TheRapidKhabar

Telegram To Be Banned in India: Pavel Durov के गिरफ्तारी के बाद एक्शन में भारत सरकार, टेलीग्राम जल्द हो सकता है भारत में बैन।

Telegram To Be Banned in India: Pavel Durov के गिरफ्तारी के बाद एक्शन में भारत सरकार, टेलीग्राम जल्द हो सकता है भारत में बैन।

Telegram To Be Banned in India: व्हाट्सएप की तरह ही पॉपुलर मैसेजिंग एप टेलीग्राम को लेकर बड़ी खबर आ रही है की टेलीग्राम अब भारत में बंद होने वाली है। खबरों के अनुसार भारत में टेलीग्राम को बैन किए जाने की बात सामने आ रही है। आपको बता दे हाल ही में टेलीग्राम के CEO, Pavel Durov के फ्रांस में हुई गिरफ्तारी के बाद भारत सरकार अब एक्शन में आ गई है।

Telegram to be banned in india

 

ऐसे में भारत सरकार भी टेलीग्राम को लेकर जांच शुरू करने जा रही है, जिससे सरकार यह जानना चाहती है कि इस एप्लीकेशन का उपयोग किस तरह की एक्टिविटीज के लिए किया जा रहा है। जानकारी के लिए बता दे IT Ministry ने इस जांच का जिम्मेदारी ली है, जिसमें इस ऐप के जरिए होने वाले मनी लॉन्ड्रिंग, तस्करी और पीडोफिलिक कंटेंट को शेयर करने को लेकर जांच की जाएगी।

Telegram To Be Banned in India: टेलीग्राम पर विभिन्न अवैध एक्टिविटी को लेकर मिनिस्ट्री की नजर।

इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी यानी की आईटी मिनिस्ट्री जल्द ही Telegram के जरिए होने वाली विभिन्न गैर कानूनी गतिविधियों जैसे कि मनी लांड्रिंग, मादक पदार्थों की तस्करी, और पीडोफिलिक कंटेंट को शेयर करने समेत तमाम अवध गतिविधियों को लेकर जल्द ही अपनी सिफारिश होम मिनिस्ट्री को भेजेगी।

Telegram to be banned in india

आपको बता दे Telegram पर होने वाले विभिन्न अवैध एक्टिविटीज को लेकर आईटी मिनिस्ट्री के अधिकारियों की नजर है। इतना ही नहीं आपको बता दे टेलीग्राम पर की जाने वाली अवैध एक्टिविटीज को लेकर अगर टेलीग्राम के सीईओ या टेलीग्राम से संबंधित कोई भी व्यक्ति दोषी पाया जाता है, तो टेलीग्राम को भारत में बैन भी किया जा सकता है।

जल्दी शुरू हो सकती है भारत सरकार द्वारा टेलीग्राम पर जांच।

भारत में जांच गृह मंत्रालय और मिनिस्टर ऑफ इलेक्ट्रॉनिक एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के तहत काम करने वाली एजेंसी इंडियन साइबर क्राइम को-ऑर्डिनेशन केंद्र यानी (I4C) शुरू कर सकती है।

जानकारी के लिए आपको बता दे भारत में Telegram के करीब 5 मिलियन रजिस्टर्ड यूजर्स हैं, जिससे यह पता चलता है कि इसका इस्तेमाल एक बड़े पैमाने पर किया जाता है। ऐसे में इसकी जांच बेहद बड़े स्तर पर भी की जाने की उम्मीद है।

गैर कानूनी गतिविधियों पर सरकार की होगी नजर।

लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार भारत सरकार द्वारा किए जाने वाले जांच में टेलीग्राम के P2P यानी ( Peer To Peer Communications) के साथ-साथ गैर कानूनी एक्टिविटीज को लेकर कड़ी नजर रखी जाएगी। ऐसे में जांच को लेकर जो फाइनल रिपोर्ट्स आएंगे उनको देखते हुए ही भारत सरकार के द्वारा फैसला लिया जाएगा। आपको बता दे टेलीग्राम के सीईओ Pavel Durov पिछले कुछ दिनों से विवादों में फंसे हुए हैं, और उन्हें फ्रांस के एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया था।

इसे भी पढ़ें: टेलीग्राम मैसेंजिंग एप के सीईओ पावेल डुरोव फ्रांस में गिरफ्तार, जानें क्या है वजह?

इमेज सोर्स: Twitter & Unsplash

लेटेस्ट पोस्ट:  जानिए कैसे अत्यधिक शराब के सेवन ने ली, इन दो अभिनेत्रीयों की जान

इसे भी पढ़ें: हुंडई अल्काजार का फेसलिफ्ट हुआ रिवील, जाने कब हो रही है लॉन्च

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To