War 2 Movie Teaser Review: तो आखिरकार इंतजार की घड़ियां खत्म हुई और आज इंडियन सिनेमा के सबसे मच अवेटेड फिल्म वॉर 2 का एक्शन पैक्ड टीजर रिलीज कर दिया गया है।
इस टीजर को देखने के बाद एक चीज गारंटी के साथ कहीं जा सकती है कि वॉर 2 इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी ग्रॉसर फिल्म बनेगी। साथ ही साथ बॉलीवुड के सारे रेकॉर्ड्स को भी तोड़ देगी। तो आईए जानते हैं इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी फिल्म वार 2 के टीजर रिव्यू के बारे में।
War 2 Movie Teaser Review: फिल्म वार 2 का टीजर रिव्यू
आज इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म वॉर 2 का टीजर रिलीज़ हो चुका है। फिल्म का टीजर काफी धमाकेदार है रितिक रोशन फिर एक बार डैशिंग कबीर के रोल में नजर आए और इस बार उनके साथ टाइगर श्रॉफ की जगह जूनियर एनटीआर नजर आए है। वॉर 2 के टीजर में दोनों का ही फेस ऑफ सीक्वेंस देख कर फैंस के बीच में हाई लेवल का एक्साइटमेंट बन चुका हैं।
The calm is over…The storm begins! #War2Teaser out now. #War2 only in theatres from 14th August. Releasing in Hindi, Telugu and Tamil.@tarak9999 @advani_kiara #AyanMukerji @yrf #YRFSpyUniverse
Hindi – https://t.co/dYc1Gl6LYM
Telugu – https://t.co/sPqqX7JE4e
Tamil -… pic.twitter.com/392QNQ2MQE— Hrithik Roshan (@iHrithik) May 20, 2025
फिल्म के टीजर में एक से बढ़कर एक एक्शन सीन दिख रहे है। जो की थिएटर में पूरा पैसा वसूल लगेंगे। वही फिल्म का वीएफएक्स काफी शानदार है आपको बता दे कि इस फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया जबकि पहले पार्ट को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था। ये फिल्म इसी साल 14 अगस्त को रिलीज होने वाली है।
And so it begins, @tarak9999. Be prepared, there is no place for mercy. Welcome to Hell.
Love,
Kabir. #War2Teaser out NOW. #War2 only in theatres from 14th August. Releasing in Hindi, Telugu and Tamil. @advani_kiara #AyanMukerji @yrf #YRFSpyUniverseHindi -… pic.twitter.com/K2Tu7lNbik
— Hrithik Roshan (@iHrithik) May 20, 2025
आज 20 मई को जूनियर एनटीआर का जन्मदिन है। इसी खास मौके पर ही वॉर 2 के टीजर को रिलीज किया गया है। फिल्म के टीजर को देखकर लग रहा है कि ये फिल्म पहले दिन ही इंडियन बॉक्स ऑफिस में 100 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग लेगी। यह फिल्म साउथ में भी अच्छा कलेक्शन करेगी क्योकि वॉर 2 को एक साथ हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी बनाया गया है। इसके साथ ही साउथ में रितिक रोशन की भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है।
फिल्म की कहानी
War 2 में ऋतिक रोशन अपने चरित्र कबीर के रूप में वापस आ रहे हैं, जो एक जासूस है। इस बार, उनका सामना जूनियर एनटीआर द्वारा निभाए गए एक शक्तिशाली खलनायक से होगा। टीज़र में दिखाया गया है कि कबीर और जूनियर एनटीआर के बीच एक जबरदस्त टकराव होने वाला है। कबीर एक नए खतरे का सामना करने के लिए तैयार है, जो देश के लिए एक बड़ा खतरा है¹।
एक्शन और थ्रिल
View this post on Instagram
टीज़र में ऋतिक रोशन का एक्शन अवतार दिखाया गया है, जिसमें वह तलवार चलाते हुए और कार चेज़ करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह फिल्म एक्शन और थ्रिल से भरपूर होने की उम्मीद है। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जोड़ी दर्शकों को आकर्षित करने के लिए तैयार है।
कास्ट
फिल्म में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिकाओं में हैं। कियारा आडवाणी का किरदार अभी तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन टीज़र में उनका बिकनी में दिखना फिल्म में एक नए आयाम को जोड़ता है। जॉन अब्राहम भी फिल्म का हिस्सा हैं, जो एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं²।
निर्देशन और प्रोडक्शन
View this post on Instagram
फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं और इसका निर्माण यशराज फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है। अयान मुखर्जी का निर्देशन और यशराज फिल्म्स का निर्माण फिल्म को एक उच्च स्तर पर ले जाने की उम्मीद है। आदित्य चोपड़ा ने फिल्म की कहानी लिखी है, जबकि अब्बास टायरवाला ने संवाद लिखे हैं।
रिलीज़ तिथि
War 2, 14 अगस्त 2025 को रिलीज़ होने वाली है। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है, और टीज़र ने उनकी उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।
इमेज सोर्स: Twitter
अगले महीने जून से शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा, जानें पूरी जानकारी
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।