Telegram CEO Pavel Durov Arrest in France:अगर आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का यूज़ करते हैं तो आप सभी ने टेलीग्राम का नाम जरूर सुना होगा। यह व्हाट्सएप की तरह एक फ्री मैसेंजिंग एप है जिसका इस्तेमाल मैसेज भेजने के लिए किया जाता है।
सूत्रों के मुताबिक टेलीग्राम के फाउंडर और सीईओ पावेल डुरोव को फ़्रांस की राजधानी पेरिस में अरेस्ट कर लिया गया है। उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट भी जारी किया गया था। जानकारी के मुताबिक सीईओ पावेल अपने प्राइवेट जेट से फ़्रांस से अजरबैजान जाने की तैयारी में थे।
Telegram CEO Pavel Durov Arrest in France: टेलीग्राम मैसेंजिंग एप के सीईओ पावेल डुरोव फ्रांस में गिरफ्तार
क्यों हुए गिरफ्तार
दरअसल फ़्रांस की सरकार ने नाबालिगों के प्रति होने वाली हिंसा में टेलीग्राम ऐप के ज्यादा इस्तेमाल की कई गतिविधियां पकड़ी थी। इनमें ड्रग्स की तस्करी, किडनैपिंग और आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली कई एक्टिविटी शामिल है। पहले तो इन गतिविधियों को रोकने के लिए टेलीग्राम के सीईओ पावेल डुरोव से कहा गया कि वे अपने प्लेटफॉर्म के उपयोग में पारदर्शिता लाएं। परन्तु जब टेलीग्राम की तरफ से इन एक्टिविटी को रोकने का कोई प्रयास फ़्रांस की सरकार और कई NGO को नहीं दिखा तो सीईओ पावेल डुरोव के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी कर दिया गया।
टेलीग्राम के CEO Pavel Durov को कथित अपराधों के लिए पेरिस हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया। फ्रांसीसी सीमा शुल्क से जुड़े फ्रांस के धोखाधड़ी विरोधी कार्यालय के अधिकारियों ने शनिवार शाम को फ्रांसीसी-रूसी अरबपति को हिरासत में लिया।#PavelDurov #paris #France #telegram #BreakingNews pic.twitter.com/FA2GFzb0CJ
— TheTejnews (@thetejnews) August 25, 2024
इस अरेस्ट वारंट के चलते ही टेलीग्राम के सीईओ पावेल डुरोव यूरोप की यात्रा नहीं कर पा रहे थे और आज पेरिस एयरपोर्ट के बाहर ही उनको पुलिस द्वारा अरेस्ट कर लिया गया। हालांकि फ़्रांस की सरकार अभी भी इस बात को लेकर हैरान है कि जब पावेल को यह बात पता थी कि यहाँ उसको अरेस्ट किया जा सकता है तो वह फ़्रांस में आया ही क्यों। जरूर इसके पीछे कुछ और ही वजह है। इसकी भी जांच शुरू कर दी गयी है।
टेलीग्राम ऐप में हैं कई खूबियां
अपने कुछ बेहतरीन फीचर के कारण शुरू में टेलीग्राम भारत, रूस सहित कई इस्लामिक देशों में काफी पसंद किया गया था। शुरू शुरू में इसको यूज़ करने के लिए किसी भी प्रकार के नंबर की जरुरत नहीं पड़ती थी जिससे कोई भी टेलीग्राम को इस्तेमाल कर सकता था। इसके अलावा इस ऐप में मैसेज सेंड करने वाले की IP भी पता नहीं चल पाती थी। इसके कारण भी इसके काफी यूजर बढ़े।
14 years ago, @Durov gave us a platform where privacy and free speech are not just features but rights. Today, we stand with him as he faces challenges for defending these principles. #Telegram isn’t just an app, it’s a movement for freedom.#GhostDrive #FREEDUROV #SupportDurov… https://t.co/JIc0iNlxJ3
— Ghost Drive (@GhostDrive_Web3) August 25, 2024
एक समय ऐसा भी था जब ISIS के आतंकवादी मैसेज के लिए Telegram App का खूब इस्तेमाल कर रहे थे। परन्तु प्राइवेसी पालिसी में बदलाव के चलते इसके यूजर कम होते चले गए।
ऐसे में कुछ नए फीचर के साथ सीईओ पावेल डुरोव ने Telegram में एक प्रीमियम सब्सक्रिप्शन ऐड किया। वर्तमान में हजारों यूजर इस सब्सक्रिप्शन का इस्तेमाल कर रहे है। इसमें आपको कई फीचर मिलते हैं जो फ्री अकाउंट में नहीं मिलते। अपने इस सब्सक्रिप्शन के साथ ही टेलीग्राम की कमाई भी बढ़ गयी।
Le PDG franco-russe de Telegram Pavel Durov interpellé en France à l’aéroport du Bourget la nuit dernière – Un mandat de recherche avait été émis contre lui visant diverses infractions de sa messagerie cryptée #telegram #PavelDurov #arrestation https://t.co/7PBJvXzkxS
— Jean Marc Morandini (@morandiniblog) August 25, 2024
रूस-यूक्रेन युद्ध में भी हुआ इस्तेमाल
जबसे रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हुआ है, तभी से टेलीग्राम का इस्तेमाल यूक्रेन में बढ़ गया है। इसके माध्यम से कई ऐसे पोस्ट भी शेयर किये जा रहे हैं जो पूरी तरह से सही नहीं हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की भी Telegram का खूब इस्तेमाल करते हैं। यूक्रेन और यूरोप के कई देशों में टेलीग्राम मैसेजिंग का सबसे पसंदीदा माध्यम बना हुआ है।
किस्मत चमक गयी डुरोव की
सिर्फ एक मैसेजिंग ऐप बनाकर पावेल डुरोव इतने लोकप्रिय हो गए कि आज उनके पास करीब 15 बिलियन डॉलर से ज्यादा की संपत्ति है। टेलीग्राम पर ही अभी तक टोटल 900 मिलियन से भी ज्यादा एक्टिव यूजर मौजूद हैं। इस ऐप की कई खूबियों के कारण यह संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है।
हो सकती है 20 साल की सजा
टेलीग्राम पर कंटेंट मॉडरेशन की कमी से इसका उपयोग मनी लॉन्ड्रिग, ड्रग्स की तस्करी, आतंकवादी घटनाओं की सूचना फैलाने में किया जाने लगा था। इन सभी आरोपों के चलते टेलीग्राम के सीईओ पावेल डुरोव को 20 साल से ज्यादा की सजा हो सकती है।
🚨🇫🇷 BREAKING: PAVEL DUROV FACES 20 YEARS IN PRISON IN FRANCE
Telegram founder Pavel Durov is set to appear before a judge on Saturday evening, facing multiple charges, including terrorism, drug trafficking, fraud, money laundering, and child abuse content.
French media… https://t.co/3l3SAc31s3
— Mario Nawfal (@MarioNawfal) August 24, 2024
भारत में भी इन दिनों टेलीग्राम का उपयोग काफी बढ़ गया है। एन्क्रिप्शन की वजह से लोग टेलीग्राम का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं।
लेटेस्ट पोस्ट: केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए लांच की नई पेंशन स्कीम
इसे भी पढ़ें: गणेश चतुर्थी कब है 6 या 7 सितंबर को, जानें शुभ मुहूर्त और इसका महत्व
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।