TheRapidKhabar

Yoddha Movie Box Office Collection Day Two: जानिए योद्धा फिल्म का रिव्यू और कलेक्शन के बारे में।

Yoddha movie box office collection day two

Yoddha Movie Box Office Collection Day Two: आख़िरकार ‘शेरशाह’ के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक और बेहतरीन फ़िल्म आ चुकी हैं जिसका नाम हैं ‘योद्धा’ ये फ़िल्म सिद्धार्थ के करियर की ही नहीं बल्कि ये फ़िल्म बॉलीवुड की वन ऑफ़ द बेस्ट एक्शन थ्रिलर मूवी हैं। तो चलिए जानते हैं इस फ़िल्म की रिव्यू और ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल कर सकती हैं।

Yoddha movie box office collection day two
Yoddha movie box office collection day two

Yoddha Movie Box Office Collection Day Two: जानिए ‘योद्धा’ फिल्म का रिव्यू।

धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन ने वाली एक हाई ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर फ़िल्म हैं ‘योद्धा’ जिसके लीड में हमे सिद्धार्थ मल्होत्रा,के साथ राशि खन्ना , दिशा पठानी और रोहित रॉय देखने को मिलने वाले हैं । सिद्धार्थ और धर्मा ने ‘शेरशाह‘ जैसी ब्लाकबस्टर जैसी फ़िल्म दी थी जिसे की ऑडिएंस कभी भूल नहीं पाएगी।लेकिन अब सिद्धार्थ की फ़िल्म योद्धा देखने के बाद आप इस फ़िल्म को हमेशा याद रखने वाले हैं।

सागर अंबरे पुष्कर ओझा के डायरेक्शन में बन ने वाली ये फ़िल्म एक बेहतरीन फ़िल्म एक्शन मूवी हैं योद्धा जो की 2 घंटे लंबी फ़िल्म है लेकिन ये दो घंटे की लंबी फ़िल्म कब ख़त्म हो जाएगी आपको पता भी नहीं चलेगा।

फिल्म के स्टार्टिंग में जो सीक्वेंस बताए गए हैं वहीं से आप एक्साइटेड हो जाएंगे कि अब आगे क्या होगा। सिद्धार्थ की अब तक की सबसे दमदार एंट्री और उनका एक्शन अलग ही लेवल पर देखने को मिलने वाला है। हम वैसे तो कुछ एक्शन को एक्शन हीरो मानते हैं। लेकिन सिद्धार्थ की इस योद्धा वाले एक्शन को देखने के बाद अब सिद्धार्थ की बॉलीवुड के उन बेहतरीन एक्शन के हीरो में अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं।

Yoddha Movie Box Office Collection Day 2: फिल्म की कहानी प्लेन हाईजैक को लेकर है जिसको कुछ टेररिस्ट प्लेन हाईजैक कर लेते हैं जिसमें फर्स्ट हाईजैक का एक्शन और थ्रिलर दमदार है ही है लेकिन इंटरवल के बाद जो ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलने वाले हैं वो आपके रोंगटे खड़े कर देने वाले है ।

सिद्धार्थ के करियर का सबसे बेहतरीन एक्शन फिल्म में हमें देखने को मिलने वाला है।यह एक लवर बॉय से एक एक्शन बॉय बनने का ट्रांसफॉर्मेशन देखने के लायक है।फ़िल्म में उनकी केमिस्ट्री राशि खन्ना के साथ बेहद ही क्यूट नजर आ रही है। वहीं राशि ने भी फिल्म में अच्छा काम किया है, लेकिन सरप्राइज है।

यहां पर दिशा पठानी जो की फिल्म में एक एयर होस्टेस के कैरेक्टर में नजर आ रही हैं। एयर होस्टेस के कैरेक्टर में दिशा ने शानदार एक्टिंग की है।वही जो बात इस फिल्म के इंटरवल और क्लाईमेक्स में है वह इस फिल्म को इस साल की ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सिनेमा की बेहतरीन फ़िल्म बनाता हैं ।

यू कहे तो धर्मा प्रोडक्शन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने मिलकर बॉलीवुड को एक और ब्लॉकबस्टर दे दी है क्योंकि इस फिल्म में एक्शन ही नहीं बल्कि लव ,रोमांस, ड्रामा और इमोशंस देखने को मिलने वाला है। सबसे बड़ी बात इसमें देशभक्ति का फूल डोज़ मिलने वाला है।

अगर बात की जाए यहां पर बॉक्स ऑफिस की तो लगभग ढाई हजार से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज होने वाली सिद्धार्थ मल्होत्रा की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपने रिलीज से पहले ही एक बड़ी ब्लॉकबस्टर मानी जा रही है क्योंकि इस फिल्म को ऑडियंस की तरफ से पहले दिन ही दमदार रिस्पांस मिलता हुआ नजर आया।

Yoddha Movie Box Office Collection Day Two: योद्धा मूवी ने अपने पहले और दूसरे दिन कितनी कमाई की?

Yoddha movie box office collection day two
Yoddha movie box office collection day two

जैसे कि आप जानते हैं कि बीते शुक्रवार यानी 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा यह एक हिंदी लैंग्वेज की एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसको एडिट किया था सागर अंबरे और पुष्कर ओझा ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है करण जौहर, अपूर्वा मेहता और शशांक खेतान ने इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ राशि खन्ना और दिशा पठानी नजर आई। बात करें अगर इस फिल्म की बजट की तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म की बजट कम से कम 100 करोड़ के बजट में बनी हैं।

वही एक्शन से भरपूर इस फ़िल्म ने ओपनिंग डे यानी योद्धा ने अपने पहले दिन भारत में 4.25 करोड़ की कमाई की वही बात करें। अगर दूसरे दिन की तो आज जिस तरह से ऑक्युपेंसी में हमें बढ़ोतरी देखने को मिली है और आज फिल्म के मेकर्स के तरफ से एक ऑफर भी है।

Buy 1 Get 1 फ्री यानी कि एक टिकट आप ख़रीदेंगे तो दूसरा आपको फ्री में मिलेगा।इस हिसाब से आज भीड़ ज्यादा हो सकती है। भीड़ की हिसाब से अनुमान लगा सकते हैं कि आज यानी दूसरे दिन यह फिल्म 5 करोड़ की कमाई कर सकती हैं ।

इसे भी देखें: Amitabh Bacchan Hospitalised: महानायक अमिताभ बच्चन की बिगड़ी तबीयत दुआओं का सिलसिला जारी।

लेटेस्ट पोस्ट: Youth Mobile Addiction को कम कैसे करें, जानें कुछ आसान उपाय

Image Credit: Imdb