The Rapid Khabar

Tata Harrier EV Price: Tata Harrier EV बनी भारत की पहली डुअल मोटर इलेक्ट्रिक SUV, जाने सभी फ़ीचर्स और कीमत!

Tata Harrier EV Price: Tata Harrier EV बनी भारत की पहली डुअल मोटर इलेक्ट्रिक SUV, जाने सभी फ़ीचर्स और कीमत!

Tata Harrier EV Price

Tata Harrier EV Price: 3 जून 2025 को टाटा मोटर्स ने भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में एक नया इतिहास रचते हुए अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV Tata Harrier EV को लॉन्च कर दिया है। इस कार की शुरुआती कीमत ₹21.49 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है और यह भारत की पहली मास-मार्केट डुअल मोटर AWD इलेक्ट्रिक SUV बन गई है। इसकी सबसे खास बात है इसकी जबरदस्त रेंज – एक बार फुल चार्ज पर यह SUV 627 किलोमीटर तक चल सकती है।

Tata harrier ev price

Tata Harrier EV Price: डिजाइन और इंटीरियर ऐसा कि हर नजर को भाए

Tata Harrier EV को एकदम फ्रेश और प्रीमियम डिजाइन दिया गया है। क्लोज्ड फ्रंट ग्रिल, कनेक्टेड LED DRLs, शार्प बॉडी लाइन्स और शानदार अलॉय व्हील्स इसकी खूबसूरती को निखारते हैं। अंदर बैठते ही 14.53 इंच की बड़ी QLED टचस्क्रीन और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आपको टेक्नोलॉजी से भरपूर अनुभव देते हैं।

इंटीरियर में पैनोरमिक सनरूफ, मल्टी कलर एम्बिएंट लाइट्स, मेमोरी फंक्शन के साथ पावर्ड सीट्स, वेंटिलेटेड सीट्स और वायर्ड/वायरलेस कनेक्टिविटी जैसे कई प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं।

दमदार रेंज और रफ्तार

Tata Harrier EV में कंपनी ने दो बैटरी विकल्प दिए हैं – 65 kWh और 75 kWh। बड़ी बैटरी के साथ यह कार सिंगल चार्ज में 627 किमी की प्रमाणित रेंज देती है, जो इसे भारत की सबसे लॉन्ग-रेंज EVs में से एक बनाती है। रियल वर्ल्ड में यह 480-505 किमी तक की रेंज आराम से दे देती है।

0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में इस SUV को सिर्फ 6.3 सेकंड लगते हैं – और यह मुमकिन हो पाया है इसके डुअल मोटर ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के कारण।

सुरक्षा में कोई समझौता नहीं

Tata Harrier EV में ADAS लेवल 2 तकनीक के साथ 22 से ज्यादा एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें 540 डिग्री कैमरा, ट्रांसपेरेंट अंडरबॉडी व्यू, ड्राइवर डोज़ ऑफ डिटेक्शन, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे फीचर्स इसे एक सेफ SUV बनाते हैं।

इतना ही नहीं Tata Harrier EV में OTA अपडेट, Alexa वॉयस कंट्रोल, 6 भाषाओं में वॉयस असिस्टेंट, स्मार्टफोन से रिमोट कंट्रोल, सेल्फ पार्किंग जैसी हाई-टेक खूबियां भी हैं।

Tata Harrier EV: प्लेटफॉर्म डिजाइन, कीमत और उपलब्धता

Tata Harrier.ev को Acti.ev+ आर्किटेक्चर पर तैयार किया गया है, जो कि लैंड रोवर के D8-बेस्ड OMEGA प्लेटफॉर्म पर आधारित है। यह प्लेटफॉर्म SUV को न सिर्फ मजबूत बनाता है बल्कि इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के लिए बेहतर स्थिरता और परफॉर्मेंस भी सुनिश्चित करता है।

इस इलेक्ट्रिक SUV की बुकिंग 2 जुलाई 2025 से शुरू होगी और यह चार वेरिएंट्स—Empowered, Empowered+, Fearless और Fearless+—में उपलब्ध होगी, जिनकी कीमत ₹21.49 लाख से ₹27.05 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है।

Images: Twitter

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To