TheRapidKhabar

Tata Curvv EV Launched in India: 585 km की शानदार रेंज के साथ भारत की पहली Coupe SUV, 17.49 लाख की कीमत पर हुई लांच, जाने क्या कुछ है खास।

Tata Curvv EV Launched in India: 585 km की शानदार रेंज के साथ भारत की पहली Coupe SUV, 17.49 लाख की कीमत पर हुई लांच, जाने क्या कुछ है खास।

Tata Curvv EV Launched

Tata Curvv EV Launched : तो आखिरकार लंबे समय के बाद जिस गाड़ी का हम सब को इंतजार था वह 7 अगस्त 2024 यानी बुधवार को भारत में लॉन्च हो गई है। इसी के साथ-साथ आपको बता दे की टाटा कर्व (Tata Curvv EV Launched) भारत में लांच होने वाली एकमात्र और पहली Coupe SUV है।

Tata curvv ev launched

हालांकि टाटा मोटर्स ने अपनी नई Coupe SUV के लुक्स को पहले ही रिवील कर दिया था लेकिन इसके बावजूद भी लॉन्च इवेंट में इस गाड़ी को लेकर कई सारी नई चीजों का खुलासा हुआ है। तो चलिए जानते हैं क्या कुछ खास मिलने वाला है टाटा के इस नए कूपे एसयूवी में।

Table of Contents

Tata Curvv EV Launched in India at 17.49 Lakhs.

सबसे पहले हम शुरुआत करते हैं एक्सटीरियर डिजाइन (Tata Curvv EV Launched) से जो कि हमने पहले भी कई बार देखा है लेकिन उसके बावजूद हम इसके एक्सटीरियर के बारे में आज पूरे डिटेल्स में बात करेंगे।

Exterior

सबसे पहले इसके फ्रंट की अगर हम बात करें तो तो यहां आपको कनेक्टेड एलईडी डीआरएल्स का सेटअप मिलेगा जो बिल्कुल नेक्सन जैसे दिखाई पड़ते हैं। इसके अलावा इसमें एलइडी फोग लैंप्स भी ऑफर किए गए हैं।

Tata curvv ev launched

वहीं अगर इसके साइड प्रोफाइल की बात करें तो साइड में आपको 18 इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील्स के साथ पूरा Coupe SUV वाला लुक देखने को मिलेगा जो देखने में काफी खूबसूरत और शानदार लगता है।

Tata curvv ev launched

इसके अलावा इसमें फ्लश डोर हैंडल्स के साथ-साथ 190 mm का डिसेंट ग्राउंड क्लीयरेंस भी देखने को मिलता है। बैक प्रोफाइल की बात करें तो इसका बैक प्रोफाइल काफी कमाल का लुक देता है जो काफी हद तक लैंबॉर्गिनी उरूस के जैसा देखने में लगता है।

Tata curvv ev launchedइसके बैक में  एलइडी कनेक्टेड टेल लैंप्स, powered tail gate, शार्क फिन एंटीना, डिफॉगर, स्पॉयलर, साथ में 500 लीटर का बूट स्पेस, इत्यादि जैसी चीजें देखने को मिल जाएंगी। (Tata Curvv EV Launched)

Interior

Tata curvv ev launched

अब हम बात करेंगे इसके इंटीरियर के बारे में यहां आपको व्हाइट एंड ग्रे का काफी खूबसूरत कांबिनेशन देखने को मिलेगा। इसके अलावा इसमें आपको डुएल टोन फिनिश के साथ लैदर रैप स्टेरिंग जो की एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल के साथ आते हैं।

साथ ही साथ इसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटीलेटेड six-way एडजस्टमेंट फ्रंट सीट्स,  ADAS Level-2, रियर एसी वेंट्स और टाइप सी पोर्ट्स इत्यादि जैसे कई बेहतरीन फीचर्स शामिल है।

Battery Options

(Tata Curvv EV Launched) वहीं अगर इसके बैट्री पैक के बात करें तो इसमें आपको दो तरह के बैटरी पैक ऑप्शन मिल जाएंगे पहला 45 kwh की बैटरी है जो की 502 किलोमीटर की रेंज ऑफर करता है और दूसरा 55 kwh की बैटरी जो कि आपको 585 किलोमीटर की शानदार रेंज ऑफर करता है। वहीं अगर इसकी कीमत की बात करें तो Tata Curvv EV भारत में 17.49 लाख की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है आपको 5 बेहतरीन कलर ऑप्शन मिल जाएंगे।

Image: Instagram 

लेटेस्ट पोस्ट:  बढ़ती उम्र रुक सी जाएगी बस ये तीन चीजे रोज खाएं

इसे भी पढ़ें:  पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक के फाइनल में हुई बाहर

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल