Virat Kohli Retires From Test Cricket- भारत के जाने माने स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। पिछले दिनों रोहित शर्मा के रिटायरमेंट की घोषणा के बाद से यह चर्चा तेज थी कि विराट आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम के साथ रहेंगे। लेकिन एक इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से विराट कोहली ने अपने रिटायरमेंट की सूचना अपने फैंस को दी।
Virat Kohli Retires From Test Cricket-विराट हुए टेस्ट क्रिकेट से रिटायर
बीसीसीआई ने सोचने को बोला था विराट को
प्राप्त जानकारी के मुताबिक BCCI ने भारतीय क्रिकेट टीम के इंग्लैंड दौरे के पहले विराट को संन्यास लेने से रोका भी था। लेकिन विराट अपने फैसले से पीछे नहीं हटे और इंग्लैंड दौरे से पहले ही संन्यास की घोषणा कर दी।
Overall, Virat Kohli finished as fourth-highest run-getter for India in Tests, scoring 9230 runs from 123 Tests at an average of 46.85, hitting 30 hundreds and 31 fifties, bringing the curtains down on a glorious career. 🫡 🙌#TeamIndia | #ViratKohli | @imVkohli pic.twitter.com/vTJiKnBYvG
— BCCI (@BCCI) May 12, 2025
अनुष्का संग निकले छुट्टी मनाने
123 टेस्ट मैच खेल चुके विराट कोहली ने अब तक सिर्फ टेस्ट में ही 9 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। अब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद विराट पत्नी अनुष्का के साथ लंबी छुट्टी पर निकल चुके हैं। इनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही हैं।
View this post on Instagram
खराब फॉर्म से जूझ रहे थे विराट
विराट कोहली लंबे समय से खराब फॉर्म में थे। वनडे इंटरनेशनल और टेस्ट दोनों में उनका फॉर्म लगातार गिर रहा था, जिससे टीम मैनेजमेंट के साथ सेलेक्टर को भी उनको टीम में बनाए रखना मुश्किल हो रहा था। कुछ नए खिलाड़ी उनसे बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में BCCI के ऊपर भी उनको टीम में रखने का दबाव बना हुआ था।
कई रिकॉर्ड को तोड़ा है विराट ने
आक्रामक रवैये के लिए जाने जाने वाले विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट में कई पुराने रिकॉर्ड को तोड़ कर नया इतिहास रचा है। सचिन तेंदुलकर के कई रिकॉर्ड को तोड़ने वाले विराट ने कप्तानी, रन बनाने, प्लेयर ऑफ द सीरीज के कई रिकॉर्ड को अपने नाम किया है।
उन्होंने भारतीय क्रिकेट के सफल कप्तानों में से एक महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत के मैच जीतने के रिकॉर्ड को भी अपने नाम किया है। विराट ने ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के सामने सबसे ज्यादा टेस्ट शतक बनाने के अलावा टेस्ट सीरीज भी जीती है।
Illustrious legacy 🇮🇳
Inspiring intensity 👏
Incredible icon ❤️The Former #TeamIndia Captain gave it all to Test Cricket 🙌
Thank you for the memories in whites, Virat Kohli 🫡#ViratKohli | @imVkohli pic.twitter.com/febCkcFhoC
— BCCI (@BCCI) May 12, 2025
एक कप्तान के तौर पर कोहली ने 8 बार टेस्ट सीरीज जीतने का कारनामा भी किया है, जो किसी भी भारतीय कप्तान का एक रिकॉर्ड है। इसके अलावा आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में भी विराट कोहली ने सबसे बेहतर रेटिंग हासिल की है।
2011 में किया था डेब्यू
View this post on Instagram
विराट कोहली ने अपना टेस्ट डेब्यू वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्ष 2011 में किंग्सटन में किया था। इस मैच की दोनों पारियों में विराट ने 4 और 15 रन बनाए थे। हालांकि इसके बाद विराट ने टेस्ट में अपनी आक्रामक शैली को बरकरार रखते हुए 30 शतक की मदद से नौ हजार से ज्यादा रन बनाए।
10 हजार से मात्र कुछ ही रन दूर रहने वाले कोहली भारत के चौथे खिलाड़ी बन सकते थे, जिन्होंने टेस्ट में 10 हजार से ज्यादा रन बनाए हों, लेकिन अब रिटायरमेंट के बाद विराट के फैंस का यह सपना अधूरा रह गया।
इमेज सोर्स: Twitter
बेहद खतरनाक मिसाइल और डिफेन्स सिस्टम से लैस है भारत
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।