World War 2 Bomb Explodes At Japanese Airport: ईरान द्वारा मिसाइलों से हमला करने के कारण जहां इजराइल और ईरान के बीच भयंकर युद्ध होने की संभावना बनी हुई है। वहीं दूसरी तरफ जापान से एक बड़ी खबर आ रही है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जापान के एक एयरपोर्ट पर एक बम फट गया है। इसके कारण एयरपोर्ट को बंद करना पड़ा। इससे 80 से ज्यादा उड़ानें कैंसिल की गई है।
World War 2 Bomb Explodes At Japanese Airport: अमेरिका द्वारा सेकेंड वर्ल्ड वॉर के समय गिराए बम में हुआ विस्फोट, जापान का एयरपोर्ट बंद
किस एयरपोर्ट पर फटा बम
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जापान के मियाजाकी एयरपोर्ट पर एक बम विस्फोट हुआ जिसके कारण रनवे पर एक गहरा गड्ढा हो गया है। सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक यह बम दूसरे विश्व युद्ध के समय अमेरिका ने जापान पर गिराया था।
500 पाउंड का था बम
जापान के मियाजाकी एयरपोर्ट पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह बम करीब 500 पाउंड वजनी था। सेकंड वर्ल्ड वॉर के समय जब अमेरिका ने जापान पर बमों की बारिश की थी, तब से ही यह जमीन के अंदर मौजूद था। आज अचानक ही इतने सालों के बाद इस बम के विस्फोट से एयरपोर्ट के रनवे पर गहरा गड्ढा बन गया। इस विस्फोट के बाद से एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई।
🌐 Breaking News: Explosion at Miyazaki Airport? ✈️💥
This morning, an explosion was reportedly captured on the information camera at Miyazaki Airport at 7:58 AM, sending plumes of dust into the air.
The airport office has confirmed that a sinkhole was found on the taxiway… pic.twitter.com/LPwA0VKsPp
— Currently JAPAN (@Currently_JAPAN) October 2, 2024
यह भी पढ़ें: ईरान ने इजराइल पर बैलिस्टिक मिसाइलों से किया हमला
जानमाल का खतरा नहीं
एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षा कर्मचारियों ने बताया कि इस बम विस्फोट से किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है। फिलहाल रनवे की मरम्मत के लिए एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। उम्मीद है कि मरम्मत का काम गुरुवार तक पूरा कर लिया जाएगा और रनवे से फ्लाइट का संचालन शुरू हो जायेगा।
पहले भी मिले हैं कई बम
रक्षा मंत्रालय के अनुसार जापान में इससे पहले भी कई बम मिले हैं जो जमीन के नीचे दबे हुए थे। ये सभी बम कभी भी फट सकते थे। इसीलिए जापान सरकार ने गहन छानबीन के बाद अधिकतर बमों को खोजने के बाद उन्हें नष्ट कर दिया गया था।
A regional airport in #Japan was closed after an undetonated bomb likely dropped by the #US in World War II exploded, canceling dozens of flights though causing no injuries.#Forbes
For more details: 🔗 https://t.co/pfwmp0iQfl pic.twitter.com/yUEgBkjUeZ
— Forbes Middle East (@Forbes_MENA_) October 2, 2024
इस बम विस्फोट के बाद से जापान की सुरक्षा एजेंसियां आस पास के क्षेत्रों की जांच कर रही हैं। उन्हें आशंका है कि एक दो बम अभी भी यहां दबे हो सकते हैं।एक रिपोर्ट के मुताबिक जापान में पिछले साल 2023 में ही 2000 से ज्यादा बम खोजे गए और नष्ट किए गए।
लेटेस्ट पोस्ट: नवरात्रि शुरू होने से पहले घर से बाहर कर दे ये कुछ चीजें
यह भी पढ़ें: लग गया है सूर्य ग्रहण, जानें भारत में क्या है प्रभाव ?
Image: Twitter
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।