Tata Altroz Facelift 2025 Launch Date Confirmed: टाटा मोटर्स अब अपनी प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की लोकप्रिय कार अल्ट्रोज़ का नया फेसलिफ्ट वर्जन बाजार में उतारने जा रही है।
कंपनी ने आधिकारिक रूप से पुष्टि की है कि टाटा अल्ट्रोज़ फेसलिफ्ट 2025 (Tata Altroz Facelift 2025) को 21 मई 2025 को लॉन्च किया जाएगा। इस अपकमिंग मॉडल को लेकर ग्राहकों के बीच काफी उत्साह है, क्योंकि इस बार इसमें कई नए और स्टाइलिश बदलाव किए गए हैं।
Tata Altroz Facelift 2025 Launch Date Confirmed: डिजाइन में होंगे नए बदलाव!
टाटा अल्ट्रोज़ फेसलिफ्ट 2025 में कंपनी ने एक्सटीरियर डिज़ाइन को पूरी तरह से रिफ्रेश किया है। गाड़ी का फ्रंट प्रोफाइल अब पहले से ज्यादा मॉडर्न और एग्रेसिव दिखाई देता है। सबसे बड़ा बदलाव इसका नया ग्रिल डिज़ाइन है, जो स्लीक और फ्यूचरिस्टिक लुक देता है। इसके साथ ही, पतले एलईडी हेडलाइट्स को शामिल किया गया है, जो इसे और भी शार्प और आकर्षक बनाते हैं। फ्रंट लुक को और खास बनाने के लिए टाटा ने इसमें नई एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) भी जोड़ी हैं, जो हेडलैम्प्स के साथ बेहतरीन तरीके से इंटीग्रेट की गई हैं।
2025 Tata Altroz Facelift Spied Again – Reveals New Design Language https://t.co/B77WhdijgT pic.twitter.com/ygdAJX6zKy
— RushLane (@rushlane) March 25, 2025
रियर सेक्शन की बात करें तो वहां भी टेललाइट्स और बंपर डिज़ाइन में बदलाव किया गया है, जिससे इसका बैक प्रोफाइल पहले से कहीं ज्यादा डायनामिक लगता है। इसके अलावा, कंपनी ने नए डिज़ाइन के डायमंड-कट अलॉय वील्स भी दिए हैं, जो इसकी स्पोर्टी अपील को और बढ़ा देते हैं। ये सारे एलिमेंट्स मिलकर अल्ट्रोज़ फेसलिफ्ट (Tata Altroz Facelift 2025) को एक प्रीमियम पहचान देते हैं!
इंटीरियर होगा और भी प्रीमियम-
नई अल्ट्रोज़ फेसलिफ्ट के इंटीरियर (Tata Altroz Facelift 2025) में कई अहम और आकर्षक बदलाव किए गए हैं, जो इसे पहले से कहीं ज्यादा मॉडर्न और प्रीमियम बनाते हैं। सबसे बड़ा बदलाव इसका नया दो-स्पोक स्टीयरिंग वील है, जिसमें इलुमिनेटेड टाटा लोगो दिया गया है—पहले यह तीन-स्पोक डिजाइन में आता था।
Launch Alert
Tata Motors is set to launch
mid-cycle facelift of the Altroz ,
on May 21, 2025.
Expected changes ::
Bi-Led Projectors
Updated front/rear bumper
Reworked Fog lamps
Updated Steering Wheel
10.25 inch infotainment,V seats for top… pic.twitter.com/Z1ez4d326h
— Xroaders (@Xroaders_001) April 27, 2025
इसके अलावा, अब इसमें नया यूज़र इंटरफेस के साथ बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो ड्राइविंग अनुभव को और भी स्मार्ट और इंटरैक्टिव बनाता है। साथ ही नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और रीडिज़ाइन्ड डैशबोर्ड केबिन के लुक को और भी ज्यादा आकर्षक और हाई-टेक बना देते हैं।
अन्य फ़ीचर्स।
2025 की टाटा अल्ट्रोज़ फेसलिफ्ट (Tata Altroz Facelift 2025) अब पहले से कहीं ज्यादा प्रीमियम फीचर्स के साथ आने वाली है। इस बार कार में 360 डिग्री कैमरा और सनरूफ जैसी आधुनिक सुविधाएं शामिल की जाएंगी, जो इसे अपने सेगमेंट में और भी खास बनाएंगी।
इसके अलावा, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम भी दिया जाएगा, जो रात के समय ड्राइविंग के दौरान पीछे से आने वाली तेज़ रोशनी को कम कर विजिबिलिटी को बेहतर बनाता है।
कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम को भी और स्मार्ट बनाया गया है, जिसमें अब वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी दी जाएगी, जिससे स्मार्टफोन को कनेक्ट करना पहले से कहीं आसान हो जाएगा।
इंजन ऑप्शन
अल्ट्रोज़ फेसलिफ्ट 2025 के इंजन विकल्पों में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पहले की तरह ही 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीज़ल इंजन उपलब्ध रहेगा।
2025 Tata Altroz Facelift Spied – Exterior, Interior Changes Leaked https://t.co/dGTWF3fff0 pic.twitter.com/UpiHnXnZDN
— RushLane (@rushlane) March 1, 2025
इसके अलावा, कंपनी ने सीएनजी वर्जन के लिए ड्युअल सिलेंडर टेक्नोलॉजी भी शामिल की है, जिससे न सिर्फ बूट स्पेस बचता है बल्कि फ्यूल इफिशिएंसी भी पहले से बेहतर हो जाती है। यह अपडेट खास तौर पर उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर किया गया है जो कम खर्च में ज्यादा माइलेज चाहते हैं।
Images-Twitter
मई से लागू हो रहे हैं नए नियम, जानें आम आदमी पर कितना पड़ेगा असर!

संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।