Vikrant Massey Retirement News: अपनी बेहतरीन अभिनय प्रतिभा के जरिए कई फिल्मों और वेब सीरीज में काम करने वाले पॉपुलर एक्टर विक्रांत मैसी ने अपने एक्टिंग कैरियर से संन्यास लेने का फैसला किया है। विक्रांत के इस फैसले से उनके फैंस हैरान हैं।
आपको बता दें कि विक्रांत ने अपनी एक्टिंग के जरिए दर्शकों के दिलों में एक अलग पहचान बनाई हुई है। कई पॉपुलर फिल्मों और वेब सीरीज में उन्होंने बेहतरीन अभिनय किया है, जिसकी वजह से विक्रांत के अभिनय को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया है।
Vikrant Massey Retirement News: विक्रांत मैसी ने बॉलीवुड से लिया संन्यास
क्यों लिया संन्यास का फैसला
विक्रांत मैसी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि
“पिछले कुछ साल मेरे लिए बहुत ही अच्छे रहे हैं। इस दौरान मुझे मेरे काम के बदले दर्शकों का भरपूर प्यार और साथ भी मिला। उसके लिए आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद। लेकिन साल 2025 से मै अपने फिल्मी कैरियर को छोड़ कर एक पिता, एक पति और एक बेटे की जिम्मेदारी निभाने के लिए घर वापस जा रहा हूँ। आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।”
इस पोस्ट से यह स्पष्ट है कि विक्रांत अब अपने परिवार को समय देना चाहते हैं। इसीलिए उन्होंने फिल्मी कैरियर को अलविदा कहा है।
View this post on Instagram
जताया था अपना डर
वैसे तो विक्रांत हमेशा से चुनौतीपूर्ण किरदारों वाली फिल्मों को करना पसंद करते रहे हैं। जिसकी वजह से उन्हें कई बार धमकियां भी मिल चुकी हैं। फिल्म द साबरमती रिपोर्ट के प्रमोशन के दौरान उन्होंने अपने परिवार को मिली धमकी के बारे में भी बताया था।
दर्जनों फिल्मों और सीरीज में किया है काम
बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाने वाले विक्रांत मैसी ने अब तक एक दर्जन से ज्यादा फिल्मों और वेब सीरीज में अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरा है। इनमें लुटेरा, दिल धड़कने दो, छपाक, गिन्नी वेड्स सनी, रामप्रसाद की तेरहवीं, हसीन दिलरुबा, 14 फेरे, फॉरेंसिक, मिर्जापुर, 12th फेल, फिर आई हसीन दिलरुबा, द साबरमती रिपोर्ट के अलावा ब्लैकआउट, लिपस्टिक अंडर माई बुर्का, मुंबईकर, क्रिमिनल जस्टिस, गैसलाइट जैसी फ़िल्मों और वेब सीरीज में काम किया है।
View this post on Instagram
टीवी में भी छाए रहे
फिल्मी जगत में कैरियर की शुरुआत करने से पहले विक्रांत ने कई पॉपुलर टीवी सीरियल में भी काम किया है। इनमें बालिका वधू, कुबूल है, ये है आशिकी, झलक दिखला जा सीजन 4 प्रमुख टीवी शोज हैं।
ऑडी ने लॉन्च किया ऑल न्यू Q7 फेसलिफ्ट, जाने सभी फीचर्स
जीते हैं कई अवॉर्ड
अपनी बेहतरीन एक्टिंग की बदौलत विक्रांत मैसी ने फिल्मफेयर अवॉर्ड, जी सिने अवॉर्ड, ITA अवॉर्ड भी जीते हैं। 12th फेल, दिल धड़कने दो, मिर्जापुर वेब सीरीज के लिए भी इन्हें अवॉर्ड मिला है।
अंतिम 2 फिल्मों की रिलीज होना बाकी
अभी फिलहाल विक्रांत दो फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं। ये दो फिल्में यार जिगरी और आंखों की गुस्ताखियां हैं। इन फिल्मों के बाद विक्रांत फिल्मों में काम करना छोड़ देंगे।
View this post on Instagram
फैंस हो गए दुःखी
विक्रांत मैसी ने जैसे ही अपने रिटायरमेंट की घोषणा की, उसके बाद से ही उनके फैंस निराश हो गए। सभी यह जानना चाहते थे कि आखिर वह जब सफलता की ऊंचाई पर हैं तो उन्हें यह कठिन फैसला लेने की जरूरत क्यों पड़ गई। विक्रांत मैसी के रिटायरमेंट की खबर के बाद से ही फैंस काफी दुःखी और निराश हैं।
इमेज क्रेडिट: इंस्टाग्राम
सर्दियों में खाली समय का करें उपयोग, अपनाएं ये हॉबीज
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।