TheRapidKhabar

Tata Curvv ICE Launched in India: मात्र 9.99 लाख रुपए की कीमत पर ढेर सारे फीचर्स के साथ, टाटा कर्व पेट्रोल और डीजल भारत में हुई लॉन्च।

Tata Curvv ICE Launched in India: मात्र 9.99 लाख रुपए की कीमत पर ढेर सारे फीचर्स के साथ, टाटा कर्व पेट्रोल और डीजल भारत में हुई लॉन्च।

Tata Curvv ICE Launched in India

Tata Curvv ICE Launched in India: जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि टाटा कर्व ईवी यानी कि भारत की पहली Coupe SUV जिसे टाटा मोटर्स ने पिछले महीने 7 अगस्त को लांच किया था और अब सोमवार को यानी 2 सितंबर टाटा मोटर्स में टाटा कर्व का ICE वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है।

Tata curvv ice launched in india

वैसे तो टाटा कर्व इलेक्ट्रिक और पेट्रोल/डीजल वेरिएंट के लुक्स में ज्यादा कुछ अंतर नहीं मिलेगा लेकिन Tata Curvv ICE (पेट्रोल या डीजल) वर्जन में आपको पावर के साथ-साथ कई सारे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।

Tata Curvv ICE Launched in India:  टाटा कर्व पेट्रोल और डीजल फीचर्स।

Tata Curvv ICE (पेट्रोल/डीजल) वेरिएंट में आपको काफी सारे बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं जिनमें से कनेक्टेड डीआरएल, वेलकम और गुड बाय एनीमेशन, बड़ी सी पैनोरमिक सनरूफ, शार्क फिन एंटीना के साथ-साथ 360 डिग्री पार्किंग कैमरा.

सबसे बेहतरीन फीचर जैसे एडास लेवल 2 के साथ-साथ और भी कई शानदार सेफ्टी फीचर्स मिल जाते हैं जैसे कि- लेन कीप एसिस्ट, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, फ्रंट कोलिजन वार्निंग, इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे शानदार फीचर्स शामिल हैं।

वहीं अगर पीछे की तरफ आप जाएंगे तो इसमें 500 लीटर का बूट स्पेस मिल जाता है, जो कि इलेक्ट्रिकली पावर्ड टेल गेट के साथ आता है और इसमें सबसे बेहतरीन जेस्चर कंट्रोल फीचर भी मिलता है।

Tata Curvv ICE- इंटीरियर

आप अगर इंटीरियर की तरफ आए तो यहां आपको काफी बड़ी 12.3 इंच की टच स्क्रीन मिल जाती है जिसके अंदर आपको एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो मिल जाता है। साथ ही साथ इसमें आपको फुली डिजिटल 10.25 इंच के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल जाते हैं।

इसके अलावा इसमें 2-स्पोक लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, वेंटीलेटेड सीट्स, वॉइस कमांड, वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैडल शिफ्टर, और एयर प्यूरीफायर जैसे काफी सारे बेहतरीन फीचर्स मिल जाते हैं जो इसे फुली फीचर लोडेड एसयूवी बनाते हैं।

Safety Features

अगर सेफ्टी की बात करें तो टाटा मोटर्स की तरफ से आने वाली कर्व में भी सेफ्टी के मामले में कोई भी कमी नहीं की गई है जिसमें आपको 6 एयर बैग्स, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 360 डिग्री कैमरा और एडास लेवल-2 जैसे फीचर्स के साथ आती है।

वेरिएंट्स और कलर ऑप्शन

बाकी अगर कलर ऑप्शन की बात करें तो यह गाड़ी आपको कुल 6 बेहतरीन कलर में उपलब्ध की जाएगी।

Tata curvv ice launched in india

1.Gold Essence 4.Pure Grey
2.Flame Red 5.Daytona Grey
3.Pristine White 6.Opera Blue

 

वहीं अगर इस गाड़ी की वेरिएंट्स की बात करें तो ये गाड़ी कुल 8 वेरिएंट्स में आपको मिलने वाली है।

1. SMART (Base) 5. CREATIVE S
2. PURE + 6. CREATIVE + S
3. PURE +S 7. ACCOMPLISHED S
4. CREATIVE 8. ACCOMPLISHED + A

इंजन ऑप्शन और कीमत

1.HYPERION (Most Powerful)

2.KRYOJET (1.5 L Diesel Engine- 118 PS Power& 260 NM Torque)

3.REVETRON (1.2 L Turbo Petrol Engine)

 

लेटेस्ट पोस्ट: पंजाबी गायक एपी ढिल्लों के घर के बाहर हुई फायरिंग।

इसे भी पढ़ें:  उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़िए ने फिर से किया हमला

Image: Twitter

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To