Wayanad Landslides Latest Updates: केरल के वायनाड में कुदरत ने कहर बरपा दिया है। केरल भारत का एक ऐसा राज्य, जो अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है लेकिन कल रात केरल के वायनाड में अचानक भूस्खलन जैसी तबाही आ गई और देखते ही देखते केरल के खूबसूरत वायनाड में खौफनाक मंजर देखने को मिलने लगा चारों और चीख पुकार और मातम की स्थिति आ गई।
केरल के वायनाड में अचानक हुए लैंड स्लाइड (Wayanad Landslides) के कारण कई लोगों की जिंदगियां चपेट में आ गई हैं तो वहीं कई लोग अभी भी फंसे हुए हैं। आपको बता दे आज सुबह से ही यहां पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है जिसमें शवों को निकालने का सिलसिला लगातार जारी है।
इस भारी तबाही के कारण अब तक कुल 93 लोगों की जानें जा चुके हैं। खबरों के अनुसार माने तो यह आंकड़ा अभी और भी ज्यादा बढ़ सकता है क्योंकि 4 गांव पूरी तरह से मलबे की चपेट में आ चुके हैं।
Just 50 meters away from home 💔
A few neighbors are missing.. 😭 Visuals from Vilangad (Kozhikode District, Kerala).
Fire force and police are unable to reach the location due to heavy rain and landslide. The entire area is isolated.#KeralaRains @AsianetNewsML… pic.twitter.com/roxjsj4tbs
— AB George (@AbGeorge_) July 30, 2024
Wayanad Landslides Latest Updates: प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने केरल के मुख्यमंत्री को दिया मदद का भरोसा।
Wayanad Landslides Latest Updates: वायनाड में त्रासदी की खबर मिलते ही मोदी सरकार भी एक्शन में जुट गई है। प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन से बात की और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया।
At least 24 people have died, and hundreds are feared trapped after three landslides hit the Wayanad district, Kerala, India 🇮🇳
▪︎ 30 July 2024 ▪︎#India #WayanadLandslide #Landslide #landslides #Wayanad pic.twitter.com/o5ElOveios
— DISASTER TRACKER (@DisasterTrackHQ) July 30, 2024
ऐसे में इस भयानक त्रासदी (Wayanad Landslides) से लोगों को बचाने के लिए भारतीय सेना, वायु सेना, इंडियन नेवी के अलावा, NDRF के टीम रेस्क्यू में जुट चुकी है। ऐसे में एक और खबर सामने आ रही है कि कल राहुल गांधी प्रियंका गांधी और वेणुगोपाल वायनाड में आए भयानक त्रासदी का जायजा लेने जाएंगे।
कैसे हुई इतनी बड़ी तबाही?
(Wayanad Landslides) आपको बता दे कल पूरे केरल में लगातार भारी बारिश होती रही जिसके कारण वायनाड में कुदरत का ये खतरनाक कहर आधी रात को टूटा। कल आधी रात होते हैं वायनाड से लैंडस्लाइड की खबर आई और एक ही रात में तीन-तीन जगह पहाड़ों के दरकने की खबर सामने आई जिसमें चार गांव देखते ही देखते इसके मलबे की चपेट में आ गए।
Devastating #landslides in #Wayanad, in #Kerala :
Death toll rises 94, several feared missing
Destroyed hundreds of houses
Rocks, tree branches dot the villages #WayanadLandslide #Landslide #WayanadLandslides #Keralarains #Keralalandslide #WayanadDisaster #WayanadRains pic.twitter.com/5kR0y8ALB6
— Surya Reddy (@jsuryareddy) July 30, 2024
ऐसे में जिन-चार गांव में इस भयानक त्रासदी की खबर सामने आई है वो हैं, मुंडक्की, चूरालमाला, अट्टामाला और नूलपूझा है। इन चार गांव में भयानक बारिश के कारण पानी की आफत के साथ-साथ भूस्खलन का भयानक कहर भी आ गया। बारिश के पानी के साथ-साथ भूस्खलन (Wayanad Landslides)का इतना मलबा आ गया कि कई घरें और पुल इसी मलबे के अंदर बह गए।
Image: Twitter
लेटेस्ट पोस्ट: झारखंड में भयंकर रेल हादसा, 18 डिब्बे पटरी से उतरे, कई घायल
इसे भी पढ़ें: एप्पल इंटेलिजेंस अक्टूबर में होगा लॉन्च
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।