TheRapidKhabar

Virat Kohli Retires From Test Cricket- विराट हुए टेस्ट क्रिकेट से रिटायर, सोशल मीडिया से दी फैंस को सूचना

Virat kohli retires from test cricket

Virat Kohli Retires From Test Cricket- भारत के जाने माने स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। पिछले दिनों रोहित शर्मा के रिटायरमेंट की घोषणा के बाद से यह चर्चा तेज थी कि विराट आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम के साथ रहेंगे। लेकिन एक इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से विराट कोहली ने अपने रिटायरमेंट की सूचना अपने फैंस को दी।

Virat Kohli Retires From Test Cricket-विराट हुए टेस्ट क्रिकेट से रिटायर

Virat kohli retires from test cricket

बीसीसीआई ने सोचने को बोला था विराट को

प्राप्त जानकारी के मुताबिक BCCI ने भारतीय क्रिकेट टीम के इंग्लैंड दौरे के पहले विराट को संन्यास लेने से रोका भी था। लेकिन विराट अपने फैसले से पीछे नहीं हटे और इंग्लैंड दौरे से पहले ही संन्यास की घोषणा कर दी।

अनुष्का संग निकले छुट्टी मनाने

123 टेस्ट मैच खेल चुके विराट कोहली ने अब तक सिर्फ टेस्ट में ही 9 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। अब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद विराट पत्नी अनुष्का के साथ लंबी छुट्टी पर निकल चुके हैं। इनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

खराब फॉर्म से जूझ रहे थे विराट

विराट कोहली लंबे समय से खराब फॉर्म में थे। वनडे इंटरनेशनल और टेस्ट दोनों में उनका फॉर्म लगातार गिर रहा था, जिससे टीम मैनेजमेंट के साथ सेलेक्टर को भी उनको टीम में बनाए रखना मुश्किल हो रहा था। कुछ नए खिलाड़ी उनसे बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में BCCI के ऊपर भी उनको टीम में रखने का दबाव बना हुआ था।

कई रिकॉर्ड को तोड़ा है विराट ने

Virat kohli retires from test cricket

आक्रामक रवैये के लिए जाने जाने वाले विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट में कई पुराने रिकॉर्ड को तोड़ कर नया इतिहास रचा है। सचिन तेंदुलकर के कई रिकॉर्ड को तोड़ने वाले विराट ने कप्तानी, रन बनाने, प्लेयर ऑफ द सीरीज के कई रिकॉर्ड को अपने नाम किया है।

उन्होंने भारतीय क्रिकेट के सफल कप्तानों में से एक महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत के मैच जीतने के रिकॉर्ड को भी अपने नाम किया है। विराट ने ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के सामने सबसे ज्यादा टेस्ट शतक बनाने के अलावा टेस्ट सीरीज भी जीती है।


एक कप्तान के तौर पर कोहली ने 8 बार टेस्ट सीरीज जीतने का कारनामा भी किया है, जो किसी भी भारतीय कप्तान का एक रिकॉर्ड है। इसके अलावा आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में भी विराट कोहली ने सबसे बेहतर रेटिंग हासिल की है।

2011 में किया था डेब्यू

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

विराट कोहली ने अपना टेस्ट डेब्यू वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्ष 2011 में किंग्सटन में किया था। इस मैच की दोनों पारियों में विराट ने 4 और 15 रन बनाए थे। हालांकि इसके बाद विराट ने टेस्ट में अपनी आक्रामक शैली को बरकरार रखते हुए 30 शतक की मदद से नौ हजार से ज्यादा रन बनाए।

10 हजार से मात्र कुछ ही रन दूर रहने वाले कोहली भारत के चौथे खिलाड़ी बन सकते थे, जिन्होंने टेस्ट में 10 हजार से ज्यादा रन बनाए हों, लेकिन अब रिटायरमेंट के बाद विराट के फैंस का यह सपना अधूरा रह गया।


इमेज सोर्स: Twitter

बेहद खतरनाक मिसाइल और डिफेन्स सिस्टम से लैस है भारत