Tata Altroz Racer Launch Date in India: जब भी भारत में गाड़ियों की बात होती है तो Tata Motors का नाम सबकी जुबान पर सबसे पहले आता है। टाटा अपनी बेहतरीन और मजबूत क्वालिटी की कारों के लिए जानी जाती है। भारत में मजबूती के मामले में टाटा की कारों का कोई तोड़ नहीं है। इस पोस्ट में टाटा की लेटेस्ट स्पोर्टी लुक वाली नयी और बेहतरीन Tata Altroz Racer के कुछ अनोखे फीचर्स को जानेंगे। इसके साथ ही यह भी बतायेंगे कि भारत में यह कार कब लांच हो रही है।
Tata Altroz Racer Launch Date in India: जानिये टाटा अल्ट्रोज़ रेसर में क्या-क्या फीचर्स मिलेंगे?
टाटा ने अपनी नई अल्ट्रोज रेसर कार में अब तक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई बदलाव किये हैं। इन सुरक्षा फीचर के कारण ही यह कार 5 स्टार ग्लोबल NCAP की बेहतरीन रेटिंग के साथ भारत की अब तक की सबसे सेफ्टी वाली हैचबैक बन गयी है। आइये इसके कुछ शानदार फीचर्स को जानते हैं :
एक्सटीरियर
अगर इसके फ्रंट प्रोफाइल की बात करें तो सबसे पहले इसमें आपको दो लंबे स्ट्रिप्स देखने को मिलता है जो फ्रंट से बैक तक जाते हैं जो इसे बहुत ही सपोर्टियर लुक देता है। इसके साथ ही इसमें एलईडी हेडलैंप्स और डीआरएलएस देखने को मिल जाते हैं।
वहीं इसके साइड प्रोफाइल की बात करें तो उसमें आपको बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश ऑल ब्लैक 16 इंच के एलॉय व्हील्स मिल जाते हैं।
उसके बैक में आपको शार्क फिन एंटीना, डिफ्यूजर, डिफॉगर, वाइपर, रिवर्स पार्किंग कैमरा और एलईडी टेल लैंप्स भी ऑफर किए जाते हैं। इसके अलावा इसमें 345 लीटर का बड़ा बूट स्पेस भी मिल जाता है।
टाटा अल्ट्रोज़ रेसर में टाटा मोटर्स ने तीन बेहतरीन वेरिएंट R1, R2, and R3 दिए हैं। वहीं इसके कलर ऑप्शन की बात करें तो इस स्पोर्टी लुक वाली कार में कंपनी ने तीन खूबसूरत कलर ऑप्शन दिए हैं। ये तीन कलर Atomic Orange, Avenue White और Pure Grey है। ये तीनों ही कलर्स बहुत प्यारे और खूबसूरत लगते हैं।
इंटीरियर
अब हम बात करेंगे इसके इंटीरियर की तो इसके इंटीरियर में बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश रेड एंड ब्लैक कलर थीम का इस्तेमाल किया गया है जो इसे एक स्पोर्टियर लुक देती है।
इसके साथ-साथ इसमें आपको 10.25 इंच का बड़ा टचस्क्रीन एंटरटेनमेंट, ड्राइवर और को-ड्राइवर लैदरेट वेंटीलेटेड सीट्स, एयर प्यूरीफायर, वॉइस एसिस्ट सनरूफ, वायरलेस चार्जर, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेरियस ड्राईव मोड्स, एसी कंट्रोल्स, इत्यादि जैसे फीचर्स शामिल है।
सेफ्टी फीचर्स
टाटा ने अपनी नई अल्ट्रोज रेसर कार में अब तक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई बदलाव किये हैं। इन सेफ्टी फीचर के कारण ही यह कार 5 स्टार ग्लोबल NCAP की बेहतरीन रेटिंग के साथ भारत की अब तक की सबसे सेफ्टी वाली हैचबैक बन गयी है। टाटा ने अपनी इस नयी अल्ट्रोज़ रेसर में ड्राइवर और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 6 एयरबैग्स दिए है, जो सेफ्टी के स्टैंडर्ड को मैच करते हैं।
दमदार इंजन के साथ बढ़िया ट्रांसमिशन
अगर बात करें टाटा अल्ट्रोज़ रेसर के इंजन की तो इसमें 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है। इतना पावरफुल इंजन 118 PS का पॉवर और 170 Nm का टॉर्क प्रदान करता है जिससे कार की परफॉरमेंस बहुत ही शानदार मिलती है। इसके अलावा इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है जो ड्राइविंग में अच्छा अनुभव देने के लिए पर्याप्त है।
Tata Altroz Racer Launch Date in India: जानिये कब हो रही है लांच और क्या होगी कीमत?
टाटा अल्ट्रोज़ रेसर इसी महीने की 7 जून को पूरे भारत में लांच हो रही है। इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। आप इसकोअपने नजदीकी टाटा के शोरूम से बुक करवा सकते हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत लगभग 9 लाख से 11 लाख तक बताई जा रही है जो इसके प्रीमियम मॉडल के अनुसार थोड़ी बढ़ भी सकती है। सही कीमत के लिए अपने शहर के टाटा शोरूम में विजिट करें।
Image Credit: Tata Motors
इसे भी देखें: भारत की सबसे शानदार ऑफ-रोडर कारें, जो अपने शानदार ऑफ रोडिंग क्षमता के लिए जानी जाती है।
लेटेस्ट पोस्ट: लीची के कुछ अद्भुत फायदे और साइड इफेक्ट्स
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।