अपनाएं ये 7 आसान उपाय
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।