Tata Punch Facelift 2024: आप लोगों को पता ही होगा कि इंडियन मार्केट के अंदर आज के डेट में हैचबैक सेगमेंट खत्म ही होता जा रहा है और SUVs का जो ट्रेंड है वह बहुत ज्यादा चल रहा है। आपको बता दे टाटा की लोकप्रिय कार पंच फेसलिफ्ट हाल ही में टेस्टिंग के दौरान पहली बार नजर आई है।
ऐसा बताया जा रहा है कि इस नए फेसलिफ्ट के अंदर हमें बहुत सारे नए-नए बदलाव देखने को मिलने वाले हैं जो कि अपने आप में बेहद रोमांचक होने वाला है।और जब से भारत की लोकप्रिय कंपनी टाटा ने पंच को लांच किया है तब से हर महीने इन्हें एक तगड़ी सेल मिल जाती है और कहीं ना कहीं एक मिडिल क्लास फैमिली के लिए यह एक बहुत अच्छी कार है।
वैसे अगर बात करें तो इस सेगमेंट में बहुत सारी गाड़ी आती है जैसे की Citroen C3, Nissan Magnite, Renault kiger और Hyundai exter लेकिन ज्यादातर इंडियन कस्टमर द्वारा टाटा पंच को ही सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। तो चलिए हम जानते हैं कि टाटा पंच के फेसलिफ्ट को भारत में कब लांच किया जाएगा, और इस गाड़ी में क्या-क्या चेंज देखने को मिलने वाले हैं, जानेंगे पूरी डिटेल्स।
Tata Punch Facelift 2024: टेस्टिंग के दौरान पहली बार आई नज़र, जानें कीमत और लांच डेट।
जहां भारतीय मार्केट में टाटा की गाड़ियों को एक अच्छा रिस्पांस मिल रहा है तो ऐसे में टाटा मोटर कहां पीछे रहने वाली है, इस कंपनी ने अपनी गाड़ियों को और बेहतर बनाने के लिए कमर कस ली है। जिसका नतीजा है कि कंपनी आए दिन अपने गाड़ियों के फेस लेफ्ट की टेस्टिंग और लॉन्चिंग कर रही है और इसी के तहत टाटा मोटर्स अपने सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी Tata Punch Facelift 2024 को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
आईए इस गाड़ी के बारे में कुछ डिटेल्स देख लेते हैं।
Tata Punch Facelift 2024: डिज़ाइन एंड लुक्स।
अगर इसके एक्सटीरियर की बात करें तो इसके फ्रंट एंड में एक फ्यूचरिस्टिक डिजाइन देखने को मिलेगा और आप इसमें देखेंगे Nexon जैसा फ्रंट एंड और स्टाइलिंग देखने को मिलता है, साथ ही कनेक्टेड डे टाइम रनिंग लैंप्स और वेलकम और गुड बाय एनिमेशन भी देखने को मिलेंगे।
इसके अलावा इस गाड़ी में एक और खास चीज दी गई है वह है इसकी चार्जिंग पॉइंट, जो कि इस गाड़ी के फ्रंट में ही आपको मिलने वाली है जिस पर टाटा का Logo भी देखने को मिलता है और इसके नीचे आपको एक 360 डिग्री कैमरा भी मिल जाता है।
इसके हेडलाइंस भी ठीक सफारी, हैरियर और Nexon की तरह ही बंपर पर देखने को मिलने वाले हैं। इसकी साइड प्रोफाइल और रियर प्रोफाइल बिल्कुल Regular Punch की तरह ही देखने को मिलती है। इसके अलावा आपको इसमें 16 इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील्स मिल जाते हैं और यह एसयूवी आपको बहुत सारे रंगों में उपलब्ध कराई जाएगी जिसमें आपको डुएल टोन कलर भी देखने को मिलने वाला हैं।
इन सब के साथ आपको इसका बैटरी पैक गाड़ी के नीचे ही मिलने वाला है हालांकि इसके कारण ग्राउंड क्लीयरेंस में कोई असर नहीं पड़ने वाला है जो लगभग 190mm का है तो खराब सड़कों पर भी इसे चलाने में आसानी होगी।
इंटीरियर एंड स्पेसिफिकेशन्स।
इंटीरियर की बात करें तो हमें यहां पर भी Nexon वाला फील ही मिलने वाला है साथ ही इसमें तीन मेजर अपडेट्स किए गए हैं। इसमें आपको टाटा की एलिमिनेटेड लोगों के साथ नया 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील, टच बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल और और री- डिजाइन सेंटर कंसोल ओवरऑल इसकी क्वालिटी लेवल पहले की तरह ही काफी अच्छे हैं फिटिंग और फिनिशिंग में भी कोई शिकायत आपको नहीं मिलने वाली।
इसमें इसके फ्रंट सीट्स चौड़े और हाइट एडजेस्टेबल मिलेंगे। इसके अलावा इसमें आपको एक बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल, 10.25 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, सनरूफ, और री- डिजाइन सेंटर कंसोल, वेंटीलेटर और लैदरेट फ्रंट सीट्स, इसके अलावा आपको वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले भी मिलता है।
Tata Punch.EV- बैटरी ऑप्शंस एंड रेंज
Battery Size | 25 kWh | 35kWh |
Power | 80bhp | 120bhp |
Motor Torque | 114Nm | 190Nm |
Range ( Claimed) | 315kms | 421kms |
Tata Punch Facelift 2024: लांच डेट और कीमत
Tata Punch Facelift 2024 की लांचिंग 2024 के लास्ट तक होने की उम्मीद है जिसकी कीमत 6.00 लाख से 11.00 लाख (ex-showroom price) के बीच होने की उम्मीद की जा रही है हालांकि ये कीमत अलग अलग वैरिएंट्स के चयन के अनुसार है।
Conclusion:
Tata Punch EV डिजाइन, फीचर्स, परफॉर्मेंस, या फिर रेंज किसी भी एक्सपेक्ट में आपको कमी महसूस नहीं होने देगी शिवाय इसके पीछे की सीट्स में क्योंकि यहां पर आपको पीछे स्पेस बहुत कम मिलता है लेकिन एक छोटी फैमिली के लिए यह गाड़ी काफी सही है तो अगर आप भी इस गाड़ी को लेना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन होगा।
लेटेस्ट पोस्ट: Lok Sabha Election 2024 Date: कब होंगें लोकसभा चुनाव
इसे भी देखें: Famous Places to Visit in Gorakhpur in 2024: घूमें गोरखपुर की टॉप जगहों पर
Image Credit: Motorbeam & Financial Express
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।