Terrorist Attack in Budgam Jammu: जम्मू कश्मीर में आए दिन सेना के जवानों पर आतंकवादियों के हमले की घटनाएं होती रहती हैं। इन हमलों का भारतीय सेना के जवान मुंहतोड़ जवाब भी देते हैं।
लेकिन पिछले कुछ समय से आतंकी जम्मू कश्मीर में दूसरे प्रदेशों से आए कर्मचारियों और मजदूरों पर हमला कर रहे हैं। ताजा जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर से प्रवासी भारतीयों के ऊपर गोलियां बरसाई हैं।
Terrorist Attack in Budgam Jammu: बडगाम में आतंकी हमला, 2 मजदूरों को मारी गोली
जम्मू में कहां की है घटना
इस बार आतंकियों ने जम्मू के बडगाम जिले में दो मजदूरों को गोलियों का शिकार बनाया है। ये दोनों मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। गोली लगने के बाद दोनों मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
दीवाली के मौके पर हुई घटना
इस समय पूरे भारत में दीवाली का पर्व मनाया जा रहा है। ऐसे में चारों तरफ हर्षोल्लास और जश्न का माहौल है तो वहीं जम्मू में आतंकियों ने गोली बारी करके माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की है। आतंकियों के हमले को लगातार सेना के जवान नाकाम कर रहे हैं। मजदूरों को गोली लगने के बाद सेना सर्च ऑपरेशन चला रही है।
🚨 Terrorist attack and shot two non-Kashmiri youths in #Majhama village of #Budgam, both are residents of UP and are the employees of Jal Jeevan Project
The injured have been identified as Sufiyan and Usman.#TerroristAttack #Kashmir #JammuAndKashmir pic.twitter.com/tRn7X74sU3
— Political Quest (@PoliticalQuestX) November 1, 2024
पहले भी हो चुका है हमला
जम्मू कश्मीर में उमर अब्दुल्ला की सरकार बनने के कुछ ही दिनों के अंदर वहां केंद्र सरकार के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे कर्मचारियों पर गोलीबारी की गई है। इससे पहले कुछ दिन पहले गांदरबल में भी आतंकवादियों ने कई कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
आतंकियों के पास है आधुनिक हथियार
कुछ दिनों पहले ही जम्मू में मुठभेड़ में सेना के जवानों ने 3 आतंकवादियों को मार गिराया था। आतंकियों के मारे जाने के बाद तलाशी में उनके पास से लेटेस्ट तकनीक वाले हथियार मिले थे।
Today’s arms recovery .
The news of machine gun being used is fake .
The recoveries are as per standard kt or paff terrorist .They have 1 m4 carbine and 2 ak along with grenedes ; pistols ; walki talki ; magazines and other ammunition. pic.twitter.com/Z1sutsMVgj
— Duke of india. (@Samarth19567493) October 29, 2024
इन हथियारों में M4 कार्बाइन के साथ AK–47 जैसी राइफल और आधुनिक बम भी मिले। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर आतंकियों के पास इतने आधुनिक हथियार आ कहां से रहे हैं। भारत की खुफिया एजेंसियों के लिए यह चिंताजनक बात है।
इमेज सोर्स: Twitter
प्रधानमंत्री मोदी ने कच्छ में जवानों संग मनाई दीवाली
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।