TCS Layoff 2025 -देश की पॉपुलर टेक कंपनी टीसीएस में हजारों की संख्या में लोगों को बाहर करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कंपनी साल 2026 में लगभग 12 हजार से अधिक लोगों की छंटनी की तैयारी कर रही है। इससे प्राइवेट नौकरियों पर काफी असर पड़ने की संभावना है।
TCS Layoff 2025- 12 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की होगी छंटनी
क्यों हो रही है छंटनी
टाटा ग्रुप और देश की सबसे बड़ी टेक कंपनी टीसीएस के मुताबिक कंपनी के कुल कर्मचारियों में से 2 प्रतिशत की छुट्टी होने वाली है। इसका सीधा असर 12 हजार से ज्यादा कर्मचारियों पर पड़ेगा। कंपनी के सीईओ के. कृतिवासन के मुताबिक TCS तेजी से बदल रहे टेक्नोलॉजी पैटर्न की वजह से छंटनी कर रही है।
कंपनी AI और अन्य लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को जानने वाले लोगों की डिमांड बढ़ने के कारण यह छंटनी कर रही है। सीईओ के मुताबिक TCS भविष्य की बेहतर प्लानिंग के लिए अभी से बदलाव करने में जुटी हुई है और यह छंटनी भी इसी का एक हिस्सा है।
कंपनी के सीईओ ने यह भी कहा है कि
स्किल और लेटेस्ट तकनीक की समझ वाले लोगो को कंपनी में शामिल भी किया जा रहा है। अच्छे टैलेंट का TCS में हमेशा स्वागत है।
लाखों कर्मचारी करते हैं काम
TCS में तगड़ी छंटनी का प्लान!
TCS में 12,260 कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा
क्या है इस बड़े layoff की वजह? #ITSector #TCS #Tcslayoffs @AnilSinghvi_ @uppal_priyankaa pic.twitter.com/PXa92n33Ww
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 28, 2025
इंडिया टुडे और अन्य कई रिपोर्ट के अनुसार इस समय टीसीएस जैसी बड़ी टेक कंपनी में 6 लाख से ज्यादा एंप्लॉई काम कर रहे हैं। कंपनी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की समझ रखने वाले लोगो को रोजगार भी दे रही है। वहीं कंपनी आने वाले समय की बेहतर तैयारी भी कर रही है, जिसके कारण लोगों को बाहर भी किया जा रहा है।
किन कर्मचारियों पर होने वाला है असर
कंपनी की मानें तो अभी फिलहाल 6 लाख से ज्यादा एंप्लॉई में से लगभग 12 हजार की जॉब ही नहीं रहेगी। इनमें जूनियर लेवल के एंप्लॉई के अलावा जो लंबे समय से रिजर्व बैठने वाले एंप्लॉई भी शामिल हो सकते हैं।
कंपनी देगी कई सुविधाएं
Tata Consultancy Services (TCS), India’s Largest IT Services Provider, To Cut 12,000 Jobs
Here’s All You Need To Know#TCS #Layoffs pic.twitter.com/6qw1p0gIuV
— NDTV (@ndtv) July 28, 2025
TCS के सीईओ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया है कि अगले साल 2026 में जिन भी कर्मचारियों की छंटनी की जाएगी, उन सभी को नोटिस पीरिएड के लिए सैलरी, हेल्थ इंश्योरेंस के साथ ही कई अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी।
AI और मशीन लर्निंग पर है फोकस
टेक्नोलॉजी में एआई के तेजी से बढ़ते इस्तेमाल के कारण छोटे लेवल के एंप्लॉई की नौकरियां खतरे में हैं। हालांकि एआई पूरी तरह से जॉब को रिप्लेस नहीं कर रहा है, लेकिन जो नई स्किल सीखने में इंटरेस्ट नहीं ले रहे, उनके लिए AI बड़ा खतरा बनकर सामने आ रहा है।
🚨 FITE Condemns Unjust TCS Layoffs | #TCSLayoffs #StopITLayoffs
Today, TCS—India’s largest IT employer—announced fresh layoffs today, targeting around 12000 thousands of employees. We at FITE (Forum for IT Employees) strongly condemn this inhumane and unethical move. Layoffs… pic.twitter.com/aCXYmE4LnK
— Forum For IT Employees – FITE (@FITEMaharashtra) July 27, 2025
अगर आप भी टेक्नोलॉजी की फील्ड से जुड़े हैं और AI और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को नहीं सीख रहे हैं तो आप धीरे धीरे पीछे हो रहे हैं। इसलिए आज से ही भविष्य में काम आने वाली कई टेक्नोलॉजी से जुड़ी स्किल को सीखने की कोशिश कीजिए।
आने वाला भविष्य AI और उससे जुड़ी टेक्नोलॉजी का ही है। यह बड़ी बड़ी टेक कंपनियों को समझ में आ चुका है। इसी वजह से एंप्लॉई को धीरे धीरे छंटनी के जरिए बाहर किया जा रहा है।
इमेज सोर्स: X
जानिए नाग देवता को दूध चढ़ाने की परंपरा के पीछे का धार्मिक कारण
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।