Tata Group Chairman Ratan Tata Passed Away: टाटा ग्रुप के मुखिया और अपनी समाज सेवा के लिए पूरी दुनिया में मशहूर रतन टाटा का निधन हो गया है। वह 86 वर्ष के थे। पिछले कुछ दिनों के दौरान तबियत बिगड़ने पर उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
भारत की अर्थव्यवस्था को एक नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में टाटा ग्रुप और रतन टाटा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। रतन टाटा जी ने वर्ष 1991 से ही टाटा ग्रुप की बागडोर संभाल ली थी। उनकी नेतृत्व क्षमता का पता इसी से चलता है कि उन्होंने कई मशहूर कंपनियों का अधिग्रहण टाटा समूह में किया और टाटा को नमक से लेकर हवाई जहाज के क्षेत्र में भी मजबूती से खड़ा किया।
Tata Group Chairman Ratan Tata Passed Away: देश के रत्न, रतन टाटा का 86 वर्ष की उम्र में हुआ निधन
2 दिन पहले ही गए थे हॉस्पिटल
तबियत ज्यादा खराब होने पर रतन टाटा रुटीन चेकअप के लिए मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल गए थे। जिसके बाद से ही लोगों के बीच उनके स्वास्थ्य को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे थे। अपनी सेहत के बारे में बताते हुए रतन टाटा जी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि मेरे बारे में चिंता करने के लिए आप सभी का बहुत बहुत शुक्रिया, मैं अभी स्वस्थ हूं। यह एक रूटीन चेकअप है।
View this post on Instagram
पूरे देश में शोक की लहर
रतन टाटा अपने साधारण जीवन और समाज सेवा के कारण लोगों के बीच बहुत प्रसिद्ध थे। ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से जैसे ही उनके निधन की खबर मिली, लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा कि रतन टाटा जी अब इस दुनिया में नहीं रहे।
एन चंद्रशेखरन ने जारी किया बयान
टाटा सन्स के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि देश और उद्योग जगत के लिए अपने महत्वपूर्ण योगदान के लिए जाने जाने वाले रतन टाटा जी अब हमारे बीच नहीं रहे। अपनी सादगी की वजह से लोगों के बीच पॉपुलर रतन टाटा सिर्फ एक अच्छे इंसान ही नहीं थे, वे पूरे कारोबार जगत के लिए एक प्रेरणास्रोत थे। उनके निर्देशन में ही टाटा समूह ने देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
पीएम मोदी ने जताया गहरा दुख
पीएम मोदी ने रतन टाटा जी के निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि रतन टाटा जी बेहद दयालु इंसान और दूरदर्शी विचार वाले व्यक्ति थे। भारत के सबसे प्रतिष्ठित कारोबारी घरानों में से एक टाटा ग्रुप को उन्होंने कई मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला, जो उनकी कारोबारी दूरदर्शिता को दर्शाता है। उनके निधन से बेहद दुःखी हूं।
Shri Ratan Tata Ji was a visionary business leader, a compassionate soul and an extraordinary human being. He provided stable leadership to one of India’s oldest and most prestigious business houses. At the same time, his contribution went far beyond the boardroom. He endeared… pic.twitter.com/p5NPcpBbBD
— Narendra Modi (@narendramodi) October 9, 2024
जानी मानी हस्तियों ने जताया शोक
रतन टाटा जी वास्तव में किसी रत्न से कम नहीं थे। उनके निधन की खबर मिलने पर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए लिखा कि रतन टाटा जी नामौजूदगी को मैं स्वीकार नहीं कर पा रहा हूं। वे भारतीय उद्योग जगत में लोगों के प्रेरणास्रोत रहे हैं।
I am unable to accept the absence of Ratan Tata.
India’s economy stands on the cusp of a historic leap forward.
And Ratan’s life and work have had much to do with our being in this position.Hence, his mentorship and guidance at this point in time would have been invaluable.… pic.twitter.com/ujJC2ehTTs
— anand mahindra (@anandmahindra) October 9, 2024
अगर आज इंडियन इकोनॉमी इतनी मजबूत है तो उसमें सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण योगदान रतन टाटा जी का ही है। रतन टाटा जी आपको और आपके योगदान को पूरा देश कभी भुला नहीं पाएगा।
वहीं दिग्गज कारोबारी हर्ष गोयनका में सोशल मीडिया पर रतन टाटा जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि रतन टाटा ईमानदारी, लीडरशिप और दयालुता की अद्भुत मिसाल थे। वे सदैव बिजनेस से ऊपर लोगों की भलाई का ध्यान रखते थे। समाज सेवा और परोपकार की मिसाल थे। उनकी सादगी को लोग बहुत ज्यादा पसंद करते थे। आप हमारी यादों में सदा रहेंगे।
The clock has stopped ticking. The Titan passes away. #RatanTata was a beacon of integrity, ethical leadership and philanthropy, who has imprinted an indelible mark on the world of business and beyond. He will forever soar high in our memories. R.I.P pic.twitter.com/foYsathgmt
— Harsh Goenka (@hvgoenka) October 9, 2024
पूरे देश के लोग दे रहे श्रद्धांजलि
सामान्य लाइफस्टाइल के कारण लोगों में पॉपुलर रतन टाटा के निधन पर देश के राजनेताओं के साथ फिल्म स्टार्स और आम नागरिक भी सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे है। अपनी साधारण जीवन शैली के कारण आम जनता में बेहद लोकप्रिय रतन टाटा जी के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। सभी लोग इस बात का यकीन ही नहीं कर पा रहे कि रतन टाटा अब हमारे बीच नहीं रहे।
Deeply saddened by the demise of legendary industrialist and true nationalist, Shri Ratan Tata Ji.
He selflessly dedicated his life to the development of our nation. Every time I met him, his zeal and commitment to the betterment of Bharat and its people amazed me. His commitment… pic.twitter.com/TJOp8skXCo— Amit Shah (@AmitShah) October 9, 2024
राजनेताओं में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, ममता बनर्जी, गौतम अदानी, भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के साथ गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और देश विदेश के जाने माने लोगों ने रतन टाटा के निधन पर गहरा दुःख जताया है।
विदेशों में भी रतन टाटा की लोकप्रियता थी। उन्होंने फोर्ड मोटर्स, रेंज रोवर सहित कई विदेशी कंपनियों के साथ मिलकर काम किया था। सभी उनके नेतृत्व क्षमता की तारीफ करते थे।
My last meeting with Ratan Tata at Google, we talked about the progress of Waymo and his vision was inspiring to hear. He leaves an extraordinary business and philanthropic legacy and was instrumental in mentoring and developing the modern business leadership in India. He deeply…
— Sundar Pichai (@sundarpichai) October 9, 2024
हम सभी के प्रिय रतन टाटा जी को TheRapidKhabar की टीम की तरफ से भावपूर्ण श्रद्धांजलि। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे। ओम शांति…
इमेज क्रेडिट: Twitter & Instagram
लेटेस्ट पोस्ट: नवरात्रि व्रत कब खोले अष्टमी या नवमी
यह भी पढ़ें: BYD ने लॉन्च की शानदार फीचर्स वाली भारत की पहली 6-7 सीटर इलेक्ट्रिक MPV
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।