TheRapidKhabar

Upcoming Movies in December 2024: टॉप 5 मूवी जो दिसंबर के महीने में आने वाली हैं।

Upcoming movies in december 2024

Upcoming Movies in December 2024: आज हम बात करेंगे दिसंबर के महीने में आने वाली टॉप 5 मूवी के बारे में जो कि बॉलीवुड और साउथ इंडियन सिनेमा की तरफ से आने वाली है। जिसका फैन को भी बड़ी बेसब्री से इंतजार हैं। इनमें से कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली हैं। तो आईए जानते हैं उन फिल्मों के बारें में।

Upcoming movies in december 2024

Upcoming Movies in December 2024: फिल्में जो दिसंबर के महीने में आने वाली हैं।

1.Pushpa 2 The Rule

ये फिल्म 2024 की सबसे बड़ी और मचअवेड फिल्म है जो कि दिसंबर के महीने में आने वाली है। ये एक पैन इंडिया एक्शन ड्रामा फिल्म हैं इस फिल्म को सुकुमार डायरेक्शन दिए हैं,और इसमें अल्लू अर्जुन अपने आइकॉनिक कैरेक्टर पुष्पराज फिर से निभाते नजर आएंगे और साथ में रश्मिका मंदांना दिखाई देंगे।

इस फिल्म के ट्रेलर ने धमाका कर दिया है। मूवी का प्री रिलीज़ बिजनेस हजार करोड़ से ज्यादा का हो चुका है। जो इसकी पापुलैरिटी का प्रूफ है।

तो अब देखते हैं कि ये फिल्म वर्ल्डवाइड में कितने करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। और क्या ये मूवी बाहुबली 2 का रिकॉर्ड ब्रेक कर पाएगी । ये फिल्म 5 दिसंबर को मल्टीप्ल लैंग्वेजेस में आने वाली है।

2.Agni

ये फिल्म एक अपकमिंग एक्शन ड्रामा फिल्म है।जिसे रईस के डायरेक्टर राहुल ढोलकिया ने डायरेक्शन दिया हैं, जिसमें प्रतीक गांधी , दिव्येंदु, सैयामी खेर और सई तम्हाणकर दिखाई देंगे।

फिल्म का ट्रेलर काफी ज्यादा प्रॉमिसिंग लग रहा है। फिल्म मुंबई में हो रहे हैं। अजीबोगरीब आग के इंसीडेंट पर बेस्ड है। जो मूवी 6 दिसंबर को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

3.Despatch

ये फिल्म एक आने वाली क्राइम,ड्रामा है जिसमें मनोज बाजपेई लीड रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म को कन्नू बहल ने डायरेक्ट किया है जो कि तितली और आगरा जैसे फिल्मों के लिए फेमस हैं।

कहानी एक क्राइम जर्नलिस्ट इर्द गिर्द घूमने वाली है।डिस्पैच प्रीमियर 13 दिसंबर को zee5 पर होगा।

ऑडी ने लॉन्च किया ऑल न्यू Q7 फेसलिफ्ट, जाने सभी फीचर्स

4.Vanvaas

ये एक इमोशनल फैमिली ड्रामा है जिसको गदर सीरीज के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है। इसमें नाना पाटेकर उत्कर्ष शर्मा सिमरत कौर नजर आएंगी।

अनिल शर्मा के मुताबिक ये एक परिवार के लिए बनी पारिवारिक फिल्म हैं । जो मॉडर्न जमाने के लिए पारिवारिक रिश्ते और उनमें आने वाली कंफ्लिक्ट्स की कहानी होगी जो मूवी 20 दिसंबर को थिएटर में रिलीज होगी।

5.Baby John

ये फिल्म हिंदी भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म हैं।जिसका निर्देशन कलीज ने किया हैं। ये फिल्म मुराद खेतानी , प्रिया एटली ज्योति देशपांडे में प्रोड्यूस किया है।

ये मूवी तमिल ब्लॉकबस्टर थेरी के ऑफिशल हिंदी रिमेक हैं।जिसमें लीड रोल में वरुण धवन है और उनके साथ कीर्ति सुरेश है जो इस फिल्म से अपना हिंदी डेब्यू कर रही है।

साथ में वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव भी नजर आएंगे। जैकी श्रॉफ को फिल्म में खतरनाक विलेन के रोल में दिखाई देंगे और वरुण धवन एक पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखाई देंगे। फिल्म क्रिसमस वीकेंड पर 25 दिसंबर को थिएटर में रिलीज होगी।

Image: Twitter

विक्रांत मैसी ने बॉलीवुड से लिया संन्यास