Upcoming OTT Releases in March 2025- मौजूदा समय में ओटीटी प्लेटफॉर्म मनोरंजन का बेहतर विकल्प बन कर उभरे हैं। आसानी से उपलब्ध होने वाले OTT प्लेटफॉर्म की वजह से लोग अपने समय के अनुसार मूवीज और वेब सीरीज देखने का पूरा आनंद उठाते हैं।
इसीलिए आज के समय में ज्यादा से ज्यादा मूवीज़ और वेब सीरीज को ओटीटी पर रिलीज किया जाने लगा है। हर महीने ही मूवीज और वेब सीरीज को OTT पर रिलीज किया जाता है। आइए जानते हैं कि मार्च के महीने में कौन कौन सी बेहतरीन मूवीज और वेब सीरीज हैं जो ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं।
Upcoming OTT Releases in March 2025- धमाल मचाने को तैयार हैं ओटीटी पर आने वाली फिल्में और सीरीज
नादानियां
Netflix पर 7 मार्च को रिलीज हो रही फिल्म नादानियां सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली और खुशी कपूर की एक रोमांटिक लव स्टोरी है।
View this post on Instagram
रोमांस से भरपूर इस फिल्म से इब्राहिम अली फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म में सुनील शेट्टी और दिया मिर्जा भी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे।
रेखाचित्रम
मर्डर मिस्ट्री देखने वालों के लिए रेखाचित्रम एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। सस्पेंस और क्राइम थ्रिलर से भरपूर यह फिल्म सोनी लिव पर 7 मार्च को रिलीज होगी।
View this post on Instagram
फिल्म की स्टोरी एक पुलिस इंस्पेक्टर के चारों ओर ही घूमती हुई दिखाई देती है जो एक मर्डर केस को सॉल्व करने में उलझ जाता है। पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में आसिफ अली ने बेहतरीन अभिनय किया है।
विथ लव मेघन
हम सभी अपनी रोज की लाइफस्टाइल में बहुत बिजी हैं। ऐसे में हमें अपनी रोज की लाइफस्टाइल को सुंदर बनाए रखने में कई प्रकार की कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ता है।
View this post on Instagram
Upcoming OTT Releases in March 2025- अमेरिकी लाइफस्टाइल पर बेस्ड इस टीवी सीरीज में मेघन मोर्कल अपनी लाइफस्टाइल, ब्यूटी टिप्स के तरीकों को बहुत ही खूबसूरत तरीके से बताने का प्रयास करती हैं। With Love Meghan 4 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जायेगी।
फार्मूला 1
हम सभी ने फार्मूला 1 रेस के बारे में बहुत सुना है। कई लोगों को फार्मूला वन रेस देखने में बहुत मजा आता है। ऐसे में सभी के लिए फार्मूला 1 रेस के पीछे की स्टोरी को दिखाने लिए इस सीरीज को दर्शकों के सामने लाया जा रहा है। अपने सातवें सीजन के साथ रिलीज होने वाली यह सीरीज 7 मार्च को Netflix पर रिलीज होगी।
दुपहिया
फैमिली के साथ देखने वाली मूवीज और सीरीज आजकल कम ही देखने को मिलती हैं। ऐसे में दुपहिया लोगों को काफी पसंद आ सकती है।
View this post on Instagram
धड़कपुर के छोटे से शहर की स्टोरी को कॉमेडी और ड्रामा के माध्यम से दर्शकों के सामने पेश करने की कोशिश की गई है। गजराव राव, भुवन अरोड़ा जैसे कलाकारों वाली दुपहिया अमेजन प्राइम वीडियो पर 7 मार्च को रिलीज की जाएगी।
द वॉकिंग ऑफ ए नेशन
View this post on Instagram
जलियांवाला बाग हत्याकांड भारतीय इतिहास के बेहद दर्दनाक हादसों में से एक है। अंग्रेजों के समय में हुए इस भीषण नरसंहार की कहानी को पेश करने का प्रयास करती हुई इस वेब सीरीज को ओटीटी पर 7 मार्च को रिलीज किया जाएगा।
सोनी लिव पर रिलीज हो रही इस वेब सीरीज में मुख्य भूमिका में तारूक रैना, निकिता दत्ता, अलेक्जेंडर वेस्ट के साथ साहिल मेहता और भवशील साहनी में प्रमुख भूमिका निभाई है। (Upcoming OTT Releases in March 2025)
इमरजेंसी
View this post on Instagram
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अब ओटीटी पर धमाल मचाने को तैयार है। इंदिरा गांधी के समय लगाई गई इमरजेंसी की कहानी को इस फिल्म में दर्शाया गया है। इसे 17 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा।
बी हैप्पी
अभिषेक बच्चन की पिछली कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर उतना कमाल नहीं दिखा पाई। हालांकि उनके काम की तारीफ जरूर हुई लेकिन कमाई ज्यादा नहीं हुई। अब अभिषेक बच्चन बी हैप्पी के साथ ओटीटी पर कमाल करने की तैयारी में हैं।
एक पिता और बेटी की बॉन्डिंग को दिखाने वाली यह फिल्म 14 मार्च को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। फिल्म में नोरा फतेही, नसीर, जॉनी लीवर भी प्रमुख भूमिका में हैं। रेमो डिसूजा ने फिल्म को डायरेक्ट किया है।
कनेडा
View this post on Instagram
पंजाबी सिंगर परमीश वर्मा क्राइम थ्रिलर फिल्म कनेडा से डेब्यू करने जा रहे हैं। रणबीर शौरी, जैस्मीन बाजवा के अलावा जीशान अयूब भी मुख्य भूमिका में हैं। कनाडा की पृष्ठभूमि पर आधारित कनेडा 21 मार्च को जियो Hotstar पर रिलीज होगी।
वेन लाइफ गिव्स यू टेंजरिंस
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए यह कोरियन ड्रामा तैयार है। एक्टर पार्क बो गम और सिंगर आईयू मुख्य भूमिका में हैं। एक्टर और एक्ट्रेस की एक दूसरे के साथ बेहतरीन केमेस्ट्री को दिखाने वाली यह फिल्म 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी।
जिद्दी गर्ल्स
View this post on Instagram
अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली पांच लड़कियों की कहानी लोगों को इंस्पायर करने के लिए मजबूर कर देगी। पांचों लड़कियों के जोश और जूनून की यह सीरीज 27 फरवरी को रिलीज किया जाएगा। दिया दामिनी, शिवांगी व्यास के साथ 5 जिद्दी लड़कियों की कहानी सभी को पसंद आने वाली है।
डेयरडेविल बोर्न अगेन
View this post on Instagram
मार्वल मूवीज का पूरी दुनिया में बोलबाला है। फैंस के बीच मार्वल मूवी का जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है। इसी बीच मार्वल ने एक्शन से भरपूर डेयरडेविल को ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया है।
इस सीरीज का ट्रेलर पहले ही लांच किया जा चुका है। सीरीज में चार्ली और मडार्क की लड़ाई को दिखाया गया है। यह नेटफ्लिक्स पर 4 मार्च को स्ट्रीम की जाएगी।
View this post on Instagram
इसके अलावा मार्च में ही कई बड़े बजट की पॉपुलर फिल्में भी सिनेमाघरों में रिलीज होंगी। इनमें सिकंदर, केसरी वीर, द डिप्लोमेट, मक़ाम जैसी मूवीज शामिल हैं।
इमेज क्रेडिट: Instagram
मार्च 2025 भारतीय स्मार्टफोन बाजार के लिए होने वाला है बेहद खास, लांच होंगे कई स्मार्टफोन्स
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।