Workers Trapped After Telangana Tunnel Collapse- तेलंगाना में एक बड़ा हादसा हो गया है। तेलंगाना के नागरकुर्नूल में बन रही सुरंग की छत गिर गई है। इससे सुरंग के अंदर कई मजदूर फंसे हुए हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है।
Telangana Tunnel Collapse- तेलंगाना में टनल की छत गिरने से कई मजदूर फंसे
कहां हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के मुताबिक तेलंगाना के नागरकुर्नूल जिले में एक टनल का निर्माण किया जा रहा है। शनिवार 22 फरवरी की सुबह ही इस टनल की एक तरफ की छत गिर गई।
इससे सुरंग के अंदर 7 से 8 मजदूर फंस गए। सभी मजदूरों को सकुशल बाहर निकालने के लिए राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है।
मौके पर रेस्क्यू टीम के लोग मौजूद
समाचार लिखे जाने तक नागरकुर्नूल में स्थित टनल के बाहर पुलिस, एनडीआरफ, एसडीआरएफ सहित कई टीमों के अलावा जिले के कई बड़े अधिकारी भी मौजूद हैं। सभी मजदूरों को जल्द से जल्द बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।
#WATCH | Srisailam Left Bank Canal (SLBC) tunnel collapse incident | Nagarkurnool, Telangana: One of the labourers working there says, “Eight people are still trapped inside the tunnel…We are from Jharkhand…” pic.twitter.com/vLJ7uLRJ6j
— ANI (@ANI) February 22, 2025
सीएम ने लिया जायजा
तेलंगाना के सीएम ए. रेवंत रेड्डी ने सभी प्रमुख अधिकारियों के साथ खुद भी दुर्घटनास्थल का जायजा लिया है। उन्होंने सभी मजदूरों को बाहर निकालने के लिए राहत और बचाव कार्य तेज करने का निर्देश भी दिया है।
✍️… In a tragic incident, the roof of a tunnel collapsed in the Srisailam Left Bank Canal (SLBC) project, injuring several people and trapping some. The incident took place in Nagarkurnool, #Telangana. Chief Minister Revanth Reddy has directed officials to rush to the spot and… pic.twitter.com/SSectNDd5p
— chandresh (@chandresh1912) February 22, 2025
पीएम मोदी ने सीएम से की बात
घटना की स्थिति को देखते हुए पीएम मोदी ने खुद तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी से बात की है। उन्होंने मजदूरों को जल्द से जल्द टनल से बाहर निकालने के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं। Srisailam Left Bank Canal (SLBC) Tunnel के अंदर लगभग 12 किलोमीटर अंदर की छत गिरने से बचाव कार्य में समय लग रहा है।
50 से ज्यादा लोग थे मौजूद
नागरकुर्नूल के पुलिस सुप्रिटेंडेंट वैभव गायकवाड़ ने बताया कि जिस समय हादसा हुआ उस समय टनल के पास 50 लोग मौजूद थे। इनमें से कुछ 7 से 8 मजदूर टनल के अंदर गए।उसी दौरान ये हादसा हो गया। फिलहाल रेस्क्यू टीम बचाव कार्य में लगी हुई है।
#WATCH | Nagarkurnool, Telangana: On Srisailam Left Bank Canal (SLBC) tunnel mishap, Congress MP from Nagarkurnool, Dr Mallu Ravi, says, “A very bad incident happened in SLBC tunnel. The roof collapsed here. Around 60 people were working. Except 8, all others have come out safely… https://t.co/l7vAjTgazD pic.twitter.com/58arSIU9AI
— ANI (@ANI) February 22, 2025
उत्तराखंड में भी हुआ था ऐसा हादसा
आपको बता दें कि 2023 में उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भी एक ऐसा ही हादसा हुआ था, जिसमें टनल के अंदर 40 से ज्यादा मजदूर फंस गए थे। इन मजदूरों को 17 दिनों की कड़ी मशक्कत और NDRF, SDRF, आईटीबीपी के जवानों के साथ साथ सेना की मदद से बाहर निकाला गया था।
इमेज सोर्स: Twitter
महाशिवरात्रि कब है? जाने सही तारीख व पूजा मुहूर्त
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।