TheRapidKhabar

Friday OTT Releases This Week- बेहतरीन ओटीटी रिलीज के साथ बनायें वीकेंड शानदार, देखें पूरी लिस्ट

Friday ott releases this week

Friday OTT Releases This Week- अप्रैल के तीसरे हफ्ते की शुरुआत के साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर क्राइम, सस्पेंस और हॉरर फिल्में रिलीज होने वाली हैं। आजकल हर हफ्ते OTT पर नई नई फिल्में और वेब सीरीज लॉन्च हो रही हैं। ऐसे में बेहद रोमांचक और सस्पेंस से भरी कुछ प्रमुख फिल्मों और वेब सीरीज को देखना बिल्कुल ना भूलें।

इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसी ही बेहतरीन ओटीटी रिलीज के बारे में बता रहे हैं जो सस्पेंस, क्राइम और थ्रिलर से भरपूर हैं और इस हफ्ते आपका खूब मनोरंजन करने वाली हैं। आइए जानते हैं प्रमुख ओटीटी रिलीज के बारे में।

Friday ott releases this week

Friday OTT Releases This Week- जानें कौन सी फिल्में और सीरीज हो रही है इस वीकेंड पर रिलीज !

लॉगआउट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Babil (@babil.i.k)

एक्टिंग से लोगों के बीच पॉपुलर हुए दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान की फिल्म लॉगआउट 18 अप्रैल शुक्रवार को OTT पर रिलीज हो रही है। सस्पेंस  से भरपूर इस फिल्म में एक सोशल मीडिया स्टार की स्टोरी को दिखाया गया है।

फिल्म में सोशल मीडिया स्टार के फोन के हैक होने और उसके बाद उसकी लाइफ में होने वाले उतार चढ़ावों को दिखाने की कोशिश की गई है। सस्पेंस से भरी यह फिल्म Zee5 पर 18 अप्रैल को रिलीज (OTT Releases This Week) हो रही है, जो आपके वीकेंड को मजेदार बना देगी।

मेरे हसबैंड की बीवी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JioHotstar (@jiohotstar)

अर्जुन कपूर, रकुलप्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर जैसे कलाकारों की यह फिल्म थिएटर में तो फरवरी में ही रिलीज हुई थी। लेकिन दर्शकों को खास पसंद नहीं आने के कारण इसे अब ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा है। मेरे हसबैंड की बीवी को 18 अप्रैल से जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकता है। इस वीकेंड पर (OTT Releases This Week) आप इस मूवी का भी मजा ले सकते हैं।

खौफ

 

View this post on Instagram

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्मों या वेब सीरीज के शौकीन हैं तो यह वेब सीरीज आपके लिए बेस्ट है। खौफ दिल्ली के एक गर्ल्स हॉस्टल की हॉरर मिस्ट्री स्टोरी पर बेस्ड वेब सीरीज है।

स्मिता सिंह की इस सीरीज में कई बेहतरीन कलाकार नजर आने वाले हैं। वीकेंड पर हॉरर सीरीज देखने का आनंद लेना है तो खौफ को देखा जा सकता है। अमेजन प्राइम वीडियो पर इसे 18 अप्रैल शुक्रवार से (OTT Releases This Week) देख सकते हैं।

आई होस्टेज

सच्ची घटना पर बनी आई होस्टेज सस्पेंस, क्राइम और थ्रिलर से भरपूर फिल्म है। एम्सटर्डम में एक मासूम को बंधक बनाने के पीछे की कहानी को फिल्म के माध्यम से बताने की कोशिश की गई है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 18 अप्रैल से देख सकते हैं।

डेविड

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Panorama Studios (@panorama_studios)

आज कल साउथ की फिल्में धमाल मचा रही हैं। ऐसे में मलयालम फिल्म डेविड भी आपका खूब मनोरंजन करने के लिए तैयार है। एक्शन से भरपूर डेविड में एक बॉक्सर की लाइफ को दिखाया गया है, जो मजबूरी में एक सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है।

फरवरी में थिएटरों में रिलीज के बाद इस मलयालम फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा है। एक्शन से भरपूर डेविड को आप 18 अप्रैल से Zee5 पर देख सकते हैं। वीकेंड पर एक्शन लवर्स के लिए ये एक बेहतरीन मूवी साबित होगी।

ओक्लाहोमा सिटी बॉम्बिंग

अमेरिका में शहर में हुए बम ब्लास्ट के ऊपर बनी यह डॉक्यूमेंट्री सच्ची घटना पर आधारित है। इस डॉक्यूमेंट्री में साल 1995 में हुई घटना से जुड़ी जांच और अन्य कहानी को दिखाया गया है। इसे आप Netflix पर 18 अप्रैल से (OTT Releases This Week) देख सकते हैं।


इमेज: Instagram

नई स्कोडा कोडियाक 2025 भारत में लॉन्च जानिए कीमत और फीचर्स

 

Upcoming OTT Releases in March 2025- धमाल मचाने को तैयार हैं ओटीटी पर आने वाली फिल्में और सीरीज, जानें पूरी लिस्ट

Ott releases in march 2025 scaled

Upcoming OTT Releases in March 2025- मौजूदा समय में ओटीटी प्लेटफॉर्म मनोरंजन का बेहतर विकल्प बन कर उभरे हैं। आसानी से उपलब्ध होने वाले OTT प्लेटफॉर्म की वजह से लोग अपने समय के अनुसार मूवीज और वेब सीरीज देखने का पूरा आनंद उठाते हैं।

इसीलिए आज के समय में ज्यादा से ज्यादा मूवीज़ और वेब सीरीज को ओटीटी पर रिलीज किया जाने लगा है। हर महीने ही मूवीज और वेब सीरीज को OTT पर रिलीज किया जाता है। आइए जानते हैं कि मार्च के महीने में कौन कौन सी बेहतरीन मूवीज और वेब सीरीज हैं जो ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं।

Upcoming OTT Releases in March 2025- धमाल मचाने को तैयार हैं ओटीटी पर आने वाली फिल्में और सीरीज

Upcoming ott releases in march 2025

नादानियां

Netflix पर 7 मार्च को रिलीज हो रही फिल्म नादानियां सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली और खुशी कपूर की एक रोमांटिक लव स्टोरी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)


रोमांस से भरपूर इस फिल्म से इब्राहिम अली फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म में सुनील शेट्टी और दिया मिर्जा भी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे।

रेखाचित्रम

मर्डर मिस्ट्री देखने वालों के लिए रेखाचित्रम एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। सस्पेंस और क्राइम थ्रिलर से भरपूर यह फिल्म सोनी लिव पर 7 मार्च को रिलीज होगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sony LIV (@sonylivindia)


फिल्म की स्टोरी एक पुलिस इंस्पेक्टर के चारों ओर ही घूमती हुई दिखाई देती है जो एक मर्डर केस को सॉल्व करने में उलझ जाता है। पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में आसिफ अली ने बेहतरीन अभिनय किया है।

विथ लव मेघन

हम सभी अपनी रोज की लाइफस्टाइल में बहुत बिजी हैं। ऐसे में हमें अपनी रोज की लाइफस्टाइल को सुंदर बनाए रखने में कई प्रकार की कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix US (@netflix)


Upcoming OTT Releases in March 2025- अमेरिकी लाइफस्टाइल पर बेस्ड इस टीवी सीरीज में मेघन मोर्कल अपनी लाइफस्टाइल, ब्यूटी टिप्स के तरीकों को बहुत ही खूबसूरत तरीके से बताने का प्रयास करती हैं। With Love Meghan 4 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जायेगी।

फार्मूला 1

Upcoming ott releases in march 2025

हम सभी ने फार्मूला 1 रेस के बारे में बहुत सुना है। कई लोगों को फार्मूला वन रेस देखने में बहुत मजा आता है। ऐसे में सभी के लिए फार्मूला 1 रेस के पीछे की स्टोरी को दिखाने लिए इस सीरीज को दर्शकों के सामने लाया जा रहा है। अपने सातवें सीजन के साथ रिलीज होने वाली यह सीरीज 7 मार्च को Netflix पर रिलीज होगी।

दुपहिया

फैमिली के साथ देखने वाली मूवीज और सीरीज आजकल कम ही देखने को मिलती हैं। ऐसे में दुपहिया लोगों को काफी पसंद आ सकती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)


धड़कपुर के छोटे से शहर की स्टोरी को कॉमेडी और ड्रामा के माध्यम से दर्शकों के सामने पेश करने की कोशिश की गई है। गजराव राव, भुवन अरोड़ा जैसे कलाकारों वाली दुपहिया अमेजन प्राइम वीडियो पर 7 मार्च को रिलीज की जाएगी।

द वॉकिंग ऑफ ए नेशन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sony LIV (@sonylivindia)


जलियांवाला बाग हत्याकांड भारतीय इतिहास के बेहद दर्दनाक हादसों में से एक है। अंग्रेजों के समय में हुए इस भीषण नरसंहार की कहानी को पेश करने का प्रयास करती हुई इस वेब सीरीज को ओटीटी पर 7 मार्च को रिलीज किया जाएगा।

सोनी लिव पर रिलीज हो रही इस वेब सीरीज में मुख्य भूमिका में तारूक रैना, निकिता दत्ता, अलेक्जेंडर वेस्ट के साथ साहिल मेहता और भवशील साहनी में प्रमुख भूमिका निभाई है। (Upcoming OTT Releases in March 2025)

इमरजेंसी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)


कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अब ओटीटी पर धमाल मचाने को तैयार है। इंदिरा गांधी के समय लगाई गई इमरजेंसी की कहानी को इस फिल्म में दर्शाया गया है। इसे 17 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा।

बी हैप्पी

अभिषेक बच्चन की पिछली कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर उतना कमाल नहीं दिखा पाई। हालांकि उनके काम की तारीफ जरूर हुई लेकिन कमाई ज्यादा नहीं हुई। अब अभिषेक बच्चन बी हैप्पी के साथ ओटीटी पर कमाल करने की तैयारी में हैं।

Upcoming ott releases in march 2025

एक पिता और बेटी की बॉन्डिंग को दिखाने वाली यह फिल्म 14 मार्च को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। फिल्म में नोरा फतेही, नसीर, जॉनी लीवर भी प्रमुख भूमिका में हैं। रेमो डिसूजा ने फिल्म को डायरेक्ट किया है।

कनेडा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JioHotstar (@jiohotstar)


पंजाबी सिंगर परमीश वर्मा क्राइम थ्रिलर फिल्म कनेडा से डेब्यू करने जा रहे हैं। रणबीर शौरी, जैस्मीन बाजवा के अलावा जीशान अयूब भी मुख्य भूमिका में हैं। कनाडा की पृष्ठभूमि पर आधारित कनेडा 21 मार्च को जियो Hotstar पर रिलीज होगी।

वेन लाइफ गिव्स यू टेंजरिंस

Upcoming ott releases in march 2025

नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए यह कोरियन ड्रामा तैयार है। एक्टर पार्क बो गम और सिंगर आईयू मुख्य भूमिका में हैं। एक्टर और एक्ट्रेस की एक दूसरे के साथ बेहतरीन केमेस्ट्री को दिखाने वाली यह फिल्म 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी।

जिद्दी गर्ल्स

 

View this post on Instagram

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)


अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली पांच लड़कियों की कहानी लोगों को इंस्पायर करने के लिए मजबूर कर देगी। पांचों लड़कियों के जोश और जूनून की यह सीरीज 27 फरवरी को रिलीज किया जाएगा। दिया दामिनी, शिवांगी व्यास के साथ 5 जिद्दी लड़कियों की कहानी सभी को पसंद आने वाली है।

डेयरडेविल बोर्न अगेन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Matt Murdock (@daredevil)


मार्वल मूवीज का पूरी दुनिया में बोलबाला है। फैंस के बीच मार्वल मूवी का जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है। इसी बीच मार्वल ने एक्शन से भरपूर डेयरडेविल को ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया है।

इस सीरीज का ट्रेलर पहले ही लांच किया जा चुका है। सीरीज में चार्ली और मडार्क की लड़ाई को दिखाया गया है। यह नेटफ्लिक्स पर 4 मार्च को स्ट्रीम की जाएगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)


इसके अलावा मार्च में ही कई बड़े बजट की पॉपुलर फिल्में भी सिनेमाघरों में रिलीज होंगी। इनमें सिकंदर, केसरी वीर, द डिप्लोमेट, मक़ाम जैसी मूवीज शामिल हैं।


इमेज क्रेडिट: Instagram

मार्च 2025 भारतीय स्मार्टफोन बाजार के लिए होने वाला है बेहद खास, लांच होंगे कई स्मार्टफोन्स

 

Upcoming OTT Releases in July 2024: जुलाई 2024 में रिलीज़ होने वाली बेहतरीन सीरीज जिनका दर्शकों को है बेसब्री से इंतजार

Upcoming ott releases in july 2024

Upcoming OTT Releases in July 2024: एक समय ऐसा था जब लोग नई मूवीज का आनंद लेने के लिए थिएटर जाते थे। परन्तु आज के समय में लोगों को ओटीटी प्लेटफॉर्म बहुत पसंद आ रहा है। इसकी मुख्य वजह ये भी है कि आज ओटीटी पर कई बेहतरीन मूवीज और वेब सीरीज को आप घर पर रहते हुए देख सकते हैं। सबसे ख़ास बात तो यह है कि इन वेब सीरीज या मूवीज को आप अपनी सुविधा के हिसाब से किसी भी समय में देख सकते है।

दर्शकों की इसी सुविधा को ध्यान में रख कर आज के फिल्ममेकर किसी भी फिल्म या वेब सीरीज को थिएटर के अलावा ओटीटी (OTT) पर जरूर रिलीज़ करते हैं। इससे उन्हें उस फ़िल्म के लिए काफी ऐसे दर्शक मिल जाते हैं जो व्यस्तता की वजह से थिएटर नहीं जा पाते हैं। ऐसे दर्शक OTT पर इन बेहतरीन वेब सीरीज और मूवीज को घर पर ही देख लेते हैं।

Upcoming ott releases in july 2024

कुछ पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म में नेटफ्लिक्स,अमेज़न प्राइम वीडियो, हॉटस्टार प्रमुख हैं। इस जुलाई भी ऐसी बेहद रोमांचक वेब सीरीज और मूवीज इन OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हो रही हैं। इनमें से कुछ मुख्य हैं जिनको आपको इस जुलाई में अवश्य देखना चाहिए।

Upcoming OTT Releases in July 2024: जुलाई 2024 में रिलीज़ होने वाली बेहतरीन सीरीज और फिल्में

Sprint

स्प्रिंट एक स्पोर्ट्स डॉक्यूमेंट्री की सीरीज़ है। यह बॉक्स टू बॉक्स फ़िल्म्स द्वारा बनाया गया है। इसके निर्माता ने फ़ॉर्मूला 1: ड्राइव टू सर्वाइव जैसी डाक्यूमेंट्री भी बनाई है। ओलंपिक खेलों पर आधारित यह डॉक्यूमेंट्री नेटफ्लिक्स पर 2 जुलाई को रिलीज़ होगी।

Upcoming ott releases in july 2024

Garudan

आर सेंथिलकुमार द्वारा निर्देशित गरुड़न जोकि एक तमिल फिल्म है, 3 जुलाई को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने वाली है। यह एक एक्शन थ्रिलर फ़िल्म है। इस फ़िल्म की कहानी दोस्तों की परीक्षा और ईमानदारी पर केंद्रित है। इसमें सूरी शशिकुमार और उन्नी मुकुंदन मुख्य भूमिका में हैं। कैमियो के रोल में आप रोशिनी हरिप्रियन, रेवती शर्मा, आरवी उदयकुमार को देख सकते हैं। यदि आपको दक्षिण भारतीय फिल्में पसंद हैं तो यह फिल्म आप देख सकते हैं।

Upcoming ott releases in july 2024

Mirzapur 3

मिर्जापुर के दो सीजन की पॉपुलैरिटी को देख कर ही इस तीसरे सीजन को बनाया गया है। भारत में बेहद लोकप्रिय मिर्जापुर के इस तीसरे सीजन में अली फजल, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुगल और पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में हैं। पहले के दो सीजन में दर्शकों ने पंकज त्रिपाठी के कालीन भैया और अली फज़ल के गुड्डू पंडित का किरदार लोगो को काफी पसंद आया था और इसी कारण मिर्ज़ापुर पॉपुलर हुआ था। तीसरा सीजन 5 जुलाई को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ किया जायेगा।

Upcoming ott releases in july 2024

Commander Karan Saxena

डिज़्नी+ होस्टार पर रिलीज़ होने वाली इस एक्शन सीरीज़ में गुरमीत चौधरी, इकबाल खान मुख्य भूमिका में हैं। कमांडर करन सक्सेना हॉटस्टार पर 8 जुलाई को रिलीज़ होगी। इस सीरीज की कहानी एक रॉ एजेंट और उसके जीवन में घटित होने वाली कहानियों के इर्द-गिर्द ही घूमती है। राजेश्वर नायर और कृष्णन अय्यर द्वारा इस सीरीज का निर्माण किया गया है।

Upcoming ott releases in july 2024

Pill

पॉपुलर एक्टर रितेश देशमुख की पहली सीरीज है। सोर्स के मुताबिक 12 जुलाई को जियो सिनेमा पर इसका प्रीमियर होगा। यह सीरीज दवा उद्योग की भ्रष्ट दुनिया के खिलाफ़ लड़ाई को दर्शाती है। रितेश देशमुख की एक्टिंग देखना पसंद है तो पिल को जरूर देखिए।

Upcoming ott releases in july 2024

Showtime

इमरान हाशमी, मौनी रॉय, नसीरुद्दीन शाह सहित अनेक एक्टरों वाली इस वेब सीरीज के अंतिम तीन एपिसोड 12 जुलाई को हॉटस्टार पर रिलीज़ किये जायेंगे। शुरू के कुछ एपिसोड मार्च में रिलीज़ किये गए थे। इस सीरीज को मिहिर देसाई और अर्चित कुमार द्वारा बनाया गया है।

Upcoming ott releases in july 2024

Tribhuvan Mishra: CA Topper

नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली इस सीरीज़ में श्वेता बसु प्रसाद, सुमित गुलाटी, नरेश गोसाईं आदि मुख्य भूमिका में हैं। इसकी कहानी जंगलों के बीच घूमती है। जंगलों में हलवाइयों के एक गिरोह की कॉमेडी इस सीरीज में दिखाई गयी है। नेटफ्लिक्स पर यह सीरीज 18 जुलाई को रिलीज़ होगी।

Upcoming ott releases in july 2024

Maharaja

दक्षिण भारत के मशहूर स्टार विजय सेतुपति की यह फिल्म तमिल भाषा में बनी हुई है। महाराजा फिल्म 19 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी। दक्षिण भारत के दर्शकों को इस फ़िल्म बेसब्री से इंतजार है। यह एक क्राइम ड्रामा फ़िल्म है जिसमें विजय सेतुपति के अलावा अनुराग कश्यप, सचाना नामीदास, ममता मोहनदास, नटराजन सुब्रमण्यम आदि को आप मुख्य भूमिका में देख सकते हैं।

Upcoming ott releases in july 2024

इसके अलावा यदि आप हॉलीवुड की फिल्मों और वेब सीरीज के शौकीन है तो आप Operation Dagon, Despicable Me 4, Sound of Hope, Kill, MaXXXine, Boneyard, Dead Whisper, Escape, The Duke of Marylebone, Twisters, Deadpool & Wolverine जैसी मूवीज को देख कर जुलाई को मज़ेदार बना सकते हैं।


इमेज सोर्स: IMDb

इसे भी पढ़ें:  20 लाख तक के बजट में आने वाली टॉप 5 बेहतरीन कारें

लेटेस्ट पोस्ट:  विश्व कप जीत के बाद विराट, रोहित और जडेजा ने लिया टी-20 से संन्यास