TheRapidKhabar

Tata EV Price Cut Up To Rs 3 Lakh: टाटा मोटर्स की तरफ से इलेक्ट्रिक कारों की कीमतों में भारी छूट, जानें पूरी डिटेल

Tata EV Price Cut Up To Rs 3 Lakh: टाटा मोटर्स की तरफ से इलेक्ट्रिक कारों की कीमतों में भारी छूट, जानें पूरी डिटेल

Tata EV Price Cut Up To Rs 3 Lakh

Tata EV Price Cut Up To Rs 3 Lakh: त्योहारों का मौसम आते ही कार और बाइक कंपनियां कई तरह के ऑफर्स लाती हैं। परंतु इस बार भारत की सबसे पॉपुलर कार और एसयूवी कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने कस्टमरों को फेस्टिवल ऑफर से पहले ही अनूठा सरप्राइज़ दे दिया है। टाटा मोटर्स ने अपनी कई कार और एसयूवी के दाम करीब 3 लाख रुपए कम किए हैं। इनमें टाटा की कुछ इलेक्ट्रिक कारें भी शामिल हैं।

Tata ev price cut up to rs 3 lakh

कंपनी के ऑफिशियल्स के मुताबिक कुछ कारों पर 40 से 45 हजार का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी टाटा मोटर्स की तरफ से दिया जा रहा है। इससे आने वाले दिनों में कारों की बिक्री में बढ़ोत्तरी देखी जा सकती है। कंपनी की मानें तो इस ऑफर का लाभ ग्राहक अक्टूबर महीने तक ले सकते हैं।

Tata EV Price Cut Up To Rs 3 Lakh: टाटा मोटर्स की तरफ से इलेक्ट्रिक कारों की कीमतों में भारी छूट

किन कारों पर मिल रहा है डिस्काउंट

कंपनी ने अपने सभी पॉपुलर कारों को इस लिस्ट में शामिल किया है। इनमें टाटा की टियागो, टिगोर, अल्ट्रोज, हैरियर, सफारी और नेक्सन प्रमुख हैं। कंपनी ने सभी मॉडल की अनुसार डिस्काउंटेड प्राइस तय किया है।

किस कार पर है सबसे ज्यादा डिस्काउंट

ऑफिशियल के अनुसार टाटा ने सफारी पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दिया है। इस पर कंपनी की तरफ से 1 लाख 80 हजार का भारी भरकम डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा हैरियर पर 1 लाख 60 हजार, एसयूवी नेक्सन पर करीब 80 हजार की छूट है। टाटा ने टियागो पर 65 हजार, टिगोर पर 30 हजार और अल्ट्रोज पर 45 हजार रुपए की अच्छी खासी छूट मिल रही है।

Tata ev price cut up to rs 3 lakh

टाटा की ईवी भी इस ऑफर में शामिल

टाटा ने एक ट्वीट के माध्यम से एक्स पर पोस्ट करके बताया है कि इस ऑफर में इलेक्ट्रिक व्हीकल पर भी लोगों को डिस्काउंट दिया जायेगा। इनमें टाटा की टियागो ईवी, टाटा पंच ईवी और टाटा नेक्सन ईवी शामिल हैं। इन इलेक्ट्रिक व्हीकल में 40 हजार से 3 लाख तक की कमी की गई है।


जहां टाटा की टियागो ईवी पर 40 हजार का ऑफर है तो टाटा पंच ईवी पर 1 लाख 20 हजार की भारी भरकम छूट है। टाटा नेक्सन ईवी पर तो 3 लाख का डिस्काउंट दे कर कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल को सबकी पहुंच में ला दिया है।

टाटा देगी चार्जिंग प्वाइंट पर भी ऑफर

कारों को कीमतों में कमी से अगर मन ना भरा हो तो आपको बता दें कि टाटा अपने 5 हजार से भी ज्यादा चार्जिंग प्वाइंट पर भी ऑफर दे रही है। कंपनी के अनुसार ईवी गाड़ियों के लिए बनाए गए इन चार्जिंग प्वाइंट पर आप 6 महीनों तक मुफ्त चार्जिंग की सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

टाटा के इन ऑफर्स की अधिक जानकारी के लिए और नई कार खरीदने के लिए नजदीकी टाटा डीलर से संपर्क करें। ऑफर्स अलग अलग कारों और उनके वेरिएंट के लिए अलग अलग हैं।


लेटेस्ट पोस्ट: पहले से ज्यादा बोल्ड लुक के साथ भारत में लांच हुई, हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट

इसे भी देखें:  बहराइच में वन विभाग की टीम ने 5वां आदमखोर भेड़िया पकड़ा

Image: Twitter

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल