Tata EV Price Cut Up To Rs 3 Lakh: त्योहारों का मौसम आते ही कार और बाइक कंपनियां कई तरह के ऑफर्स लाती हैं। परंतु इस बार भारत की सबसे पॉपुलर कार और एसयूवी कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने कस्टमरों को फेस्टिवल ऑफर से पहले ही अनूठा सरप्राइज़ दे दिया है। टाटा मोटर्स ने अपनी कई कार और एसयूवी के दाम करीब 3 लाख रुपए कम किए हैं। इनमें टाटा की कुछ इलेक्ट्रिक कारें भी शामिल हैं।
कंपनी के ऑफिशियल्स के मुताबिक कुछ कारों पर 40 से 45 हजार का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी टाटा मोटर्स की तरफ से दिया जा रहा है। इससे आने वाले दिनों में कारों की बिक्री में बढ़ोत्तरी देखी जा सकती है। कंपनी की मानें तो इस ऑफर का लाभ ग्राहक अक्टूबर महीने तक ले सकते हैं।
Tata EV Price Cut Up To Rs 3 Lakh: टाटा मोटर्स की तरफ से इलेक्ट्रिक कारों की कीमतों में भारी छूट
किन कारों पर मिल रहा है डिस्काउंट
कंपनी ने अपने सभी पॉपुलर कारों को इस लिस्ट में शामिल किया है। इनमें टाटा की टियागो, टिगोर, अल्ट्रोज, हैरियर, सफारी और नेक्सन प्रमुख हैं। कंपनी ने सभी मॉडल की अनुसार डिस्काउंटेड प्राइस तय किया है।
त्योहारों में कारों पर भारी छूट 😍
खरीदनी है कार, ऑफर्स की भरमार
Tata Motors, Maruti Suzuki दे रही बड़े डिस्काउंट
इस बार गणेश चतुर्थी से दिवाली तक 56 दिन का फेस्टिव सीजन
जानिए पूरी डिटेल्स इस वीडियो में#TataMotors #Maruti @KushalGupta44 pic.twitter.com/6ShelPkZrW
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 10, 2024
किस कार पर है सबसे ज्यादा डिस्काउंट
ऑफिशियल के अनुसार टाटा ने सफारी पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दिया है। इस पर कंपनी की तरफ से 1 लाख 80 हजार का भारी भरकम डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा हैरियर पर 1 लाख 60 हजार, एसयूवी नेक्सन पर करीब 80 हजार की छूट है। टाटा ने टियागो पर 65 हजार, टिगोर पर 30 हजार और अल्ट्रोज पर 45 हजार रुपए की अच्छी खासी छूट मिल रही है।
टाटा की ईवी भी इस ऑफर में शामिल
टाटा ने एक ट्वीट के माध्यम से एक्स पर पोस्ट करके बताया है कि इस ऑफर में इलेक्ट्रिक व्हीकल पर भी लोगों को डिस्काउंट दिया जायेगा। इनमें टाटा की टियागो ईवी, टाटा पंच ईवी और टाटा नेक्सन ईवी शामिल हैं। इन इलेक्ट्रिक व्हीकल में 40 हजार से 3 लाख तक की कमी की गई है।
Our 𝘍𝘦𝘴𝘵𝘪𝘷𝘢𝘭 𝘰𝘧 𝘊𝘢𝘳𝘴 is here ✨
Announcing never-heard before prices on our range of best-selling TATA.evs⚡
• Punch.ev starts at only ₹9.99 Lakh*.
• Nexon.ev starts at just ₹12.49 Lakh* – price on par with petrol/diesel.
• Savings of up to ₹3 Lakh* on EVs… pic.twitter.com/JZtIc5ACJV— TATA.ev (@Tataev) September 10, 2024
जहां टाटा की टियागो ईवी पर 40 हजार का ऑफर है तो टाटा पंच ईवी पर 1 लाख 20 हजार की भारी भरकम छूट है। टाटा नेक्सन ईवी पर तो 3 लाख का डिस्काउंट दे कर कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल को सबकी पहुंच में ला दिया है।
टाटा देगी चार्जिंग प्वाइंट पर भी ऑफर
कारों को कीमतों में कमी से अगर मन ना भरा हो तो आपको बता दें कि टाटा अपने 5 हजार से भी ज्यादा चार्जिंग प्वाइंट पर भी ऑफर दे रही है। कंपनी के अनुसार ईवी गाड़ियों के लिए बनाए गए इन चार्जिंग प्वाइंट पर आप 6 महीनों तक मुफ्त चार्जिंग की सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
टाटा के इन ऑफर्स की अधिक जानकारी के लिए और नई कार खरीदने के लिए नजदीकी टाटा डीलर से संपर्क करें। ऑफर्स अलग अलग कारों और उनके वेरिएंट के लिए अलग अलग हैं।
लेटेस्ट पोस्ट: पहले से ज्यादा बोल्ड लुक के साथ भारत में लांच हुई, हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट
इसे भी देखें: बहराइच में वन विभाग की टीम ने 5वां आदमखोर भेड़िया पकड़ा
Image: Twitter
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।