Volkswagen Golf GTI Launch Date Confirmed- जर्मनी की मशहूर कार निर्माता कंपनी वोक्सवैगन ने भारत में अपनी परफॉर्मेंस हैचबैक Golf GTI को लॉन्च करने की आधिकारिक घोषणा कर दी है। कंपनी इस स्पोर्टी कार को भारतीय सड़कों पर 2025 की दूसरी तिमाही में उतारेगी। भारत में कार प्रेमियों के लिए यह एक खास मौका होगा, क्योंकि पहली बार Golf GTI देश में उपलब्ध कराई जा रही है।
Volkswagen Golf GTI Launch Date Confirmed- भारत में लॉन्च के लिए तैयार है, Volkswagen Golf GTI जाने कब होगी लांच!
Volkswagen Golf GTI को भारत में 2025 की दूसरी तिमाही यानी अप्रैल से जून के बीच लॉन्च किया जाएगा। यह एक पूरी तरह से तैयार की गई यूनिट (CBU) के रूप में विदेश से भारत लाई जाएगी।
¡Potencia, diseño y tecnología! El nuevo #Volkswagen Golf GTI 2025 ya está disponible en México con un motor turboalimentado de 261 HP, capaz de acelerar de 0 a 100 km/h en solo 5.9 segundos.https://t.co/lLPRGsUOsR pic.twitter.com/EIYSRaLyYN
— autosactual (@autosactual) April 14, 2025
लॉन्च के शुरुआती चरण में कंपनी केवल 250 कारों का सीमित स्टॉक बाजार में उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा, कुछ चुनिंदा डीलरशिप्स पर अनौपचारिक बुकिंग की प्रक्रिया भी पहले ही शुरू हो चुकी है।
एक्सटीरियर डिज़ाइन और केबिन
Volkswagen Golf GTI का एक्सटीरियर लुक काफी शानदार है। इसमें हनीकॉम्ब स्टाइल फ्रंट ग्रिल, डुअल एग्जॉस्ट और 18-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स इसको स्पोर्टी पहचान देते हैं।
Introducing the 2025 VW Golf 8.5
• Price R 580 900 – R 688 100
• 1.4 TSi Engine
• 110 KW Tiptronic
Let me know what you think 🙂@VolkswagenSA #vwindaba2025 #volkswageninafrica pic.twitter.com/jydPanAj8N
— MrHowMuch (@RealMrHowMuch) February 5, 2025
इंटीरियर की बात करें तो इसका केबिन प्रीमियम फील देता है, जिसमें कंपनी की सिग्नेचर टार्टन फैब्रिक सीटें, GTI ब्रांडिंग वाला स्टीयरिंग व्हील और एक बड़ा 12.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है। यह सिस्टम ChatGPT जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है, जिससे यूजर एक्सपीरियंस और बेहतर हो जाता है।
इंजन और परफॉर्मेंस
Golf GTI में एक दमदार 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो लगभग 265 हॉर्सपावर की ताकत और 370Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स (DSG) के साथ आएगा, जो फास्ट गियर शिफ्टिंग और स्मूद ड्राइविंग अनुभव सुनिश्चित करता है।
Volkswagen Golf GTI Headlines the April 2025 Issue of evo India: The Legendary Hot Hatchback Is Finally Here!
Get our latest issue: https://t.co/wzW0q2ssLE pic.twitter.com/OOK7qJiOwB
— evoIndia (@evoIndia) April 9, 2025
परफॉर्मेंस के मामले में, यह हैचबैक केवल 5.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है, जो इसे अपनी कैटेगरी में बेहद खास बनाता है।
कीमत और मुकाबला
Volkswagen Golf GTI की संभावित एक्स-शोरूम कीमत ₹45 लाख से ₹52 लाख के बीच रखी जा सकती है। इसकी कीमत थोड़ी प्रीमियम ज़रूर है, लेकिन इसका CBU (Completely Built Unit) स्टेटस और सीमित यूनिट्स वाली उपलब्धता इसे एक्सक्लूसिव बनाती है।भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला Mini Cooper S और Skoda Octavia RS जैसी हाई-परफॉर्मेंस हैचबैक और सेडान कारों से होगा
Images- Twitter
दमदार फीचर्स और स्पोर्टी लुक्स के साथ Volkswagen ने Tiguan R-Line SUV को किया भारत में लॉन्च।
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।