Zakir Hussain’s Love Story: मशहूर तबला वादक और म्यूजिक कंपोजर जाकिर हुसैन किसी पहचान के मोहताज नहीं है, 15 दिसंबर की रात को वो इस दुनिया को अलविदा कहकर जा चुके हैं। 73 वर्षीय जाकिर हुसैन का सैन फ्रांसिस्को में इलाज चल रहा था। बता दे उन्होंने मात्र 7 साल की उम्र से ही तबला कलाम में महारत हासिल कर ली थी ।
सभी फैन जाकिर हुसैन के प्रोफेशनल लाइफ के बारे में तो जानते हैं लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर शायद ही कुछ लोगों को पता हो बता दे जाकिर हुसैन की लव स्टोरी किसी बॉलीवुड फिल्म स्टोरी से कम नहीं है। आईए जानते हैं जाकिर हुसैन के फिल्मी लव स्टोरी के बारे में।
Zakir Hussain’s Love Story: जाकिर हुसैन के शादी से अनजान था परिवार!
जाकिर हुसैन और एंटोनिया की पहली मुलाकात 70 के दशक में कैलिफोर्निया के बे एरिया में हुई थी। तब वो दोनों तबला और कथक की ट्रेनिंग ले रहे थे। पहली मुलाकात में ही जाकिर हुसैन एंटोनिया को अपना दिल दे बैठे थे।
A devoted family man. In 1978, Zakir married Kathak dancer Antonia Minnecola. Together, they raised two daughters, Anisa and Isabella Qureshi, passing down a rich cultural heritage. #family #Zakir_Hussain
10/11 pic.twitter.com/G58yL8Bsy6
— Arpana Baishya (@ArpanaSpeaks) December 15, 2024
धीरे-धीरे एंटोनिया और हुसैन की दोस्ती बढ़ी। वही एंटोनिया इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाना चाहती थी । लेकिन इश्क में पड़े जाकिर हुसैन भी बहुत जिद्दी थे जबतक एंटोनिया नहीं मानी थी वो उनके क्लास के बाहर इंतजार करते थे। जिसके बाद एंटोनिया भी जाकिर के रंग में रंग गई।
VIDEO | Tabla maestro Zakir Hussain was laid to rest in San Francisco. Drummer Anandan Sivamani attended the funeral in the US city.
Hussain, one of the world’s most accomplished percussionists, died at a San Francisco hospital on Monday due to complications arising from… pic.twitter.com/N0sB6fW8R0
— Press Trust of India (@PTI_News) December 20, 2024
कुछ वक्त डेटिंग के बाद ही दोनों ने 1979 में शादी कर ली ।अपनी शादी को लेकर ज़ाकिर ने एक इंटरव्यू में बात की थी।और उन्होंने अपने परिवार को बताए बिना शादी की थी। हालांकि बाद में उन्होंने अपने परिवार वालों को इस बारे में जानकारी दे दी थी।
इसके बाद परिवार वालों ने जाकिर हुसैन और एंटोनिया की रीति रिवाज के साथ शादी की। जाकिर ने ये भी बताया था कि वो अपने परिवार में अपने जाति से बाहर शादी करने वाले पहले शख्स थे।
दोनों बेटियां है बेहद टैलेंटेड!
जाकिर हुसैन और एंटोनिया की दो बेटियां भी हैं बड़ी बेटी अनीशा कुरैशी और छोटी इज़ाबेला कुरैशी है।अनीशा ने यूसीएलए से ग्रेजुएशन किया है। और वो अब एक फिल्म मेकर बन चुकी हैं।
उन्होंने मिस्टर वुडकॉक और जस्ट लाइक हेवन जैसी फ़िल्में बनाई है। वही जाकिर हुसैन की दूसरी बेटी इजाबेला कुरैशी नित्य सीख रही हैं।
तबला वादक जाकिर हुसैन कितनी संपत्ति पीछे छोड़ गए।
जाकिर हुसैन के नाम तीन ग्रैमी अवार्ड है और उन्होंने 12 फिल्मों में भी काम किया था।हुसैन को 1988 में पद्मश्री, सन 2002 में पद्म भूषण और साल 2023 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था। जाकिर हुसैन ने अपने परफॉर्मेंस से काफी दौलत कमाई।
Rare footage of the brilliance of Zakir Hussain pic.twitter.com/ABiorydVyb
— Harsh Goenka (@hvgoenka) December 20, 2024
मीडिया रिपोर्ट की माने तो वो करीब 10 लाख की डॉलर यानी कि 9 करोड़ रुपए की नेटवर्थ के मालिक थे। जाकिर हुसैन एक कॉन्सर्ट के लिए 5 से 10 लाख रुपए चार्ज करते थे।
इमेज: Twitter
जयपुर में गैस का टैंकर ब्लास्ट से हुआ भीषण हादसा, पांच लोगों की मौत!!
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।