TheRapidKhabar

WAVES Summit 2025 News-मुंबई में आयोजित हो रहा है वेव्स समिट, दी जा रही है मीडिया और फिल्म से जुड़ी जानकारी

Waves summit 2025 news

WAVES Summit 2025 News in Hindi- मुंबई में वेव्स समिट 2025 का शुभारंभ हो चुका है। एंटरटेनमेंट और फिल्म जगत से जुड़ा यह समिट 1मई से 4 मई तक चलने वाला है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने Waves Summit 2025 का उद्घाटन किया। इसमें फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर लोग तो शामिल हुए ही, देश विदेश से भी कई पॉपुलर लोगों ने Waves Summit में भाग लिया।

WAVES Summit 2025 News-मुंबई में आयोजित हो रहा है वेव्स समिट

Waves summit 2025 news

आखिर क्या है वेव्स समिट

Waves Summit भारत में डिजिटल क्रिएटर और एंटरटेनमेंट जगत के लिए पहली बार शुरू होने वाला शिखर सम्मेलन है। 4 दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में डिजिटल मीडिया के साथ साथ एंटरटेनमेंट से जुड़े लोग अपने अनुभव और विचार लोगों के साथ साझा करेंगे।

पीएम मोदी ने किया शुभारंभ

मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में 1 मई से 4 मई तक आयोजित होने वाले Waves Summit 2025 का प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कल 1 मई को शुभारंभ किया। अपने तरह के अनूठे इस सम्मेलन में मीडिया, एंटरटेनमेंट, इवेंट मैनेजमेंट, टेक्नोलॉजी और नए स्टार्टअप के लोग शामिल होंगे।

4 दिनों तक चलने वाले इस समिट में तकरीबन 100 से ज्यादा कम्पनियां शामिल होंगी। इनमें गूगल, अमेजन, मेटा, नेटफ्लिक्स, सोनी, रिलायंस, धर्मा प्रोडक्शन, यशराज फिल्म्स, बालाजी टेलीफिल्म मुख्य हैं।

एंटरटेनमेंट और डिजिटल क्रिएटर्स के लिए जरूरी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ministry of I & B (@mib_india)

मुंबई में आयोजित Waves Summit 2025 एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर के लिए तो जरूरी है ही, यह समिट उन लोगों के लिए भी बहुत फायदेमंद साबित होगा जो मीडिया, फिल्म, डिजिटल क्रिएटर आदि के फील्ड में काम शुरू करने की योजना बना रहे हैं।

इस सम्मेलन में इन सभी क्षेत्रों से जुड़े अनुभवी लोग अपने आइडिया और विचार लोगों के सामने रखेंगे। इससे आने वाली जनरेशन को एंटरटेनमेंट और फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन समझ होगी।

हर दिन अलग विषयों पर होगी चर्चा

भारत में आयोजित हो रहे Waves Summit के पहले दिन पीएम मोदी ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि आज के समय में हर घर में डिजिटल कंटेंट बनाया जा रहा है। लोगों की क्रिएटिविटी देखकर कभी कभी आश्चर्य भी होता है। 1 अरब से ज्यादा की आबादी वाले देश भारत में लोग अपनी क्रिएटिविटी को अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से दिखा रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ministry of I & B (@mib_india)


इसका उन्हें फायदा भी मिल रहा है। वहीं सिनेमा जगत की फिल्में अब इंटरनेशनल लेवल पर भी दिखाई जा रही हैं। अनेक देशों की यात्रा के दौरान मुझसे लोगों ने कई पॉपुलर फिल्मों की चर्चा भी की है। भारतीय सिनेमा लगातार आगे बढ़ रहा है। एंटरटेनमेंट जगत में भी टेक्नोलॉजी का प्रयोग पहले की तुलना में काफी हो रहा है।

Waves Summit 2025 में पॉपुलर फिल्म एक्टर और एक्ट्रेस भी शामिल हुए। इनमें शाहरुख खान, अक्षय कुमार, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, बॉबी देओल, मोहनलाल, थलाइवा रजनीकांत, एस एस राजमौली, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, विक्की कौशल, सैफ अली खान, राजकुमार राव जैसे दिग्गज कलाकार थे। समिट में फिल्म इंडस्ट्री के अलावा कई पॉपुलर इन्फ्लूएंसर भी मौजूद रहे।

Waves Summit 2025 में आज 2 मई को भारत के फ्यूचर स्टूडियो विषय पर चर्चा हुई। आज के कार्यक्रम में आमिर खान, दिनेश विजन, चार्ल्स रोवन, रितेश सिधवानी समेत कई कलाकारों ने अपने विचार पेश किए।

3 मई को भारतीय सिनेमा और संस्कृति के बारे में नीता अंबानी के साथ खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन, करीना कपूर के अलावा साउथ के पॉपुलर एक्टर विजय देवरकोंडा के शामिल होने की संभावना है।

Waves summit 2025 news

4 मई को Waves Summit का समापन होना है, लेकिन सम्मेलन के समाप्त होने से पहले एंटरटेनमेंट और फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज कोरियोग्राफर और प्रोडक्शन मैनेजर VFX के बारे में विस्तार से लोगों को जानकारी देंगे। इस दिन स्पीकर के रूप में वीटा दानी, मोनिश शाह, जतिन सप्रू के साथ कई फेमस लोग अपने विचार और अनुभव लोगों के साथ साझा करेंगे।

पीएम ने की वेव्स अवॉर्ड की घोषणा

कल 1 मई को पीएम नरेंद्र मोदी ने Waves Summit का शुभारंभ करते हुए एक बड़ा अनाउंसमेंट भी किया। पीएम ने बताया कि अभी तो वेव्स की शुरुआत हुई है।


Waves Summit के बाद वेव्स अवॉर्ड भी लॉन्च किए जायेंगे, जो आर्ट, क्रिएटिविटी और डिजिटल कंटेंट के क्षेत्र में दिए जाने वाले सबसे प्रमुख अवॉर्ड में से एक होंगे। पीएम ने सभी कंटेंट क्रिएटरों को अपनी कहानियों, क्रिएटिविटी को बताने के लिए आमंत्रित भी किया।

वेव्स समिट में लोगों ने रामोजी फिल्म सिटी और उनके द्वारा फिल्म निर्माण की पूरी प्रक्रिया को जानने में बहुत दिलचस्पी दिखाई दी। रामोजी फिल्म सिटी के स्टॉल पर आने वाले लोगों को फिल्म निर्माण से संबंधित पूरी जानकारी दी गई।


इमेज सोर्स: Twitter & Instagram

भारत ने पाकिस्तानी उड़ानों के लिए बंद किया अपना एयरोस्पेस